जब भी कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस शुरू करता है, तो यही सोचता है कि वह सफलता ही प्राप्त करेगा, यही सोच मेरी भी थी, जब मैंने अपना न्यूज़ पोर्टल शुरू किया। अपने एक दोस्त के साथ मिलकर काम करना शुरू किया, उसमें मैं आर्टिकल लिखना और ऑफिस मैनेजमेंट करता था और मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम मेरे दोस्त का था।

यही थी हमारी टीम, शुरू में तो नए बिज़नेस का जोश था, इसलिए हम काम कर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे हमें इसमें कई परेशानियां होने लगीं। कभी मैगज़ीन टाइम पर रिलीज़ नहीं हो पाती थी, कभी सब्सक्राइबर तक नहीं पहुँचती थी, कभी वेबसाइट पर आर्टिकल अपडेट नहीं हो पाता था।

हमने इस बात को एनालाइज़ किया, तब हमें अपनी कई कमियां नजर आयी। हमने अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास किया और धीरे-धीरे हमारा बिज़नेस ट्रैक पर आना शुरू हो गया।

आज हम आपको बता रहे हैं 5 बिज़नेस कोचिंग लेसन जिन्होंने हमारी सफलता में मदद की

टीम बिल्डिंग

"अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता" आप सभी ने यह मुहावरा तो ज़रूर सुना होगा, पहले हमें भी यही लगता था कि सब काम हम खुद ही कर लें, इसलिए शुरुआत में सिर्फ हम दो लोग मिलकर ही काम करते थे। बाद में हमने धीरे-धीरे अपनी टीम बिल्ड करना शुरू की।

एक सफल बिज़नेस के लिए अच्छी टीम होना बहुत ज़रूरी है। हमने भी अपनी टीम में कई लोगों को शामिल किया, इसमें अलग-अलग फ़ील्ड्स के ऑथर, डिज़ाइनर, मार्केटिंग टीम, डिस्ट्रीब्यूटर को शामिल किया और इस तरह से हमने अपनी एक अच्छी टीम बिल्ड की और हमारा बिज़नेस ट्रैक पर आ गया।

मैनेजमेंट को इम्प्रूव करना

एक सफल बिज़नेस के लिए सबसे ज़रूरी होता है अच्छा मैनेजमेंट, क्योंकि यह मैनेजमेंट ही होता है जो कुछ प्रमुख फैसले लेता है, योजनाओं को एक्सीक्यूट करता है और आगे की योजनाएं बनाता है। यदि आपने एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत की है, तो आप अपने अंदर ही मैनेजमेंट स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं।

बड़ी टीम होने के बाद शायद आप खुद ये काम नहीं कर पाएं, तो ऐसे में आपके लिए ज़रूरी हो जाता है कि आप मैनेजेरियल पोस्ट के लिए एक योग्य व्यक्ति को हायर करें। एक योग्य मैनेजर आपके बिज़नेस को स्मूदली चलाने में बहुत हेल्प कर सकता है।

सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

किसी भी बिज़नेस में एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी होना बहुत ज़रूरी है। मार्केटिंग स्ट्रेटेजी ही वह टूल होता है, जिससे कोई भी बिज़नेस अपनी ऑडियंस तक पहुँच बना सकता है। शुरुआती असफलता के बाद हमें भी इस बात का एहसास हुआ और हमें अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी चेंज की।

जब हम ऑनलाइन बिज़नेस जैसे एक न्यूज़ पोर्टल में होते हैं, तो उसके लिए सबसे सही होती है डिजिटल मार्केटिंग। इसके लिए हमने अपनी टीम में सर्च इंजन मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को हायर किया। इससे हमारा यूजर बेस भी बढ़ा और हमारा रेवेन्यू भी।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

आज के समय में जहाँ हर व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन यूज़ करता है और टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है, ऐसे में कोई भी बिज़नेस बिना टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के नहीं चल सकता। ईमेल मार्केटिंग के लिए जीमेल, मार्केटिंग के लिए यूट्यूब, ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए ज़ूम या गूगल मीट, इसके अलावा गूगल कैलेंडर जैसे कई टेक्निकल टूल्स का इस्तेमाल कर हम बिज़नेस के डेली रूटीन को आसान बना सकते हैं।

आज कई ऐसे बिज़नेस हैं, जो रोजमर्रा के कामकाज में टेक्निकल टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने भी जब इन सभी टेक्निकल टूल्स को समझकर अपने बिज़नेस में टेक्नोलॉजी का यूज़ करना शुरू किया, तब हमारा काम और आसान हो गया।

वर्क प्रोसेस को डिफाइन करना

किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए उसमें एक डिफाइंड वर्क प्रोसेस का होना बहुत ज़रूरी है। एक डिफाइंड वर्क प्रोसेस बिज़नेस में सभी की टाइमलाइन तय होती है और उसके बेस पर ही सभी की जिम्मेदारियां भी डिसाइड होती हैं। यदि आप भी अपने बिज़नेस में सफलता चाहते हैं तो एक वर्क प्रोसेस तय कीजिये।

पहले हमारा काम कभी टाइम पर पूरा नहीं हो रहा था, कभी मैगज़ीन प्रिंट होने में टाइम लगता, कभी सब्सक्राइबर तक टाइम पर नहीं पहुंच पाती। जब हमने इसको एनालाइज़ किया, तो समझ में आया कि किसी भी व्यक्ति की टाइमलाइन तय नहीं थी। तब हमने एक वर्क प्रोसेस डिफाइन की और हमने देखा कि पूरी टीम की प्रोडक्टिविटी में बदलाव आया है और सभी काम समय पर होने लगे।

इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन यदि आप दूसरों की गलतियों से सीखते हैं, तो आप कम नुकसान उठाएंगे। अपने बिज़नेस की शुरुआत में हमने भी ये कुछ गलतियां की थीं, जिन्हें हमने एनालाइज़ करके सुधारने का प्रयास किया है और इनके हमें अच्छे रिजल्ट्स मिले हैं। यदि आप भी अपने बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाना चाहते हैं, तो इन बातों पर गौर करें और अगर कुछ गलतियां आप भी कर रहे हैं, तो इन्हें सुधारने के प्रयास करें।