हर शाम डूबते सूरज के साथ ही अगली सुबह सूरज उगता है। साल 2022 के अंत के साथ ही  साल 2023 का आगमन होने को है। हर बीता हुआ समय काफी कुछ सबक दे कर जाता है। एक ओर जहां साल 2022 नए-नए स्टार्टअप बिज़नेस आइडिया के नाम रहा, वहीं साल 2023 में कई बिज़नेस आइडिया का बोलबाला रहने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला साल नई टेक्नोलॉजी और आइडिया के नाम रहेगा। कोरोना महामारी के बाद से समय का पहिया बदला है आज अधिकांश लोग अपना बिज़नेस करना चाहते हैं। आए दिन नए स्टार्टअप भी खुलते हैं। लेकिन कई बिज़नेस शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। जिसका मुख्य कारण मार्केट की परख न करना और अच्छे आइडिया का न होना होता है। साल 2023 के लिए हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और एक सफल आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं।

 

वो 3 बिज़नेस आइडिया

 

आइए जानते हैं वो 3 बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं जिनकी मदद से आप साल 2023 में गहरी छाप छोड़ सकते हैं।

 

डिजिटल मार्केटिंग

 

आज का समय डिजिटल है। आज हर कोई किसी न किसी रूप में डिजीटली जुड़ा हुआ है। कोरोना काल के बाद से तो डिजिटल मार्केटिंग में बड़ा उछाल आया है। डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है। फेसबुक, वट्सएप, ट्विटर, लिंक्डिन और इंस्टाग्राम जैसी  सोशल मीडिया चैनल की मदद से आज हर कोई अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर रहा है।

प्रोडक्ट की डिजिटल मार्केटिंग कराना, ब्रांडिंग कराना, वेबसाइट बनाकर उसे लांच कराना आज महत्वपूर्ण हो गया है। यहां तक की नेता, अभिनेता भी अपनी फिल्मों का और चुनावों का प्रचार करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का ही सहारा लेते हैं। आने वाले समय में लोग डिजिटल तरीके से अपने हर काम कराने के लिए जागरूक हो रहे हैं।

आप वेब डिजाइनर, आर्टिकल राइटिंग, प्रोडक्ट रिव्यू इन तमाम तरीके का स्केल सेट कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप घर बैठे यहां से किसी कंपनी को इन सेवाओं को देने के लिए कि स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। आने वाले साल 2023 में डिजिटल मार्केटिंग में बहुत बड़ा उछाल आने वाला है।

 

सोलर एनर्जी से जुड़ा बिज़नेस

 

आज हर किसी के घरों में कूलर, फ्रिज़, टीवी, बल्ब, पंखें आदि जैसी कई चीज़ें बिजली से चलने वाली होती हैं। इससे बिजली का बहुत खर्च होता है। लेकिन पिछले कुछ समय में पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए घरेलू इलेट्रॉनिक उपकरणों को चलाने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग काफी बढ़ गया है। सोलर एनर्जी का उपयोग करके लोग बिजली के बिल में कटौती करके बचत करना चाहते हैं। यही कारण हैं कि साल 2023 में सोलर एनर्जी से जुड़े उपकरणों के बिज़नेस मैं बहुत बढ़ोतरी हुई है और इस क्षेत्र में नए-नए बिज़नेस शुरू हो रहे है। आप भी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कारोबार करके मुनाफा कमा सकते हैं।

सोलर एनर्जी वह एनर्जी होती है जिसे सूरज की किरणों से बनाया जाता है। सोलर एनर्जी से जुड़े बिज़नेस आप या तो सोलर प्रोडक्ट बनाकर कर सकते है, या फिर लोगों को सोलर उपकरण से जुड़ी सर्विस देने के रूप में कर सकते हैं। आप पैनल के इनस्टॉलर के रूप में सोलर एनर्जी से जुड़ा बिज़नेस कर सकते हैं। बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी का कारोबार करने के लिए आपको अपने एरिया के लोकल बिजली विभाग से लाइसेंस लेना होगा इसके बाद आप प्लांट लगाकर खुद की बनाई हुई सोलर बिजली प्रति यूनिट की दर से बेच सकते हैं।इस सोलर एनर्जी से बने बिजली को बिजली कंपनी स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संस्थानों, दुकानों-घरों को बेचेगी इसमें आपको भी फायदा होगा।  लाखों रुपए की कमाई वाला यह बिज़नेस को सरकार प्रमोट भी कर रही है। साल 2023 में इस बिज़नेस का काफी बोलबाला रहने वाला है।

 

ऑर्गेनिक खेती और खाद का बिज़नेस

 

आज की बदलती जीवनशैली और लोगों के जल्दी–जल्दी बीमार होने का मुख्य कारण सही पौषण की कमी होती है। आज लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हो रहे हैं। इसलिए वो आज ऐसे फलों और सब्जियों का उपयोग कर रहे हैं जो ऑर्गेनिक हों और सेहत के लिहाज़ से अच्छी हों। आज लोग यूरिया वाले फर्टिलाइजर से उगने वाले प्रोडक्ट को खाना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसलिए आने वाले समय में ऑर्गेनिक खेती यानी जैविक खेती और ऑर्गेनिक यानी जैविक खाद की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसलिए इसका बिज़नेस करना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। यही नहीं सरकार भी ऑर्गेनिक खेती करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है।

ऑर्गेनिंक खेती में गोबर, खाद जैविक अपशिष्ट, सब्जियों, फलों छिलके,  सूखे पत्तों, घर की कचड़ो से बनी  जैविक खाद बनाया जाता है। यह रासायनिक खाद की तरह नुकसानदायक नहीं होता और इससे उगने वाली फासले  बहुत पौष्टिक होते हैं।  ऐसे में इस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऑर्गेनिक खेती से फसल उगाने वाले किसान से आप दलहन, तिलहन आदि खरीद कर उसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स  पैकिंग कर के उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं, इसके लिए कॉमर्स अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों की मदद ले सकते हैं। आप खुद इसका स्टार्टअप बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। साल 2023 में ऑर्गेनिक खेती का बहुत बोलबाला रहने वाला है।

साल 2023 नई उम्मीदों और नए बिजऩेस आइडिया को लेकर आने वाला है। आप इन 3 बिज़नेस आइडिया को आने वाले साल में अपना सकते हैं। इनकी खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप इनके ज़रिए अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।