जिंदगी में मिली हार कभी कभी व्यक्ति को नकारात्मकता से इस कदर भर देती है कि वह अपनी योग्यता और कौशल पर भी विश्वास खो बैठता है. नकारात्मकता और निराशा से भरा व्यक्ति न तो अपना विकास कर पाता है और न ही किसी दूसरे व्यक्ति का.

ऐसी स्थिति में एक सकारात्मक विचार व्यक्ति के हजारों नकारात्मक विचारों पर राम बाण की तरह काम कर सकता है. आज हम बात करने वाले हैं मोटिवेश्नल गुरू के बारे में. दरअसल यह वह व्यक्ति होता है, जो किसी भी व्यक्ति को नकारात्मकता के अंधेरे से निकालकर सकारात्मकता के उजाले की ओर लाने का काम करता है.

जब व्यक्ति निराशा से भरा किसी पत्थर की मूरत की तरह व्यवहार करता है तब मोटिवेश्न स्पीकर की वाणी उसमें जान फूंकने का काम करती है. भारत में ऐसे कई मोटिवेश्नल स्पीकर (Motivational Speakers in India) हैं, जो लाखों लोगों में सिर्फ अपनी वाणी के ज़रिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि पोजिटिव अप्रोच आज के दौर में कितनी महत्वपूर्ण है.

वह समझते हैं कि पाजिटिव अप्रोच के साथ इतिहास कायम किया जा सकता है और आज दुनिया को इसी पोजिटिव अप्रोच की कितनी जरूरत है. वह मोटिवेश्नल गुरू ही होता है, जो किसी भी असफल व्यक्ति को सफलता की राह पर ले जाने का काम करता है.

आज बात ऐसे ही मोटीवेश्नल गुरु की करेंगे, जो लाखों लोगों की जिंदगी को बदलने का काम कर रहा है. बात हो रही है अंतर्राष्टीय मोटिवेश्नल स्पीकर, बिज़नेस कोच, लीडरशिप कंसल्टैंट और बड़ा बिज़नेस कंपनी के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा की.

ऐसे बहुत से लोग हैं जो जीवन में मिली चुनौतियों से हार मान कर गुमनामी का जीवन जीना ज्यादा सही समझते हैं, लेकिन चुनौतियों से पार पाकर जिंदगी को जीत का तोहफा देने वाले बहुत कम लोग होते हैं और डॉ विवेक बिंद्रा उन्हीं में से एक हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो लोगों को मोटिवेट करने के साथ ही उन्हें प्रोफेश्नल लाइफ में आगे बढ़ने के लिए भी सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हैं. डॉ विवेक बिंद्रा अपने मोटिवेश्नल वक्तव्य के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ढ़ेरों सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं.

डॉ विवेक बिंद्रा बिज़नेस को लेकर अपनी अनोखी नॉलेज और रणनीतियों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. उनकी प्रसिद्धि का आलम यह है कि उनके द्वारा बतायी गई बिज़नेस रणनीतियों को अपनाकर लाखों व्यापारियों ने अपने व्यापार में सफलता के नए-नए आयामों को हासिल किया हैं.

किस तरह से करते हैं मोटिवेट?

  • डॉ विवेक बिंद्रा मोटिवेश्नल स्पीकर के साथ ही बिज़नेस कोच और लीडरशिप कंसल्टैंट भी हैं, जो पर्सनल लाइफ को मैनेज करने के साथ ही प्रोफेश्नल लाइफ को भी बैलेंस करना सीखाते हैं. इसके साथ ही बिज़नेस को किस तरह से और कैसे सफलता दिलायी जाती है, इन बातों के बारे में भी विस्तार से समझाते हैं.
  • डॉ विवेक बिंद्रा कई सेमिनार्स का आयोजन करते हैं, जहाँ पर वह मोटिवेश्नल और बिज़नेस कोच दोनों की ही भूमिका निभाते हैं और व्यापारियों को बिज़नेस में आने वाली परेशानियों को दूर करने के बेहतरीन टिप्स देते हैं. उनके ज़रिए आयोजित बाउंस बैक इवेंट एक ऐसा इवेंट है, जिसमें व्यापारी अपनी लाइफ और बिज़नेस दोनों की ही सेहत को दुरुस्त करने के शानदार टिप्स पाते हैं.
  • Everything About Entrepreneurship (EAE) हिंदी भाषा में विश्व का ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जहाँ पर मिस्टर मोहन दास पाई, मनु जैन, आरसी भार्गव, आरएस सोढ़ी और आचार्य बालाकृष्ण जैसे बिज़नेस टाईकूल, बिज़नेस की क्लास देते हैं और उन रणनीतियों और टैक्टिक्स को अपनाकर व्यापारी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सफलता पाते हैं.
  • Problem Solving Courses (PSCs) भी एक ऐसा ही ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो व्यापार में आने वाली कठिन से कठिन परेशानियों को दूर करने की ट्रेनिंग देता है.

डॉ विवेक बिंद्रा का उद्देश्य

हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होता है, जिसे हासिल करने के लिए वह दिन-रात मेहनत करता है. किसी का लक्ष्य का केवल सीमित होता है तो किसी का लक्ष्य असीमित होकर आसमान छूने की चाह रखना होता है. डॉ विवेक बिंद्रा का उद्देश्य ऐसे लोगों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करना है, जो अपने बिज़नेस को स्थापित करने और उसे आगे बढ़ाने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

डॉ विवेक बिंद्रा हमेशा ही ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करते हैं, जो व्यापारी बनना चाहते हैं और अपने व्यापार को सफल बनाना चाहते हैं और जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं. ऐसे व्यापारियों के लिए उन्होंने कई ट्रेनिंग प्रोग्राम का निर्माण किया है, जो हर तरह से व्यापारियों (ENTREPRENEURS) को अपना बिज़नेस स्थापित करने में मदद करते हैं. अर्थव्यवस्था में व्यापारियों की भूमिका और भारत में रोजगार की गंभीरता को समझते हुए डॉ विवेक बिंद्रा हर व्यापारी के व्यापार की नींव को मजबूती देने के अपने मिशन पर लगातार काम कर रहे हैं.