देश में कोरोना वायरस की वजह से अभी भी कई जगह लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, महामारी की वजह से हर कोई घर में कैद है. वहीं कई कंपनियां अपने Employees को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं और साथ ही उनकी सैलरी में कटौती भी कर रही हैं. ऐसे में लोगों के लिए अपने घर के खर्च को मैनेज करना मुसीबत बन चुका है और लोग घर बैठे काम की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप नई नौकरी ना मिलने से हार चुके हैं तो आप घर बैठे भी खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही Small Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

बेकरी व्यवसाय:

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके फेल होने के चांस बहुत कम होते हैं, अगर आपको Cake, Cookies, Chocolate बनाना आता है तो आप ये बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल आपको अपने Food Quality पर ध्यान देना होगा, ताकि लोग आपके Products को पसंद करें. इससे आपको घर बैठे-बैठे काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है और अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए Door To Door जाकर प्रचार करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

बेबी सिटिंग व्यवसाय:

आजकल ज्यादातर महिलाएं कामकाजी होती हैं, जिन्हें शादी के बाद अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए नैनी यानी Babysitters की जरुरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपको बच्चों से प्यार है और आप उन्हें संभाल सकती हैं, तो आप बहुत ही कम Investement में बेबी सिटिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं, यह घर बैठे-बैठे महिलाओं और गृहिणियों के लिए रोजगार का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस बिजनेस के दौरान कम से कम 9 घंटें देने पड़ेंगे और बच्चों के खेलने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी, ताकि बच्चा खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके.

योग बिजनेस:

देशभर में योग का तेजी से विस्‍तार हो रहा है. इसलिए योग सीखाने वाले ट्रेनर्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा Corporate Culture में कंपनियां अपने कर्मचारियों को योग सिखाने के लिए ट्रेनर बुलाती हैं, ताकि उनके कर्मचारी हेल्दी रहे. आजकल सभी लोग अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक हैं, इसलिए ज्यादातर लोग अपने आस-पड़ोस में ही Yoga Classes ढूढ़ते हैं, ताकि समय की बचत के साथ ही वो खुद को फिट भी रख सके. अगर आपके पास योग की जानकारियां हैं तो आप बड़े ही आसान तरीके से इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा है कि आप खुद और दूसरों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं, जिससे काम के प्रति झुकाव ज्यादा बढ़ता है.

आर्टिफीसियल गहने:

अगर आपको Artificial Jewellery बनाना पसंद है तो, आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि आज के टाइम में आर्टिफीसियल गहने लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसे महिलाएं Traditional से लेकर Western Dress पर कैरी कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इसके ट्रेंड में काफी जल्दी-जल्दी बदलाव होते रहते हैं, इसलिए हाथ से बनी Artificial Jewellery को Attractive बनाने की कोशिश करें, ताकि जो देखें बस देखते ही रह जाएं.

इस तरह के बिजनेस को बताने के पीछे हमारा केवल यही मकसद है कि आप घर बैठे हुए भी लाखों की कमाई कर सकते हैं और आपको किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है.