आज के टाइम में ज्यादातर लोग नौकरी के बजाए खुद के बिज़नेस (Startup business) की तरफ रूख कर रहे हैं। लेकिन स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोगों को लगता है कि लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ेंगे, मगर ऐसा नहीं है. कम लागत में भी अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बिज़नेस आईडियाज़( Bussiness Ideas ) बताने जा रहे हैं,जिसे आप आसानी से शुरू कर ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

फिटनेस सेंटर:-

जिम आजकल ज्यादातर लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है, क्योंकि जिम(Gym Business) में जाकर व्यायाम करने से हमारा शरीर फिट रहता है. इसलिए कम लागत में फिटनेस सेंटर खोलना एक अच्छा विकल्प है। जिम खोलने के लिए शुरुआत में ज्यादा जरूरी है कि आप एक्सरसाइज करने की बेहतरीन मशीने(Gym Machine)लगाएं. भले ही आपका जिम थोड़ा छोटा क्यों न हो, लेकिन अगर मशीने अच्छी होंगी तो लोग इसमें आना पसंद करेंगे. इसके लिए आपको फिटनेस की जानकारी होनी जरूरी है, तभी आप दूसरों को ट्रेंड कर पाएंगे.

जूस की शॉप :-

ज्यादातर लोग गर्मी हो या सर्दी भूख लगने पर सबसे पहले जूस की शॉप (Jush Corner Business ) पर जाते हैं.क्योंकि कुछ लोगों की आदत होती है लिक्विड डाइट(Liquid Diet)लेने की जो हमारे हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है.ऐसे में आप कम लागत में जूस की शॉप से अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं.ज्यादा कमाई के लिए आप आसपास की लोकेशन पर होम-डिलीवरी भी कर सकते हैं.

ब्यूटी पार्लर:-

लड़का हो या लड़की सजना-संवरना हर किसी को पसंद होता है,क्योंकि लड़कियों के साथ-साथ अब लड़कों ने भी अपने लुक्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. ऐसे में कम लागत में ब्यूटी पार्लर( Beauty Parlour Business) का बिज़नेस शुरू करना आपके लिए आमदनी का बढ़िया माध्यम साबित हो सकता है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स(Beauty Products)और पार्लर से जुड़ी कुछ सुविधाएं उपलब्ध करवाकर आप एक शानदार पार्लर खोल सकते हैं.आजकल किसी के पास इतना टाइम नहीं होता है कि वो घर पर अपना मेकओवर करें.

टिफिन सर्विस: -

ज्यादातर बच्चे जब भी अपने घर को छोड़कर पढ़ाई करने या फिर नौकरी करने दूसरे शहरों में जाते है तो मां के हाथ का खाना मिस करते हैं.इसके अलावा लोग अपने ऑफिस के कामों में इतने ज्यादा व्यस्त होते हैं कि वो बाहर जाकर लंच और ब्रेकफास्ट नहीं कर पाते, ऐसे में वो सिर्फ और  सिर्फ टिफिन सर्विस(Tiffin Service Business )पर ही निर्भर होते हैं.अगर आपको खाना बनाना पसंद हैं तो आप टिफिन सर्विस के जरिए घर बैठे-बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा लोगों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और घर बैठे बिज़नेस के साथ ही आप दूसरों को घर का खाना भी खिलाए पाएंगे.

इवेंट फोटोग्राफर: -

भले ही आज के समय में हर किसी के पास बेहतरीन कैमरे वाले फोन हैं, मगर किसी इवेंट या शादी में एक अच्छे फोटोग्राफर(Event Photographer) की आज भी जरूरत पड़ती है.फोटोग्राफर बनने के लिए बस आपको एक कैमरे की जरूरत होती है. फोटग्राफी करने के लिए आपके अंदर  किसी भी चीज की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने का हुनर आना चाहिए, ताकि लोग आपके काम को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें. फैमिली फंक्शन, शादी, बर्थडे पार्टी, इत्यादि सभी जगह एक अच्छे फोटोग्राफर की डिमांड होती है.