Rural Business Ideas: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शुरू कर सकती है दूध का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, कमाई भी होगी अच्छी

नई दिल्ली: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. एक दौर था जब महिलाएं केवल टीचर और डॉक्टर जैसे प्रोफेशन  तक ही सीमित थी मगर आज वे  व्यापार की तरफ भी रुख कर रही हैं और खुद का कारोबार (Business Startup) खड़ा कर रही हैं. इसके साथ ही महिलाएं तमाम चुनौतियों का सामना कर अपने सपनों को भी साकार कर रही हैं.

ऐसे में गांव की महिलाएं  अगर खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं, तो दूध का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली है. महिलाएं दूध बेचकर लाखों का मुनाफ़ा कमा सकती हैं. लॉकडाउन के समय जहां दुनियाभर के काम-धंधे ठप हो गए, लोगों की नौकरियां जा रही है ऐसे समय में दूध के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

दूध का बिजनेस:-

शहरी क्षेत्रों में दूध की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस मांग को पूरा करने के लिए अमूल, मदर डेयरी जैसी कंपनियों ने गांव में अपने खरीद केंद्र शुरू कर दिए हैं.अब पशुपालकों को दूध बेचने के लिए कहीं और जानें की जरूरत नहीं होती है. डेयरी कंपनियां उनसे सही दाम पर दूध खरीद लेती हैं, ऐसे में महिलाएं गाय और भैस का दूध बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा रही हैं.

कैसे कर सकते हैं कमाई:-

महिलाएं दो गाय या भैंस को रखकर और उसका दूध बेचकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं. अगर आपके पास गाय खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो सस्ती दरों पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं. अगर एक भैंस या गाय 15 लीटर दूध देती है तो, रोज़ाना 30 लीटर दूध बेचकर महिलाएं घर बैठे - बैठे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं. इस कारोबार को शुरू कर गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं

आपके जानकारी के लिए बता दें कि महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में काफी अच्छा नाम कमा रही हैं, पशुपालन और डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई कार्यक्रम चला रही है.पिछले दिनों अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने गुजरात की 10 महिलाओं की लिस्ट जारी की थी, जो दूध बेचकर लखपति बनी हैं.

- पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं,जिन्होंने 2,21,595 किलोग्राम दूध बेचकर 87.95 लाख रुपए की कमाई की.

- दूसरे नंबर पर मालवी कनूबेन रावताभाई हैं, जिन्‍होंने 250745.4 किलोग्राम दूध के जरिये 73,56,615.03 रुपए की कमाई की.

- तीसरे नंबर पर छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह हैं, जिन्‍होंने 268767 किलोग्राम दूध बेचकर 72,19,405.52 रुपए का मुनाफा कमाया.

- चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं, जिन्होंने 199306 किलोग्राम दूध से 64,46,475.59 रुपए हासिल किए हैं.

- पांचवें नंबर पर रावबड़ी देविकाबेन हैं, जिन्‍होंने 179632 किलोग्राम दूध से 62,20,212.56 रुपए कमाए हैं.

गांव की महिलाएं घर बैठे सरकार की मदद से खुद का बिजनेस शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं, इसके लिए उन्हें कहीं जानें की भी जरुरत नहीं हैं. महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू कर गांव में काफी ज्यादा बदलाव ला सकती है और समाज की सोच को भी बदल सकती है.

Share Now

Related Articles

Business Ideas for Women: ये है महिलाओं के लिए 3 शानदार बिजनेस आइडिया, होगी तगड़ी कमाई !

Franchise Business: फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत काम आएंगे यह तीन टिप्स

Zero Investment Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट में इन बिजनेस से होगी शानदार कमाई

स्टार्टअप के लिए ऐसे बनाएं ट्रेडिशनल बिजनेस प्लान, इन 7 बातों का रखें ख्याल

बेहतर मुनाफे के लिए शुरू करें होम डिलीवरी और होम सर्विस का बिजनेस

बेहतर मुनाफे के लिए इस तरह शुरू करें अपना ब्यूटी सप्लाई स्टोर

Automation Technology: ऑटोमेशन टैक्नालॉजी आपके स्मॉल बिज़नेस के लिए साबित होगी सबसे उपयुक्त, बिज़नेस को मिलेगी रफ्तार

Grow Your Business Online: इन 4 बेहतरीन तरीकों के साथ ऑनलाइन बढ़ाएं अपना बिजनेस

Share Now