क्या आप क्रिएटिव हैं? क्या आपके पास कोई आर्ट स्किल है? क्या आपको क्राफ्टिंग करना पसंद है? अगर हां! तो बस फिर देर किस बात की है. आप अपनी इस आर्ट स्किल से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. आर्ट का संसार बहुत बड़ा है और हर जगह इसकी कीमत है. आप अपनी आर्ट स्किल्स से कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस प्रकार के बिजनेस के लिए आपको बहुत अधिक निवेश या महंगी मशीनों की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी, और सबसे खास बात यह है कि ये सभी बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं.

क्राफ्ट बिजनेस कोई भी शुरू कर सकता है. आर्ट स्किल्स छात्रों, महिलाओं, गृहिणियों सभी को रोजगार के अवसर देती हैं. यहां हम आपको ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. ये सभी बिजनेस प्रॉफिटेबल हैं. Beauty Business: ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े ये बिजनेस आपको बना देंगे मालामाल.

कैंडल मेकिंग

आप डिजाइनर कैंडल्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बेहद आसान है और इसमें मुनाफा भी खूब है. आज कल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर कैंडल्स बिकती हैं. लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन भी इनकी खूब डिमांड है. ये डिजाइनर कैंडल्स काफी उच्च दामों में बिकती हैं. इनमें प्रॉफिट मार्जिन बहुत बड़ा है.

सोप मेकर

आज कल विभिन्न तरह के साबुन मार्केट में आने लगे हैं. इन साबुनों के दाम नॉर्मल साबुनों से काफी अधिक होते हैं. आप सोप मेकर के तौर पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप अलग-अलग तरह के साबुन बनाकर इन्हें स्टोर पर या ऑनलाइन बेच सकते हैं. विभिन्न एशेंशियल ऑयल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर आप बेहतरीन क्वालिटी के साबुन बना सकते हैं.

कॉस्टयूम डिजाइन

आप कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कॉस्टयूम डिजाइनर की डिमांड सभी जगह है. फैशन के इस दौर में सभी डिजाइनर कॉस्टयूम पहनना पसंद करते हैं. इसलिए इस बिजनेस में अच्छी कमाई है.

वुड क्राफ्ट्स

अगर आप लकड़ी से कलाकारी कर सकते हैं तो आप वुड क्राफ्ट्स बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आज कल हम लकड़ियों से बने हुए खिलौने, बास्केट, बॉक्स, ज्वेलरी, पेन, घड़ी, बर्तन, मूर्तियां जैसी कई चीजें देखते हैं. वुड क्राफ्ट्स की ये चीजें सभी को बेहद आकर्षित करती हैं.

हैंडबैग

अपनी क्राफ्ट स्किल्स से आप कई तरह के हैंडबैग बना सकते हैं. आप कपड़े, जूट, डेनिम कुछ भी इस्तेमाल कर आकर्षक हैंडबैग बनाकर इन्हें अच्छे दामों में बेच सकते हैं. इन हैंडबैग्स की डिमांड सभी जगह है.