वैसे तो मार्केटिंग की बहुत सी तरकीबे इंडस्ट्री में मौजूद हैं, जो ब्रांड को कस्टमर के बीच पहचान भी दिलाती हैं और ब्रांड को वायरल भी करती हैं. लेकिन इन तरकीबों में सबसे ज्यादा वायरल होने वाली तरकीब है मोमेंट मार्केटिंग. जिसका उपयोग कई बड़े ब्रांड्स बेहद ही अनोखे ढ़ंग से करते हैं और यूजर्स के बीच छाए रहते हैं. इन बड़े ब्रांड्स में अमूल, स्वीगी, जोमेटो, एप्पल, फेविकॉल के साथ ही दूसरे बड़े ब्रांडस् भी शामिल हैं, जो मोमेंट मार्केटिंग का उपयोग सबसे ज्यादा करते हैं और यूजर्स को अपने क्रीएट कैंपेन के जरिए आकर्षित करते हैं. अगर आप एक आंत्रप्रेन्योर हैं और अपने स्टार्टअप बिजनेस को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं तो आपको मोमेंट मार्केटिंग टिप्स को अपने बिजनेस में जरूर आज़माना चाहिए. चलिए आज हम आपको इस लेख में मोमेंट मार्केटिंग के कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके बिजनेस को सफलता दिलाने का काम करेंगे.
क्या है मोमेंट मार्केटिंग (What is Moment Marketing)
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो देश-दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं को कुछ ही समय में वायरल कर देता है. सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स भी उन घटनाओं की जानकारी तुरंत ही पा लेते हैं, ऐसे में किसी प्रमुख घटनाक्रम से व्यंग्यात्मक या रचनात्मक तरीके के माध्यम से अपने ब्रांड को अपने टार्गेट कस्टमर तक पहुंचाना, मामेंट मार्केटिंग ही कहलाता है. इंटरनेट पर इसके अनेको उदाहरण हैं. प्रमुख ब्रांड अमूल, मोमेंट मार्केटिंग का सबसे अधिक उपयोग करने वाला ब्रांड है. अगर आप मोमेंट मार्केटिंग को विस्तार से समझना चाहते हैं तो इस वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं-
मोमेंट मार्केटिंग को एक सफल कैंपेन बनाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं, लेकिन कुछ तरीके ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जिनका हम जिक्र करने जा रहे हैं.
1. अपने प्रोडक्ट पर करें खास फोकस (Focus on Your Product During the Campaign)
मोमेंट मार्केटिंग कैंपेन को डिजाइन करने से पहले आपको एक अहम बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए. आपके द्वारा तैयार किया गया कंटेंट, आइडिया या फिर कैंपेन में शामिल किया गया संदेश आपके प्रोडक्ट या सर्विक के साथ ही जाना चाहिए. आपके प्रोडक्ट या सर्विस पर ज्यादा फोकस किया जाना चाहिए. आपके द्वारा तैयार मैसेज में आपके प्रोडक्ट्स और सर्विस के फीचर्स जरूर शामिल किए जाने चाहिए.
2. सही समय को पहचान कर तुरंत डिजाइन करें कैंपेन (Decide Your Campaign Immediately)
मोमेंट मार्केटिंग एक ऐसा कैंपेन है, जिसे डिजाइन करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अगर आप कैंपेन को डिजाइन करने में ज्यादा समय लेते हैं तो आप शायद उस समय या उस मोमेंट को मिस कर सकते हैं, जिसमें आप अपना कैंपेन हिट करा सकते हैं और अपने ब्रांड को वायरल कर सकते हैं. मोमेंट मार्केटिंग में आपको उस पीक टाइम को ही फोलो करना पड़ता है, जिसमें यूजर्स एक्टिव होते हैं और वह इवेंट चर्चा में बना होता है, जिस पर आपको कैंपेन डिजाइन करना है. इसलिए आपको सही समय को ध्यान में रखते हुए ही मोमेंट मार्केटिंग के लिए कैंपेन को डिजाइन करना चाहिए.
3. व्यंग्यात्मकता, हास्य और रचनात्मका को रखें शामिल (Add Humor & Creativity in Your Campaign)
वास्तव में मोमेंट मार्केटिंग की खास खूबी ही हास्य, व्यंग्यात्मकता और रचनात्मकता है. आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए, जो यूजर्स को हंसाये या उन्हें पुरानी चीज़ों से रूबरू कराये. कुछ व्यंग्यात्मकता भी होनी चाहिए, लेकिन ऐसे कंटेंट को तैयार करने से अच्छी रिसर्च भी करनी चाहिए. साथ ही ऐसे शब्दों से दूरी ही बनानी चाहिए, जो किसी दूसरे ब्रांड या प्रोडक्ट्स को सीधे तौर पर निशाना न बनाते हों. अगर आप कुछ गलत शब्दों का उपयोग अपने कांटेंट में करते हैं तो आपके लिए यह स्थिति काफी हानिकारक साबित हो सकती है. इसलिए ऐसे शब्दों से दूरी बनाएं और हास्य एवं रचनात्मकता आपके कंटेंट में जरूर होनी चाहिए.
मार्केटिंग की तकनीकों में मोमेंट मार्केटिंग को सबसे बेहतरीन तरीका इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें आप देश-दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं को कुछ ही मिनटों में भुना कर अपने ब्रांड को वायरल कर सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं. मार्केटिंग की यह रणनीति काफी प्रचलित है और आंत्रप्रेन्योर इस तकनीक का फायदा उठा कर ही अपने स्टार्टअप बिजनेस को सफल बना सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.