देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था काफी सुस्त हो गई है. लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरियां खतरे में हैं, महामारी की वजह से  लोगों को पैसों की किल्लत होने लगी है. ऐसे समय में अगर आप कम लागत में अधिक मुनाफे वाला Business Ideas की खोज़ रहें है तो हम आपको आज कुछ ऐसे ही Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

फेस मास्क बनाएं:-

कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय सबसे ज्यादा फेस मास्क(Face Mask)का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस महामारी में लोगों के रहने से लेकर काम करने का तरीका पूरी तरह बदल गया है. ऐसे में अगर आप अपना स्टार्टअप लाना चाहते हैं तो फेस मास्क बनाने का विकल्प आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, आप कम पूंजी में भी इस बिज़नेस को बड़े ही आसान तरीके से शुरू कर सकते हैं.

सैनिटाइजर का बिज़नेस:-

कोरोना महामारी की वजह से लोग सहम से गए हैं, लेकिन साथ ही लोग जागरूक भी हो गए हैं. लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क और सैनिटाइजर लेकर निकल रहे हैं. ऐसे में सैनिटाइजर बनाने का बिज़नेस बड़े पैमाने पर खड़ा कर अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता हैं. क्योंकि सैनिटाइजर की अब हर जगह जरूरत महसूस की जा रही है. लोग घरों के अलावा अपनी निजी गाड़ियों के अलावा टैक्सी, बस, ट्रेन जैसे वाहन भी रोज सैनिटाइज किए जा रहे हैं. इसलिए  सैनिटाइजर का बिज़नेस कोरोना काल में अच्छा साबित हो सकता है.

हैंडबैग का बिज़नेस:-

हैंडबैग(Hand Bag)का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता,  केवल ट्रेंड में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे में अगर आपकी दिलचस्पी हैंडबैग बनाने में है तो, आप घर बैठे ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. आप अलग-अलग डिजाइन के साथ नए प्रयोग भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप कुछ ऐसे हैंडबैग भी बना सकते हैं जिसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा हो जिससे लोग आपके बैग को ज्यादा पसंद करें।

राइटिंग बिज़नेस:-

अगर आपको लिखने का शौक है और उसे अपना बिज़नेस बनाना चाहते है तो आप अपनी खुद Website शुरू कर सकते हैं, हालांकि, इसके लिए जिस विषय पर आप लिखना चाहते हैं आपको उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. जैसे न्यूज़, कहानी,शायरी,कहावत इत्यादि लिखकर अपनी वेबसाइट के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि कहानियां, शायरी और  ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ रही है. इसके तहत आप विज्ञापन के जरिए एक मोटी कमाई कर सकते हैं.

कोरोना काल में आप घर बैठे बैठे इन बिज़नेस को शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके आपको ज्यादा इधर - उधर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बस जरूरत है तो सकारात्मक शुरुआत की.