आंत्रप्रेन्योरशिप पर किसी एक वर्ग का अधिकार अब नहीं है. युवा आंत्रप्रेन्योर्स में महिला आंत्रप्रेन्योर्स की भी अच्छी खासी भागीदारी है. यह आकड़ा दिनोदिन बढ़ता भी जा रहा है. लेकिन आंत्रप्रेन्योरशिप की शुरूआत में जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया भी मौजूद हो. एक अच्छा बिजनेस आइडिया ही किसी भी आंत्रप्रेन्योर को सफलता दिला सकता है. अगर आप भी सेल्फ एम्पलॉयी बनना चाहती हैं और किसी बेहतरीन बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पांच ऐसे स्मॉल स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज (Small Startup Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरूआत आपको जरूर करनी चाहिए. ये बिजनेस आइडिया आपको सफलता जरूर दिलाएंगे.

1. केक मेकिंग बिजनेस (Cake Making Business Idea)

कभी-कभी आपकी आदत ही आपके लिए बिजनेस का अच्छा अवसर भी बन जाती है. केक मेकिंग बिजनेस आइडिया भी कुछ ऐसा ही है. अगर आप केक, पेस्ट्री या ऐसे ही दूसरे प्रोडक्ट्स बनाना जानते हैं, तो आपका यही पैशन आपके लिए बिजनेस का शानदार विकल्प साबित हो सकता है. केक मेकिंग बिजनेस की शुरूआत आप अपने घर से भी कर सकती हैं. केक, पेस्ट्री और इसी तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स की बाजार में अच्छी खासी डिमांड होती है. आप इस बिजनेस को पांच से दस हजार की इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहती हैं. तो आपको सबसे पहले ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी, जो अच्छे केक बनाना जानता हो. इसके बाद आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं.

2. सोप मेकिंग बिजनेस (Soap Making Business)

बदलते जमाने के बीच उन प्रोडक्ट्स को खास तवज्ज़ो दी जाने लगी है, जिनमें कम कैमिकल का प्रयोग किया हो. घर पर बने प्रोडक्ट्स की आजकल बाजार में काफी डिमांड होने लगी है. घर पर बिना कैमिकल के प्रयोग से बनी साबुन, आपके लिए बिजनेस का बेहतरीन विकल्प हो सकती है. सोप मेकिंग बिजनेस एक ऐसा ही बिजनेस है, जिसकी शुरूआत आप अपने घर से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा पाने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग पर भी अधिक ध्यान देना होगा. स्टार्टअप बिजनेस की लिस्ट में सोप मेकिंग बिजनेस एक अच्छा विकल्प है.

3. सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर (Social Media Influencer)

भारत में युवाओं के एक समय पर एकजुट होने की जगह के बारे में अगर पूछा जाए तो सभी का जवाब होगा सोशल मीडिया. सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहाँ पर करोड़ो की संख्या में हर रोज़ यूजर्स मौजूद रहते हैं. इसलिए यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके लिए किसी भी ब्रांड के प्रोमोशन से लेकर किसी भी जानकारी को कुछ ही सेकंड में लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है. अगर आप में लोगों से बात करने, एक्सप्लोर करने और कैमरा को फेस करने का गुण शुमार है, तो सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर के लिए आप एक सही कैंडीडेट हैं. फैशन आर्टिस्ट, फूड व्लॉगर, फिटनेस, ट्रेवल या फिर किसी दूसरे विषय को चुन कर भी आप सोशल मीडिया इंफ्लूएंज़र के तौर पर एक सफल बिज़नेसवुमनिया के किरदार का शुभारंभ कर सकती हैं. यह ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको सिर्फ एक कैमरा, अच्छा माइक और अपने विषय पर अच्छी पकड़ की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

4. वुडन ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस (Jewelry Making Business)

आभूषण हर महिला की पहली पसंद होते हैं और उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित भी करते हैं. आप वुडन ज्वैलरी मेंकिंग बिजनेस में भी हाथ आजमा सकती हैं. सबसे अच्छी बात यहाँ यह है कि महिलाओं को पसंद आने वाले आभूषणों की अच्छी समझ किसी दूसरी महिला को ही हो सकती है. आप अपनी उसी समझ का फायदा उठा कर इस बिजनेस का शुभारंभ कर सकती हैं. वुडन मेंकिंग बिजनेस में आपको अच्छी आकृतियों की ज्वैलरी का निर्माण करना होगा. घर से शुरू किया जाने वाला यह भी सबसे बेस्ट बिजनेस (Best Home based Business for Women) है, जिन्हें आप शुरू कर सकती हैं. वुडन ज्वैलरी मेकिंग बिजनेस में शुरुआती लागत सिर्फ 5 हजार की है, लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहती हैं तो आपको ज्यादा बजट की आवश्यकता होगी.

5. टीचर बनकर बढ़ा सकती हैं करियर को आगे (Become a Teacher or Tutor)

लॉकडाउन में सभी स्कूलों और कॉलेज बंद होने के कारण, शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है. पहले स्कूल और कॉलेज जाकर ही एजुकेशन प्राप्त की जा सकती थी, लेकिन अब घर पर बैठकर भी पढ़ाई की जा सकती है. आप चाहे तो एक टीचर या ट्यूटर के तौर पर भी अपने करियर की शुरूआत कर सकती हैं और अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरूआत कर सकती हैं. लेकिन यहाँ जरूरी है कि आप सबसे पहले अपना विषय निर्धारित कर लें और विषय की अच्छी समझ भी रखें. इसके बाद आप कोचिंग की शुरूआत कर एक आंत्ररप्रेन्योर की भूमिका भी निभा सकती हैं.

ये पांच बिजनेस हैं, जिनकी शुरूआत कोई भी महिला आंत्रप्रेन्योर कर सकती हैं. इन बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है और ये कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें शुरू करने में ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है. लेकिन सबसे जरूरी ये भी है कि स्टार्टअप बिजनेस के लिए आप किसी अच्छे बिजनेस कोच (Best Business Coach In India) या बिजनेस ट्रेनर से अपना मार्गदर्शन भी लें, ताकि आपको बिजनेस में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और अगर किन्हीं परेशानियों का सामना करना पड़ता भी है तो बिजनेस कोच की मदद से आप उन परेशानियों को अच्छा समाधान दे सकें.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.