पिछले कुछ सालों में भारत यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल करता हुआ नजर आ रहा है। जिस तरह से भारत में आए दिन नए-नए आइडिया के साथ स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं और यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं, उससे भारत एक किर्तिमान स्थापित कर रहा है। हुरून रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब यूनिकॉर्न के मामले में पूरे विश्व में तीसरे नंबर पर आ चुका है। आसान भाषा में कहें तो यूनिकॉर्न ऐसी स्टार्टअप कंपनी को कहा जाता है जिसकी वैल्यू एक बिलियन डॉलर से ज्यादा होती है। भारत में यूनिकॉर्न की संख्या किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2022 के पहले तीन महीनों में ही 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न का दर्जा पाने में सफल रहे। लीड, डार्विनबॉक्स, डीलशेयर, फिजिक्सवाला और गेम्स24x7 जैसे स्टार्टअप साल 2022 में यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस लेख में हम 3 ऐसे स्टार्टअप (Startup) के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बहुत कम समय में इस लिस्ट में जगह बनाई है।

1. लीड (LEAD)

लीड एक एडटेक स्टार्टप है जिसकी स्थापना स्मिता देवरा और सुमीत मेहता ने की थी। इस स्टार्टअप ने जनवरी 2022 में 8,600 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर 7880 करोड़ रुपये जुटाए थे। लीड न सिर्फ 2022 का पहला एडटेक यूनिकॉर्न है, बल्कि इस प्रतिष्ठित क्लब में प्रवेश करने वाला पहला स्कूल एडटेक भी है। ऑपरेटिंग और वित्तीय मेट्रिक्स में मजबूत वृद्धि के दम पर इस कंपनी का मूल्यांकन पिछले नौ महीनों में दोगुना हो गया है। लीड का लक्ष्य 2.5 करोड़ स्टूडेंट्स को अच्छी और किफायती शिक्षा देना है। वहीं अगर कंपनी की लॉन्ग टर्म योजना की बात की जाए तो इसका लक्ष्य कम फीस वाले स्कूलों में बच्चों की मदद करना और इंडिया के साथ अन्य देशों में विस्तार करना है।

2. डार्विनबॉक्स (Darwinbox)

डार्विनबॉक्स की स्थापना चैतन्य पेड्डी, जयंत पलेटी, रोहित चेन्नमानेनी ने की थी।  हैदराबाद बेस्ड एचआरटेक स्टार्टअप डार्विनबॉक्स ने मौजूदा निवेशकों की मदद से 568 करोड़ रुपये जुटाए। इसकी फंडिंग की अगर बात करें तो टेक्नोलॉजी क्रॉसओवर वेंचर्स (TCV) के नेतृत्व में सेल्सफोर्स वेंचर्स, सिकोइया इंडिया, लाइटस्पीड इंडिया, एंडिया पार्टनर्स, 3 वन4कैपिटल, JGDEV, और SCB 10X के साथ भागीदारी ली। फाइनल राउंड के बाद कंपनी का मूल्यांकन 100 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है। डार्विनबॉक्स लगभग एक साल पहले सेल्सफोर्स वेंचर्स से अपनी आखिरी फंड रेजिंग के बाद से 200 प्रतिशत बढ़ गया है। डार्विनबॉक्स का लक्ष्य अपने प्लेटफॉर्म इनोवेशन एजेंडा को आगे रखते हुए, अपने प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग और कस्टमर सक्सेस टीमों को मजबूत करने के साथ-साथ अपने ऑपरेशंस को स्केल करके वैश्विक विस्तार के लिए फंडिंग का उपयोग करना है।

3. गेम्स24x7 (Games 24x7)

मल्टी-गेम प्लेटफॉर्म गेम्स 24x7 को साल 2006 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने शुरू किया। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले त्रिविकरमण थम्पी और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल करने वाले भाविन पांड्या इसके कोफाउंडर हैं। गेम्स24x7 का मुख्यालय मुंबई में है। साथ ही इनके ऑफिस बेंगलुरु, दिल्ली, मियामी और फिलाडेल्फिया में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गेम्स 24x7 फंडिंग राउंड में भारत का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला मल्टी-गेम प्लेटफॉर्म है जिसका मूल्यांकन 250 करोड़ डॉलर है। यह रम्मी सर्कल, माय11सर्कल और यू गेम्स का प्रोवाइडर है।

इन 3 स्टार्टअप कंपनियों के अलावा कई और स्टार्टअप भी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यूनिकॉर्न की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आज वो भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।