21वीं सदी में आए दिन टेक्नोलॉजी के नए-नए रूप देखने को मिलते हैं। आज कंप्यूटर और टैक्नोलॉजी ने इंसान का अधिकतर काम आसान कर दिया है। इस टेक्नॉलोजी की रफ्तार काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। हर रोज नई-नई तकनीक सामने आ रही है।

हाल ही में Open AI कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी लॉन्च किया था जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसके लॉन्च होते समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह आते ही बिज़नेस की दुनिया में तहलका मचा देगा। तो आइए जानते हैं क्या है यह चैटजीपीटी और कैसे बिज़नेस बढ़ाने में यह कर सकता है मदद।

क्या है ChatGPT ?

ChatGPT एक एआई पावर्ड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टूल है, जो एक व्यक्ति को मानव-से-मानव की तरह बातचीत करने का विकल्प प्रदान करता है। ठीक वैसे ही जैसे हम अपने दोस्तों से किसी विषय पर बातचीत करते हैं। इस चैटबॉट को इंसान की तरह सवालों के जवाब देने के लिए बनाया गया है जैसे कि टेक्स्ट लिखना, ईमेल, निबंध लिखना, कोड लिखना, संगीत बनाना आदि। कोई भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकता है।

चेटजीपीटी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप इसका उपयोग अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप चैटजीपीटी से अपने कुछ काम भी करवा सकते हैं। फिर चाहे कोडिंग हो, राइटिंग हो या फिर कोई अन्य काम। चैट जीपीटी की मदद से इन सभी कामों को आसानी से करवा कर आप पैसा भी कमा सकते हैं।

बिज़नेस बढ़ाने में कैसे कर सकता है मदद

जब भी बात बिज़नेस को आगे बढ़ाने की आती है तो इसमें टेक्नोलॉजी का अहम रोल माना जाता है। चैट जीपीटी के आने से बिज़नेस के क्षेत्र में भी बड़ी मदद मिली है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है ताकि वे बिज़नेस से जुड़े काम कर सके। जैसे डेवलपर कोडिंग के ज़रिए वेबसाइट बनाए, राइटर्स उसका कंटेंट तैयार करें इसी तरह से और भी अनेक काम के लिए अच्छी खासी टीम चाहिए होती है। ये सभी काम करवाने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्टार्टअप को आती है।

स्टार्टअप में ज्यादातर फंडिंग की कमी भी रहती है। चैटजीपीटी की मदद से आप अपनी वेबसाइट से कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, या फिर दूसरों के लिए भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। इसकी मदद से किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने में काफी मदद हो सकती है। बस आपको कुछ ऐसे क्लाइंट्स को ढूंढना होगा, जिन्हें राइटर की आवश्यकता है। आप चाहें तो आप ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, प्रूफरीडिंग, रिज्यूम राइटिंग जैसे कामों के लिए चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं।

इसके अलावा बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप चैटजीपीटी की मदद से टूल भी बनवा सकते हैं। अगर आपको कोडिंग का ज्ञान नहीं है या आप डेवलोपर्स को हायर नहीं कर सकते, तो आप चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं। इससे बिज़नेस की बारीकियों को सीखने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा आप कोडिंग स्क्रिप्ट को ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं चैटजीपीटी की मदद से आप बिज़नेस को आगे ले जाने के और भी अनेक सुझाव और तरीके जान सकते हैं। आप इसकी मदद से बिज़नेस की कमज़ोरियों को दूर कर सकते हैं और बड़ी सेल्स करने के तरीके सीख सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले समय में ChatGPT बिज़नेस के क्षेत्र के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। यह बिज़नेस बढ़ाने में तो मदद करेगा ही साथ ही बिज़नेस के उतार-चढ़ाव से बचने में भी मदद करेगा।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।