भारत में एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम को एक सही दिशा देने के लिए देश के जाने-माने बिज़नेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिज़नेस प्रा. लि. के फाउंडर और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में होने वाले अब तक के सबसे बड़े इवेंट Entrepreneur's Launchpad कार्यक्रम में शामिल होने वाले नए एंटरप्रेन्योर्स से मिलने और उनका मार्गदर्शन करने आ रहे हैं। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रसिद्ध इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।

बिजनेस लीडर्स की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने की दृष्टि से, एंटरप्रेन्योर लॉन्चपैड में दिग्गज बिजनेस एक्सपर्ट्स, सेलिब्रिटी स्पीकर्स और कई बिज़नेसमैन का महाकुम्भ होने वाला है। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का लक्ष्य भविष्य के 30 हजार से ज्यादा एंटरप्रेन्योर्स को वर्ल्ड क्लास आईडिया, नॉलेज और मेंटरशिप प्रदान करना है।

भारत का जनसांख्यिकीय परिदृश्य तेजी से बदल गया है और लगभग 62% आबादी 15-59 की कामकाजी आयु सीमा के अंतर्गत आती है, जिनमें से अधिकतर लोग अब खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं। इसलिए इस इवेंट के लिए यह समय अब सबसे सही है। डॉ. विवेक बिंद्रा के नेतृत्व में किया जा रहा Entrepreneur's Launchpad उन युवाओं के लिए आशा की किरण है, जो नए स्टार्टअप शुरू करके भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहता है और देश की आर्थिक स्थिति को नई दिशा दे सकते हैं।

डॉ. विवेक बिंद्रा की यह पहल भारत के युवाओं की क्षमताओं को कई गुना बढ़ाने वाली है, जिससे देश के विकास में सहायता मिलेगी।

भारत की जनसँख्या का 54% से कम 25 साल से कम उम्र के युवा हैं, यही कारण है कि भारत को एक युवा देश कहा जाता है। भावी एंटरप्रेन्योर्स को टारगेट करते हुए इस Launchpad प्रोग्राम के जरिये भारत में इनोवेशन, एम्प्लॉयमेंट जनरेशन और आर्थिक विकास में बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।

जिस तरह से भारतीय युवा भारत की अर्थव्यवस्था को आकर देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह कार्यक्रम भावी एंटरप्रेन्योर्स को इस काम के लिए और प्रेरित करेगा। डॉ. विवेक बिंद्रा का लॉन्चपैड केवल नॉलेज शेयर करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मेंटरशिप, स्किल डेवलपमेंट और Idea Incubation करने का एक मंच भी है। भारत का युवा देश को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुँचाने की मंशा रखता है, इसलिए यह ज़रूरी है कि उन्हें अच्छे अवसर और सही मार्गदर्शन दिया जाए।

यह इवेंट भारत में एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में मीलका पत्थर साबित होगा। इस इवेंट के द्वारा पूरे देश में भावी एंटरप्रेन्योर्स के लिए मजबूत इकोसिस्टम बनेगा, जिससे देश में अच्छे स्टार्टअप्स बढ़ेंगे। जिस तरह से अच्छी डेमोक्रेसी के लिए मजबूत लीडरशिप की ज़रूरत होती है, उसी प्रकार से बिज़नेस डेवलपमेंट के लिए भावी एंटरप्रेन्योर्स को सही मार्गदर्शन की ज़रूरत होती है।

डॉ. विवेक बिंद्रा का यह Entrepreneur’s Launchpad सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह बिज़नेस जगत में बदलाव का एक माध्यम है, विकास का एक मंच है और भारत के युवाओं के अंदर बढ़ रही एंटरप्रेन्योरशिप की भावना का एक पर्व है।

जैसे-जैसे 23 और 24 सितंबर पास आ रहा है, सभी की निगाहें इंदिरा गाँधी स्टेडियम में भारत के बिज़नेस जगत के लिए अलख जगाने वाले Entrepreneur’s Launchpad की और होगी।