इन दिनों बहुत सारे उद्यमी अपने बिजनेस की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने के लिए टेलीग्राम (Telegram) का उपयोग कर रहे हैं. अमूमन टेलीग्राम का उपयोग मार्केटिंग के लिए किया जा रहा है. क्योंकि प्रोफेशनल्स और व्यवसायी समझ रहे हैं कि फेसबुक अथवा व्हाट्सऐप की तुलना में टेलीग्राम ज्यादा लाभ, सुरक्षा और प्राइवेसी देता है. आइये जानते हैं कैसे?

वर्तमान में वैश्विक महामारी के इस दौर में अपने अनुकूल सुविधाओं के कारण टेलीग्राम की उपयोगिता में जबरदस्त उछाल आया है, जो विशेष रूप से व्यवसाय एवं व्यवसाइयों को ज्यादा से ज्यादा और चहुमुखी लाभ पहुंचा रहा है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 400 मिलियन से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं द्वारा करीब 70 बिलियन संदेश प्रति दिन शेयर किये जाते हैं. टेलीग्राम का उपयोग व्यवसाइयों द्वारा मार्केटिंग के लिए किया जा रहा है. क्योंकि प्रोफेसनल्स मान रहे हैं कि मार्केटिंग के मंच पर व्हाट्सएप से अधिक फायदा टेलीग्राम से मिल रहा है. यहां हम कुछ कारण बता रहे हैं कि अपने व्यवसाय की मार्केटिंग के लिए टेलीग्राम का उपयोग क्यों करना चाहिए.

टेलीग्राम लोगों को जोड़ने का प्रभावशाली मंच है

टेलीग्राम एक सर्वोच्च प्रभावशाली मंच है, क्योंकि इसमें जीआईएफ (GIF) के साथ ऐप डेवलपर्स भी होते है. हालिया शोध के मुताबिक टेलीग्राम का व्यूज रेट 20 फीसदी है, जबकि इंस्टाग्राम का 3 फीसदी और फेसबुक का मात्र 4 फीसदी व्यूज रेट है. वैश्विक महामारी के दौरान टेलीग्राम का आकर्षण विशेष रूप से प्रासंगिक है. एक्सपेरिमेंटल एजुकेशन स्टार्टअप के फाउंडर पुण्यश्लोक पांडा के अनुसार टेलीग्राम को आज की युवा पीढ़ी से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हम टेलीग्राम मार्केटिंग फीचर्स का इंस्ट्राग्राम जितना उपयोग करते हैं. टेलीग्राम की यह दर सुनिश्चित करती है कि हमारे दर्शक हमारे ब्रांड और उसके रिजल्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुक बनें. कई बड़े ग्रुप ने भी दर्शकों के लिए ब्रांड संदेश बढ़ाने में मदद की है.

व्हाट्सएप के जैसे टेलीग्राम की कोई सीमा नहीं है

जब आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग कर रहे होते हैं, तो आप चाहते हैं कि यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. व्हाट्सएप ग्रुप 200 लोगों तक सीमित है, जो नेटवर्किंग के अवसरों को काफी सीमित कर देता है. वहीं टेलीग्राम के ग्रुप या आकार की कोई सीमा तय नहीं है, इसलिए जब आप टेलीग्राम पर किसी तरह का कोई संदेश प्रेषित करते हैं तो इसके अधिकतम लोगों तक पहुंचने की संभावना होती है. टेलीग्राम पर ऐसे कई समूह हैं, जिनके 10 लाख तक सदस्य हैं. इन समूहों में टैप करने से आपका ब्रांड या आपका कोई महत्वपूर्ण मैसेज अथवा सूचना बहुत ज्यादा लोगों तक एक साथ पहुंच सकता है.

व्यक्ति का व्यक्ति से संपर्क

इंस्ट्राग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म्स पर ज्यादातर ब्रांड्स को फॉलो करना पड़ता है, इसलिए ब्रांड और ग्राहकों के बीच घनिष्ठता का कोई कारक नहीं है. हांलाकि टेलीग्राम पर मार्केटिंग ग्रुप के रूप में संचालित होता है. मार्केटिंग अपेक्षाकृत टेलीग्राम पर ज्यादा प्रभावशाली होता है, क्योंकि ग्राहकों को लगता है कि वे समान हितों और एक बड़े ब्रांड के साथ एक बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं. एक ऐसी दुनिया में जहां तकनीक हर किसी को और अधिक अलग महसूस करती है, टेलीग्राम एक से अधिक मार्केटिंग का वातावरण क्रिएट करता है.

टेलीग्राम ज्यादा सुरक्षित है

आज के दौर में कई व्यवसायी टेलीग्राम का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह अन्य ऐप के मुकाबले जादा सुरक्षित है. व्हाट्सएप की सुरक्षा और प्राइवेसी में कई बार सेंध लग चुकी है, पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लेकर दीपिका पादुकोण के संदेश लीक हुए. टेलीग्राम व्हाट्सएप की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है. यह आपके बिजनेस रिलेटेड बातचीत और आपकी टीमों के साथ हुयी चर्चा को सेफ रखता है. इन दिनों कई व्यवसाय टेलीग्राम का उपयोग कर रहे हैं और अपनी टीम के साथ विचार-विमर्श कर कारगर नतीजे हासिल कर रहे है. टेलीग्राम में चैट व संदेशों को सुरक्षित रखने के कई विकल्प मौजूद हैं, जो व्हाट्सएप में नहीं हैं.