सलमान खान के नाम से आज कौन परिचित नहीं होगा। लोगों का मानना है कि सलमान की मुख्य कमाई फिल्मों से ही होती है। फिल्मों से अच्छी खासी कमाई करने के बाद भी सलमान ने कई बिज़नेस और स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है।

जी हाँ, सलमान कई सारे बिज़नेस और स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट कर चुके हैं।आज सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर जानिये, ऐसे ही कुछ बिज़नेस और स्टार्टअप्स के बारे में जिनमें सलमान खान ने अपना पैसा लगाया है।

बीइंग ह्यूमन

बीइंग ह्यूमन सलमान खान के द्वारा शुरू किया गया चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसकी इनकम मुख्य रूप से बीइंग ह्यूमन के मर्चेंडाइज जैसे कि बीइंग ह्यूमन की टी- शर्ट्स को बेचकर होती है।

यह संस्था गरीबों और वंचितों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करती है। यह संस्था कई बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाती है। इसके अलावा जन्म से दिल की बिमारियों से जूझ रहे बच्चों के इलाज का खर्च भी इस संस्था ने उठाया है।

बीइंग ह्यूमन के "VEER" प्रोग्राम के ज़रिये डिसेबल्ड लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है और बीइंग ह्यूमन के स्टोर्स पर कम से कम एक डिसेबल व्यक्ति को नौकरी ज़रूर दी जाती है।

सलमान खान फिल्म्स

सलमान खान ने 2011 में "सलमान खान फिल्म्स" के नाम से फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शुरू की, जिसने कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। अभी सलमान खान की नेट वर्थ 3 हजार करोड़ के लगभग है, जिसमें से ज्यादातर हिस्सा सलमान "सलमान खान फिल्म्स" में इन्वेस्ट करते हैं।

Yatra. com

2006 में शुरू हुई ट्रेवल एजेंसी "Yatra. com" में भी सलमान खान ने इन्वेस्टमेंट किया है। "Yatra. com" की वेबसाइट के अनुसार सलमान खान ने Yatra. com में इन्वेस्टमेंट किया है। इसके अनुसार कंपनी में सलमान खान का 5% का स्टेक है और सलमान इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

डील के अनुसार "Yatra. com" पर होने वाले किसी भी ट्रांजैक्शन से सलमान की संस्था "बीइंग ह्यूमन" को कुछ लाभ पहुँचाया जाता है।

चिंगारी ऐप

भारत में निर्मित शार्ट वीडियो ऐप चिंगारी में भी सलमान खान ने इन्वेस्टमेंट किया है। सलमान ने इस ऐप में कितना इन्वेस्ट किया है, इसके बारे में ऐप ने कोई बयान जारी नहीं किया है। इसी के साथ ही सलमान इस ऐप के भी ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसी साल 2022 में चिंगारी ऐप ने ऑनलाइन क्रिप्टो टोकन भी शुरू किये, जिसे सलमान ने ही लांच किया था।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर होने के नाते सलमान खान एक ऐसी आवाज़ हैं, जिसे करोड़ों लोग सुनना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि सलमान किसी स्टार्टअप या बिज़नेस में इन्वेस्ट करते हैं, तो लाखों लोगों को इसका लाभ होगा।


लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Super Sales Secrets का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/webinar/ibc/weekly_event?ref_code=dmtvbswebinar