जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जैसे और भी कई नारें हैं, जो जल के प्रति गंभीरता दर्शाने का काम करते हैं. पानी के महत्व और उसकी जररूत को हर इंसान बखूबी समझता है और बच्चों को जल की जरूरत ज्यादा गंभीरता से समझाने के लिए स्कूलों में इस पर कई विषय भी शामिल किए गए हैं. साथ ही सरकार भी  स्वच्छ जल को लेकर कई मिशन पर काम कर रही है. यही कारण है कि सरकार की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योज़नाओं में से एक जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) भी है, जिसके लिए सरकार ने इस बार के बज़ट (Budget 2021) में सबसे ज्यादा धनराशि तय की है. चलिए जल जीवन योजना 2.0 के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है योजना: स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही सरकार ने जल की स्वच्छता पर बल देते हुए जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया था. इस योजना का मकसद लोगों के घरों में नलों के माध्यम से साफ और स्वच्छ पानी पहुंचाना है. इसी वजह से इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के लिए सबसे ज्यादा खर्च करने का फैसला किया है. इसलिए इस योजना को सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक माना जा रहा है. इस योजना के जरिए 4378 शहरों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. दरअसल इस योजना की साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी. शुरुआत में इस योजना का लक्ष्य सिर्फ गांव में निवास करने वाले लोगों तक नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाना था लेकिन इस बार कि योजना में शहरी लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है.

योज़ना पर खर्च होने वाली रकम: अरबन जल जीवन मिशन (Urban Jal Jeevan Mission) या फिर जल जीवन मिशन 2.0 पर सरकार ने 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है. सरकार पांच सालों में स्वच्छ और साफ जल को लक्षित लोगों तक पहुंचाने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी. साथ ही इस योजना को व्यवस्थित तरह से लागू करने के लिए जलशक्ति मंत्रालय का भी निर्माण किया गया है.

कैसे होगा फायदा: इस योजना के तहत, घोषणा के बाद शुरुआती तीन महीनों के अंदर ही 19 लाख़ गांवों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और साथ ही साल 2024 तक सरकार हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य मान कर चल रही है.

क्यों है जरूरत: कोरोना (Covid) ने देश-दुनिया को जान और माल दोनों की ही हानि पहुंचायी है. सरकार स्वास्थ्य सेक्टर या चिकित्सिय सेक्टर के सुधार के लिए लगातार ही काम कर रही है. स्वच्छ जल हर व्यक्ति के जीवन की प्रथम और पहली आवश्यकता है, इसलिए सरकार ने स्वच्छ जल हर घर को प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है.