इस बिजनेस में आपको ग्राहकों को टेस्ट देना है. यह बिजनेस आपके हाथों के टेस्ट पर ही चलेगा. होममेड अचार और मुरब्बा हर किसी को पसंद आएगा. अधिकांश लोग इन चीजों को बड़ी कंपनियों से खरीदने की बजाय लोकल उद्यमियों से लेते हैं. इसलिए आपका प्रोडक्ट खूब बिकेगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. Marketing Tips: बिजनेस ग्रोथ में बेहद काम आएंगे डिजिटल मार्केटिंग के ये टिप्स.
निवेश
इस बिजनेस में बहुत अधिक निवेश नहीं करना है. आप मात्र 5 से 10 हजार रुपये में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप यह बिजनेस घर से शुरू करेंगे इसलिए लोकेशन पर लगने वाला आपका पूरा खर्चा बच जाएगा. आपको सिर्फ कच्चे माल और पैकिजिंग पर निवेश करना है. यह सब कुछ आप होलसेल से कम दाम में खरीद सकते हैं.
वैरायटी
आज कल ग्राहक हर चीज में वैरायटी की इच्छा रखते हैं. हर किसी को अलग चीज पसंद होती है, इसलिए आपको वैरायटी देनी होगी. शुरुआत में आप 5-10 किस्म के अलग-अलग फ्लेवर्स के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आप पॉपुलर टेस्ट के हिसाब से वैरायटी तैयार करें.
मार्केटिंग
अपने लोकल एरिया सहित बाजार में पम्पलेट बांटे. लोगों को सैंपल के तौर पर अपना होममेड अचार और मुरब्बा टेस्ट करवाएं. शुरुआत में आप ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स दे सकते हैं. एक पैक के साथ आप दूसरी चीज का छोटा पैक फ्री में सैंपल के तौर पर दे सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताएं.
कहां बेचें
अगर आप अपना स्टोर खोल रहे हैं तो आप वहां इन चीजों को बेच सकते हैं. इसके अलावा आप लोकल दुकानदारों को यह बेच सकते हैं. होमेमेड अचार और मुरब्बा आप अपने लोकल एरिया में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में भी बेच सकते हैं. आप ऑनलाइन भी इनकी बिक्री कर सकते हैं.


 
                                                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                