20 लाख रुपए में शुरू करें ये बिजनेस

Business Ideas in Hindi (Under 20 Lakhs)

पिछले कुछ सालों में नए-नए स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं और बड़ी तेजी से Grow भी कर रहे हैं। अब अधिकतर लोग अपने मन में खुद का बिज़नेस करने का सपना संजोते हैं। लेकिन कई बार सही जानकारी ना होने के कारण ऐसे लोग खुद का बिज़नेस शुरू करने का सपना छोड़ देते हैं।

अगर कोई खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है, तो आज उसके पास कई सारे ऑप्शन हैं। आज इन्वेस्टमेंट, गवर्नमेंट स्कीम्स आदि कई सुविधाएँ मौजूद हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं 5 Business Ideas जो आप 20 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं –

पोर्टेबल फर्नीचर

आपने कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें सोफा थोड़ी देर में बेड बन जाता है या डाइनिंग टेबल किसी और फर्नीचर में भी बदल जाती है। इसे पोर्टेबल फर्नीचर कहते हैं। आज कई लोग रेंटेड हाउस में रहते हैं और इन हाउसेस में स्पेस बहुत कम होता है। यही कारण है कि पोर्टेबल फर्नीचर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप पोर्टेबल फर्नीचर का बिज़नेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2000 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत होगी और आप 15 से 20 लाख रुपये के निवेश के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

थीम बेस्ड रेस्टोरेंट

आज कई सारे रेस्टोरेंट ऐसे हैं जो किसी ना किसी थीम पर बेस होते हैं। जैसे विलेज थीम या जंगल थीम वाला रेस्टोरेंट। आज के समय में ऐसे थीम बेस्ड रेस्टोरेंट लोगों में काफी मशहूर हो रहे हैं। अगर आप नया रेस्टोरेंट शुरू करना चाहते हैं या आपके पास पहले से ही कोई रेस्टोरेंट है, तो आप उसे किसी ना किसी थीम में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1500 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत होगी और आप 20 लाख रुपये के निवेश के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

टॉय स्टोर

भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है और भारत की जनसंख्या में अधिकतर लोग युवा और बच्चे हैं। यही कारण है कि 2022 में भारत में खिलौनों का मार्केट साइज 1.5 यूएस बिलियन डॉलर था। आज भारत में कई तरह के यूनिक खिलोने मिलते हैं, ऐसे में आज के समय में भारत में टॉय स्टोर एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है। आप 20 लाख रुपये के निवेश से एक अच्छा टॉय स्टोर शुरू कर सकते हैं।

अगर आप टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अवश्य पढ़ें –

https://news.badabusiness.com/e-commerce/how-to-start-toys-manufacturing-business-in-india-in-5-steps-7270.html

 

आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर

आज के समय में लोगों में आयुर्वेद और योग के प्रति बहुत ही जागरूकता आ गयी है और लोग एलोपैथिक की जगह आयुर्वेदिक इलाज को प्रीफर कर रहे हैं। अगर आप भी कोई अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं। आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर में आयुर्वेदिक तरीकों से इंसान को मेंटली और फिजिकली रिलैक्सेशन प्रोवाइड किया जाता है। 

इसके लिए आपको एक हजार स्क्वायर फीट जगह की ज़रूरत होगी, साथ ही आपको आयुर्वेदिक कंसलटेंट और एक थेरेपिस्ट को हायर करना होगा। आप 15 से 20 लाख रुपये के निवेश के साथ यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

रेकी हीलिंग सेंटर

रेकी एनर्जी हीलिंग का एक जापानी तरीका है, जिसका विकास 1922 में जापान में हुआ था। रेकी में हथेलियों के द्वारा यूनिवर्सल एनर्जी को पेशेंट में ट्रांसफर किया जाता है। आज लोग एलोपैथी के स्थान पर आयुर्वेद की तरह ही रेकी को भी अपना रहे हैं, यही कारण है कि रेकी हीलिंग सेंटर एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस ऑप्शन है। इसके लिए आपको रेकी का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ ही आप हजार स्क्वायर फीट की जगह में 16 से 20 लाख रुपये के निवेश के साथ रेकी हीलिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

अगर आपके पास 15 से 20 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट है और एक अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो ऊपर बताये गए ये बिज़नेस आइडियाज़ आपके बहुत काम आ सकते हैं।

Share Now
Share Now