कुकीज हर किसी को बहुत पसंद होती हैं. बच्चे हों या बड़े चाय और कॉफी के साथ और स्नैक्स के तौर पर तरह-तरह की कुकीज खाना पसंद करते हैं. कुकीज की डिमांड सालभर बनी रहती है. इसलिए आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां तरह-तरह की कुकीज बनाकर करोड़ों का बिजनेस कर रही हैं. अगर आप भी कुकीज बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप भी इससे बेहतरीन कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप अपने बजट के हिसाब से कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो घर पर ही कुकीज बनाकर बेच सकते हैं. होममेड कुकीज आज के समय में खूब पसंद की जाती हैं.

अगर आपको कुकीज बनाने का नॉलेज है, तो आप इस बिजनेस को बेहद आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसका प्रशिक्षण ले सकते हैं या इंटरनेट से कुकीज बनाना सीख सकते हैं. यूट्यूब पर आपको इससे जुड़े कई वीडियो मिल जाएंगे. यहां हम आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं. यकीनन ये टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका कुकीज बिजनेस बहुत शानदार तरीके से ग्रो होगा. अपने आइसक्रीम पार्लर को ऐसे बनाएं ग्राहकों की पसंदीदा जगह, फॉलो करें ये टिप्स.

वैरायटी

आज के समय में ग्राहकों को हर चीज में वैरायटी चाहिए, इसलिए बेहतर मुनाफे के लिए आपको कुकीज में ढेर सारी वैरायटी देनी होगी. ग्राहकों को अलग-अलग टेस्ट और फ्लेवर्स वाली कुकीज का ऑप्शन दें. आप कई मोस्ट फेवरेट फ्लेवर्स के अलावा ग्राहकों के सामने अपना कुछ नया टेस्ट रख सकते हैं. कुकीज में आपके पास, चॉकलेट, चोको चिप, बटर, वैनिला, ओट्स, मल्टीग्रेन, ड्राई-फ्रूट्स जैसे कई ऑप्शन हैं.

कुकीज में हेल्दी इनग्रेडिएंट्स जोड़ें

आज के समय में सभी अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग हो गए हैं. हेल्थ और डाइट का लोग बहुत ध्यान रखने लगे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपनी कुकीज को हेल्दी बनाएं. होल व्हीट, शुगर फ्री, मल्टी ग्रेन कुकीज की डिमांड बढ़ रही है. इसलिए अपनी कुकीज में हेल्दी इनग्रेडिएंट्स जोड़ें. मल्टी ग्रेन, नट्स और अन्य हेल्दी इनग्रेडिएंट्स को अपने मेन्यू में शामिल करें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मार्केटिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मार्केटिंग करें. आज के समय में मार्केटिंग के लिए सबसे सही जगह सोशल मीडिया है. अपने द्वारा बनाई गई कुकीज की खूबसूरत तस्वीरें और शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर डालें. ग्राहकों के सवालों का जवाब दें. ई-मेल, मैसेज, कॉल, वाट्सऐप आदि पर भी ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश करें.

लुभावने ऑफर्स

ऑफर्स हमेशा ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स दें, उन्हें फ्री सैंपल दें. ऑफर्स से ग्राहक आपकी ओर खींचे चले आएंगे.