Startup Businesses के Successful न होने के 3 बड़े कारण
युवा आंत्रप्रेन्योर्स की स्टार्टअप बिजनेस में गहरी रूचि आर्थिक व्यवस्था को सुधारने का बेहतरीन माध्यम हैं क्योंकि स्टार्टअप बिजनेस रोजगार भी उत्पन्न करते हैं और आधुनिक युग में एक मजबूत रीढ़ की भूमिका भी निभाते हैं. इसलिए बेहतरीन स्टार्टअप बिजनेस प्लान को सरकार भी बढ़ावा देती है. लेकिन शुरू होने वाले स्टार्टअप बिजनेस के साथ फेल होने वाले स्टार्टअप बिजनेस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकतर स्टार्टअप बिजनेस ऐसे हैं, जो अपने गोल को अचीव नहीं कर पाते हैं और शुरूआती समय में ही फेल हो जाते हैं.
कोर्पोरेट ट्रेनर्स (Best Corporate Trainer in India) स्टार्टअप बिजनेस से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैक्ट्स बताते हैं, जिनके आधार पर युवा आंत्रप्रेन्योर्स के द्वारा अक्सर तीन गलतियाँ की जाती है. जिनकी वजह से स्टार्टअप बिजनेस फेल हो जाते हैं. इस लेख में हम आपको वो तीन बड़े कारण बताने जा रहे हैं, जो किसी भी स्टार्टअप बिजनेस के फेल होने की बड़ी वजह बनते हैं. इन तीन गलतियों से हर आंत्रप्रेन्योर को हमेशा दूर रहना चाहिए.
1. हर वर्ग के टार्गेट कस्टमर को शामिल करना (Target all the Target Customer)
हर व्यापारी चाहता है कि उसके बिजनेस में शुरूआत में ही ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आएं और उनकी सर्विस या प्रोडक्ट्स को खरीदें. यह एक तरीके से अच्छा भी हैं क्योंकि शुरूआत में अधिक कस्टमर तक पहुंचना हर स्टार्टअप बिजनेस का गोल होता है, लेकिन स्टार्टअप बिजनेस की यही बड़ी गलती भी होती है. जब हर वर्ग का कस्टमर आपका टार्गेट कस्टमर बन जाता है तो आप अपने बिजनेस को ग्रोथ दिलाने के लिए निर्णय लेने में सक्षम नहीं होते हैं क्योंकि जब आप सभी कस्टमर को साथ लेकर चलना चाहते हैं और उन्हें खुश रखने की कोशिश करते हैं तो आप कम कस्टमर्स को भी खुश नहीं रख पाते हैं. ऐसी स्थिति में आप कस्टमर को भी गंवा देते हैं और बिजनेस की ग्रोथ भी नहीं होती है.
हर वर्ग का कस्टमर आपका टार्गेट कस्टमर नहीं हो सकता है. इसलिए आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस में इसी गलती से बचना चाहिए. अपने टार्गेट आडियंस की पहचान कर सिर्फ उन्हीं पर शुरूआती बिजनेस में आपको फोकस करना चाहिए.
2. टीम बिल्डिंग पर नज़रअंदाज़ी (Ignorance of Team Building)
शुरूआती स्टार्टअप बिजनेस में हो सकता है बिजनेस की सभी जिम्मेदारियाँ सिर्फ एक व्यक्ति ही निभाये. सेल्स हो या फिर अकाउंट या फिर बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण निर्णय देना ही क्यों न हो. लेकिन जब बिजनेस आगे बढ़ता है तो आपको टीम की भी जरूरत होती है. बिजनेस की बढ़ती ग्रोथ में भी वनमैन आर्मी की विचारधारा लेकर चलना व्यापारी की दूसरी बड़ी गलती होती है. स्टार्टअप बिजनेस में दूसरी गलती व्यापारी, टीम बिल्डिंग को नज़रअंदाज करने की ही करता है. आपको बढ़ते बिजनेस को ध्यान में रखकर टीम का निर्माण भी करना चाहिए. बिजनेस में साथ मिल कर काम करना उसकी शुरूआत होती है, बिजनेस में साथ बने रहने से बिजनेस प्रगति करता है, लेकिन बिजनेस में एक साथ टीम की तरह जब काम होता है तभी उसे सफलता मिलती है. इसलिए स्टार्टअप बिजनेस में टीम के निर्माण पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए. इसके साथ ही समय-समय पर मोटिवेश्नल स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) या बिजनेस कोच के माध्यम से भी टीम को मोटिवेट करने का काम करना चाहिए.
3. विज़न में क्लीयेरिटी न होना (Lack of Clear Vision)
अक्सर बड़े बिलेनियर्स और बड़ी कंपनियों या फिर किसी सेलेब्रिटी से आपने विज़न शब्द जरूर सुना होगा. सभी कहते हैं कि विज़न क्लीयर नहीं है तो सफलता पाना बेहद मुश्किल टास्क होता है. बिजनेस में भी विज़न का क्लीयर होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि विज़न में क्लीयेरिटी न होने की वजह से भी बहुत से स्टार्टअप बिजनेस शुरूआत के कुछ समय बाद ही फेल हो जाते हैं. अगर आपके स्टार्टअप बिजनेस में भी आपका विज़न क्लीयर नहीं है तो यह आपकी लीडरशिप की क्षमता और स्किल्स को कम दर्शाने का काम करता है. इसलिए आपको शुरूआत से ही एक अच्छे विज़न के साथ स्टार्टअप बिजनेस की शुरूआत करनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि अभी आपका बिजनेस कहाँ पर है और आपको कहाँ पर जाना है और किस तरह से जाना है. इन सवालों के जवाब आपके पास होने चाहिए. जब आपका विज़न क्लीयर होगा तभी आपकी टीम भी उसी विजन को फोलो कर ग्रोथ पाने के लिए काम कर पाएगी.
स्टार्टअप बिजनेस को सफल बनाने के लिए बहुत सी रणनीतियों को व्यापारी को अपनाना चाहिए, लेकिन इन तीन गलतियों से भी उन्हें बचना चाहिए. अगर आप इन तीन बातों को नज़रअंदाज़ करते हैं तो ये तीन बड़े कारण आपके स्टार्टअप बिजनेस को भी डूबा सकते हैं. आपको इन तीन बड़े कारणों से अपने स्टार्टअप बिजनेस को दूर रखना होगा.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.