हर किसी को अपने जीवन में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत पड़ती है जो उसे सही राह दिखाए। ऐसे में सही मेंटर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। सही मार्गदर्शन किसी भी लक्ष्य को पाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। व्यापार की दुनिया हो या फिर दूसरा कोई क्षेत्र, एक मेंटर के मार्गदर्शन से ही सफलता के शिखर पर पहुंचना संभव हो पाता है। मेंटर की भूमिका निश्चित तौर पर एक इंटरप्रेन्योर  का मार्गदर्शन करने की और उसके बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद करने की होती है। लेकिन अगर आपके और आपके मेंटर के बीच तालमेल सही नहीं है तो मदद का यह स्रोत आपके लिए चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा । रिसर्च भी यह कहती है कि अमेरिका में 43 प्रतिशत से भी ज़्यादा स्टार्टअप्स ऐसे हैं जो किसी कंसल्टेंट के बजाय एक अच्छे मेंटर को चुनना ज़्यादा  पसंद करते हैं। आपके पास एक ऐसा मेंटर होना चाहिए जो आपके स्टॉर्टअप को सफलता दिलाने में ना  सिर्फ आपकी मदद करे बल्कि आपको गलत निर्णय लेने से भी बचाए। इसके साथ ही वो आपके भीतर छुपी प्रतिभा और स्किल्स को पहचान कर उन्हें निखारने का भी काम करे। इसलिए जब बिज़नेस  के लिए अपना मेंटर चुनें, उसे कुछ कसौटियों पर परख ज़रूर  लें ताकि भविष्य में आपसी तकरार का खामियाजा आपके बिज़नेस  को ना  भुगतना पड़े और आप अकेले न पड़ जाएं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे एक सही मेंटर आपके बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाता है।

1. आपकी कमियों को दूर करने में करता है मदद

एक मेंटर आपकी कमियों को ना  केवल उजागर करता है बल्कि उसे दूर करने में भी आपकी बड़ी मदद करता है। एक इंटरप्रेन्योर के रूप में स्टार्टअप शुरू करने में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है। हम कई बार एक  जैसे  गलतियों को दोहरा देते हैं। समझ नहीं आता कि आगे क्या करें, क्या नहीं।  ऐसे में  मेंटर  आपको अपनी गलतियों को दूर करने की दिशा में काम करने में मदद करता है। कभी-कभी सबसे बड़ी खामियां वह  होती हैं जिनका हम पता नहीं लगा पाते हैं। इसके लिए एक संरक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह आपको एक सही दिशा दे सकता है और उन कमियों की पहचान करने में मदद कर सकता है जिनसे आप अनजान होते हैं । एक मेंटर को समय के साथ आपकी ताकत और कमज़ोरियों का पता चलता है | आपका मेंटर (Leadership Consultant) आपको खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनाने  में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

2. प्रोफेशनल जीवन को बनाता है सरल

एक मेंटर के होने से आप अपनी प्रोफेशनल लाईफ को बेहतर बना पाते हैं। एक मेंटर पेशेवर मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता है जो आपके करियर को सुविधाजनक बनाने में आपकी मदद कर सकता है। वह आपकी सोच को विकसित करने में मदद करता है, आपको अलग-अलग रास्ते दिखाता है, आपको सलाह देता है और आपको हर परिस्थिति  को अलग तरीके से संभालने की तकनीक सिखाता है जिसकी मदद से आप बिज़नेस में सही डिसिश़न ले पाते हैं और सही लोगों से तालमेल स्थापित कर पाते  हैं। एक मेंटर आपके सपनें, जुनून, ताकत और स्किल के हिसाब से आपकी मदद करते हैं वो आपको अधिक आत्मविश्वासी बनाता है और आपको कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है । इनके  ज़रिये  आपको अपने  बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

3. मुश्किल फैसले लेने में करता है मदद

बिज़नेस की दुनिया में कई बार ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जब आपको किसी की सलाह की ज़रूरत  पड़ती है। कई बार कठिन निर्णय अकेले लेना आसान नहीं होता क्योंकि इसका असर आपके पूरे जीवन पर पड़ता है। ऐसे में सही मेंटर आपकी बड़ी मदद करता है क्योंकि एक मेंटर (Business Coach) का नजरिया अलग होता है और वह किसी भी स्थिति में हिस्सेदारी लिए बिना आपको सलाह देने में सक्षम होता है। अक्सर आप बहुत सी बातों पर दूसरों से चर्चा नहीं कर पाते हैं। लेकिन एक मेंटर आपको बढ़िया रायऔर आवश्यक ज्ञान प्रदान करता हैऔर अनेक विकल्पों में से सही विकल्प चुनने में  आपकी सहायता करता  है।

एक मेंटर आपकी ताकत और कौशल को निखारता है और आपको आगे की कठिन चुनौतियों के लिए तैयार करता है। इसके अलावा, एक मेंटर आपके सामान्य कौशल को एक मज़बूत  कौशल के रूप में विकसित करने में भी मदद करता  है। आप इन बातों का ध्यान रख अपने बिज़नेस के लिए सही मेंटर का चुनाव कर सकते हैं और अपने  बिज़नेस को नई बुलंदियों तक ले जा सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Courseका चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुणा बढ़ा सकते हैं ।