Creative Business Ideas: अगर आप भी हैं क्रिएटिव, तो कम बजट में आसानी से शुरू कर सकते हैं ये 4 बिजनेस
दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण हर बिजनेस प्रभावित हुआ है. महामारी के कारण कितने ही लोगों की नौकरी चली गई. हालांकि अनलॉक के साथ अब बाजार खुल गया है. कई बदलावों के साथ बिजनेस फिर से शुरू हो गए हैं. इस समय अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ नए बिजनेस आइडिया. इनके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यहां हम आपके लिए 4 क्रिएटिव बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आपके लिए ये बिजनेस आइडिया बेस्ट रहेंगे. आप अपने बजट के हिसाब से इन बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं.
इंटीरियर डेकोरेटर:
इंटीरियर डेकोरेटर वर्तमान समय में बहुत लोकप्रिय है. शहरों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. आज कल घर, ऑफिस आदि की सजावट के लिए लोग इंटीरियर डेकोरेटर से मदद लेते हैं. आप इंटीरियर डेकोरेटर का कोई कोर्स कर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की डिमांड काफी है और इसमें मुनाफा भी खूब है. आप अपनी क्रिएटिविटी और अच्छे मैनेजमेंट के साथ इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
ज्वेलरी मेकिंग:
क्रिएटिव लोगों के लिए एक और अच्छा बिजनेस है ज्वेलरी मेकिंग या ज्वेलरी डिजाइन करना. आज के समय में डिजाइनर और हैंडमेड ज्वेलरी ट्रेंड में है. ज्वेलरी डिजाइन करना आप इंटरनेट द्वारा आसानी से सीख सकते हैं. एक बार डिजाइनिंग सीख जाने के बाद आप आसानी से अलग-अलग तरह की ज्वेलरी बना सकते हैं. इसके लिए आपको कई तरह के सामान की जरूरत होगी, जिसे होलसेल से खरीदना फायदेमंद रहेगा. अपनी ज्वेलरी को आप लोकल कॉस्मेटिक शॉप, लोकल मार्केट में बेच सकते हैं. इसके अलवा आप ऑनलाइन भी ज्वेलरी बेच सकते हैं. इसके लिए आप ई कॉमर्स कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं.
होम बेकरी:
अगर आपको बेकिंग पसंद करते हैं और आप स्वादिष्ट बेकरी प्रोडक्ट्स बना सकते हैं तो आपके लिए होम बेकरी का ऑप्शन बेस्ट रहेगा. बेकिंग एक कला है; इसके लिए उचित ज्ञान की आवश्यकता होती है. मार्केट में होममेड केक, कप केक, कुकीज, चॉकलेट्स, मफिन की भारी मांग है. इस बिजनेस को आप अपने किचन से ही शुरू कर सकते हैं.
पॉटरी मेकिंग:
पॉटरी मेकिंग एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. आप मिट्टी को किसी भी प्रकार मोड़ कर कई आकार दे सकते हैं. मिट्टी के बर्तनों का निर्माण अब केवल बर्तनों या पौधों की Vases तक सीमित नहीं है. वर्तमान समय में मिट्टी के मांग बहुत बढ़ गई है. बर्तनों से लेकर फोटो फ्रेम, शो पीस, होल्डर, नेम प्लेट, मिट्टी के उत्पाद भारी डिमांड में हैं.