Cent Kalyani Scheme: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए इस बैंक से बिना गारंटी मिलता है 1 करोड़ तक का लोन

Cent Kalyani Scheme: हर शख्स आत्मसम्मान से जिंदगी जीना चाहता है. इसी सम्मान को ऊंचा उठाने के लिए तथा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा नए-नए अवसर दिए जा रहे हैं जिससे वो हर  जिम्मेदारी को पूरा कर सके. ये एक कोशिश है हर उस महिला के लिए जिनके अंदर परिवार संभालने के साथ अपनी प्रतिभा को देश के कोने-कोने में पहुंचाने की इच्छा है. जिससे उन्होंने अपने आप को एक नया अस्तितव दिया है.

ऐसे में आज हम आपको मोदी सरकार की एक और योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसके तहत महिलाएं कम लागत और सरकार की मदद से खुद का कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है. सेंट कल्याणी योजना (Cent Kalyani Scheme) एक ऐसी पहल है, जिसके तहत महिलाएं अपना खुद का व्यापार शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं.

क्या है सेंट कल्याणी योजना?

सेंट कल्याणी योजना महिला उद्यमियों (Cent Kalyani Scheme for Women Entrepreneurs) को सरकार की तरफ से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है. यह योजना महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को कारोबार शुरू करवाने में मदद करना है. क्योंकि कई बार महिलाएं पैसे के अभाव में अपने टैलेंट को लोगों के समक्ष नहीं रख पाती हैं. आजकल ग्रामीण महिलाएं भी खुद का कारोबार शुरू करने की तरफ रुख कर रही हैं.

क्या है इस योजना के फायदे:-

सेंट कल्याणी योजना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की एक विशेष ऋण योजना है. इस योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाया जाता है.  इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग और छोटे व्यापार के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है.

इसमें डॉक्टर्स, ब्यूटी पार्लर्स (Beauty Parlors), गारमेंट मेकिंग (Garment Business) इत्यादि बिजनेस शामिल हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए एक करोड़ तक लोन दिया जाता है.अगर कोई भी महिला खुद का व्यापार शुरू करना चाहती है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लोन मुहैया करवाकर काम शुरू कर सकती है. बता दें कि इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है

महिलाएं Central Bank of India की नज़दीकी शाखा में भी जाकर आवेदन कर सकती हैं. इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं अपना खुद का कारोबार शुरू कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती है.

Share Now

Related Articles

महिलाएं भी बन सकती हैं सफल उद्यमी, लेकिन कैसे, जानिए विस्तार में

कभी नहीं देखा स्कूल का मुंह फिर भी बन गयीं एक सफल एंटरप्रेन्योर। जानिये नवलबेन की सफलता की कहानी

5 Startup Business Ideas, जिनकी शुरूआत Women Entrepreneurs को जरूर करनी चाहिए

Entrepreneur बन महिलाएं खींच रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था का रथ, मील का पत्थर साबित हुई ये सरकारी योजनाएं

इस सरकारी स्कीम से महिला उद्यमिता को मिल रहा प्रोत्साहन, यहां जानिए डिटेल्स

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों को ये 10 बेहतरीन किताबें जरूर पढ़नी चाहिए

Pradhan Mantri MUDRA Yojana: 68 फीसदी लोन अकाउंट महिला उद्यमियों से संबंधित, PMMY के तहत मिलता है 10 लाख तक का कर्ज

भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए साथ आए Flipkart और नीति आयोग

Share Now