न्यू ईयर 2021 बस कुछ ही दिनों में शुरू हो रहा है. नए साल की शुरुआत लोग केक और पेस्ट्री की मिठास के साथ करते हैं. अगर आप बेकरी बिजनेस में हैं तो फिर यह समय आपके लिए बेहद खास है. न्यू ईयर के मौके पर केक, पेस्ट्री सहित अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी आती है. इस समय आपको अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार नए साल का जश्न पहले की तरह बड़ा नहीं होगा. कई राज्यों में सार्वजनिक जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन हर कोई अपने घर में नए साल के स्वागत की तैयारियों में है. ऐसे में अधिकांश लोग ऑनलाइन केक ऑर्डर कर घर पर ही अपने परिवार के साथ जश्न मनाएंगे. Marketing Ideas: नए साल में मार्केटिंग के इन टिप्स के साथ बढाएं अपनी सेल.

न्यू ईयर के खास मौके पर मार्केटिंग के इन टिप्स के जरिए आप अपने बेकरी बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ चुने हुए इफेक्टिव मार्केटिंग टिप्स लेकर आए हैं.

सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट करें:

इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से अपने ब्रांड का प्रमोशन करें. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने बेकरी प्रोडक्ट्स की डिलीशियस तस्वीरें पोस्ट करें, शॉर्ट वीडियो बनाएं. सोशल मीडिया पर ग्राहकों को प्राइस, ऑफर्स, नए प्रोडक्ट्स आदि की जानकारी दें.

अच्छी तस्वीरें जो दिल को भाएं:

केक, पेस्ट्री सहित अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स की तस्वीर खींचे. इन तस्वीरों के साथ उस प्रोडक्ट्स की खासियत, उससे जुड़ी कोई स्टोरी, मजाकिया बात, अपना अनुभव आदि इंटरनेट यूजर्स के साथ शेयर करें. तस्वीरों के साथ स्पेशल नोट के जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश करें.

ग्राहकों के पॉजिटिव रिव्यू शेयर करें:

अपने ग्राहकों के पॉजिटिव रिव्यू अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर शेयर करें. यह अन्य ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाएगा, और उन्हें आपके प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

ग्राहकों से जुड़ें:

अपने ग्राहकों से सोशल मीडिया, ई-मेल, कॉल आदि पर जुड़ना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. सोशल मीडिया पर सवाल पूछने वाले ग्राहकों को तुरंत जवाब दें. ई-मेल, मैसेज, कॉल, वाट्सऐप पर भी ग्राहकों की समस्या का समाधान करें.

लुभावने ऑफर्स:

ग्राहकों को खास महसूस कराएं. उन्हें न्यू ईयर पर खास ऑफर्स दें. जैसे एक केक पर दो पेस्ट्री फ्री, पेस्ट्री पर कैंडी फ्री, 1000 की खरीददारी पर 10 फीसदी ऑफ. ऐसे ऑफर्स से ग्राहक आपकी ओर खींचे चले आएंगे.

यदि आप भी जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं, अपनी पहचान खुद बनाना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट  https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।