कोरोना काल में होम बेस्ड बिजनेस कमाई का एक अच्छा जरिया है. होम बेस्ड बिजनेस के जरिए गृहणियां भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. होम बेस्ड महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है. इस बिजनेस से महिलाएं घर बैठे अपने हुनर को मुकाम दे सकती हैं. होम बेस्ड बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी. महिलाओं के साथ-साथ पुरुष और छात्र भी इस तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. होम बेस्ड बिजनेस में आपको कई आइडिया मिल जाएंगे.

होम बेस्ड बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लोकेशन पर अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर के किसी हिस्से से ही अपना बिजनेस चला सकते हैं. हो सकता है कि शुरुआत में आपको कम ग्राहक मिलें, लेकिन जैसे-जैसे आपका प्रोडक्ट/सर्विस लोगों को पसंद आ आएगा आपका बिजनेस तेजी से ग्रोथ करने लगेगा.

यहां कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं.

  • ब्यूटी पार्लर
  • टिफिन सर्विस
  • अचार-पापड़ बिजनेस
  • होम बेकरी
  • रिपेयरिंग
  • होममेड स्नैक्स
  • हैंडमेड ज्वेलरी
  • सिलाई कढ़ाई
  • ट्यूशन क्लास
  • कैंडल मेकिंग

ये सभी बिजनेस आप बड़ी आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं. इनमें अधिक निवेश नहीं करना होगा, साथ ही इनकी डिमांड अधिक होने से आपको मुनाफा भी अच्छा मिलेगा.

आप अपने एरिया और ग्राहकों को समझकर सूझबूझ से इन बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो आपको जबरदस्त प्रॉफिट होगा.