Diwali Business Ideas : दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे है, लेकिन लोग लगभग एक महीने पहले से दिवाली (Diwali Festival) की तैयारियों में जुटे हुए है. बाजारों में दिवाली की चमक देखने को मिल रही हैं. लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के सामान  खरीदने में लगे हैं, जैसे मोमबत्ती, लाइट्स और दिए इत्यादि. दिवाली का त्योहार जन-जन के मन में हर्ष-उल्लास पैदा करने वाला पर्व है, इसलिए पूरे देशभर में इस त्योहार को बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है.

वहीं दूसरी तरफ दिवाली के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की फिराक में लगे हुए होते हैं. लेकिन कई बार अच्छा बिजनेस आईडिया नहीं होने की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत हैं.

सजावटी लाइट्स का बिजनेस:-

एलईडी लाइट्स, झूमर जैसी चीजो से त्‍योहारों में लोगों के घर रोशन होते हैं, आजकल लोग अपने कमरे में भी लाइट्स (Festival Lights) लगाकर रखते हैं, ताकि घरों में हमेशा रोशनी बनी रहे. ऐसे में अगर आप खुद का स्टार्टअप शुरू करने के बारे में मन बना रहे है तो,लाइट का कारोबार शुरू कर सकते है. क्योंकि यह लाइट्स त्‍योहारों के साथ ही शादी और पार्टी जैसे समारोह में भी काम आते है. इनकी खरीदारी बढ़ती जा रही हैं और इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.

कैंडल का बिजनेस:-

कैंडल्स यानी मोमबत्ती (Candles) को अब हर त्योहारी सीजन (Festive Season) और शादी समारोह में इस्तेमाल किया जाता है. जन्मदिन के मौके पर भी कैंडल्स का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है तो, कैंडल्स का बिजनेस (Candle Business) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते है.

कैंडल्स की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, कैंडल्स कई प्रकार की होती है. जैसे, Votive Candles,Taper Candles,Decorative Candles इत्यादि

रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है. जरूरी है कि बिजनेस शुरू करने से पहले यह तय कर ले कि किस तरह की कैंडल्स बनाने का बिजनेस आपको शुरू करना है.

दिवाली के मौके पर इन बिजनेस को शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, खास बात यह है कि इसकी डिमांड दिवाली के बाद भी मार्केट में  बनी रहती है.