अगर आप घर बैठ कर कम निवेश में छोटा सा बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे एमएसएमई बिज़नेस यानी माइक्रो स्माल एण्ड मीडियम एंटरप्राइज के जरिए आप घर से ही अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अक्सर बिज़नेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी कभी ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं कि बिज़नेस मैन को वित्तीय मदद की आवश्यकता होती है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए एमएसएमई बैंकों की सहायता से लोन का प्रबंधन करता है। इसके लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित किया गया है जिसे एमएसएमई बिज़नेस लोन कहा जाता है। इसके लिए आपको अपने बिज़नेस का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके बाद आपके बिज़नेस में सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। इसके तहत बिज़नेस मैन को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए आसानी से पैसा मिल जाता है और वह अपने बिज़नेस को आसानी से पटरी पर दौड़ा सकता है। वहीं बिज़नेस-मैन को ऋण देने वाले वित्तीय संस्थानों को भी बिज़नेस मिल जाता है। कुल मिलाकर एमएसएमई बिज़नेस से जुड़ने वाले बिज़नेस (Business) को फायदा ही फायदा होता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे एमएसएमई बिज़नेस आइडिया जिनकी मदद से आप मोटी कमाई कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
1. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
भारत सरकार ने अगरबत्ती उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रस्तावित एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को अब मंजूरी दे दी है। इस मिशन का नाम 'खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन' रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के ज्यादातर लोगों को रोजगार प्रदान करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में बढ़ोतरी लाना है। अगर आप भी खुद का व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो आपको बिज़नेस कोच (Business Coach) से जरूर संपर्क करना चाहिए। बिज़नेस कोच के सही मार्गदर्शन से आप अपने बिज़नेस को सही दिशा दे सकते है । अगरबत्ती उत्पादन का काम शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में लकड़ी,सफेद चंदन,चारकोल, गूगल,गम पाउडर,बांस,नर्गिस पाउडर,खुशबूदार तेल,पानी और सेंट इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। अगरबत्ती बनाने की छोटी मशीन की कीमत 35 हजार से 1.75 लाख रुपए तक है। बस इसी सामान के साथ आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
2. जूट का बैग बनाने का बिज़नेस
अगर आप जूट बैग बनाने का बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। एमएसएमई से जुड़ा यह बिज़नेस एक लो कॉस्ट बिज़नेस है जिसे आप 25,000 रूपये की लागत से शुरू कर सकते हैं। जूट एक बायोडिग्रेडेबल आइटम है जो पर्यावरण के लिए बहुत ही अनुकूल है। जूट के बोरे की बाज़ार में बहुत जबरदस्त मांग है। गल्ला मंडियों, FCI के गोदामों, धान, आटा मिलों, आलू के कोल्ड स्टोर आदि में जूट के बोरों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। बिज़नेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कई बार बिज़नेस में ग्रोथ न पा कर व्यक्ति हताश हो जाता है। ऐसे स्थिती में व्यक्ति को हताश-परेशान होने की बजाय मोटिवेशनल कोच (Motivational coach) से जरूर संपर्क करना चाहिए। अगर आप एक जूट बैग मेकिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 5 सिलाई मशीन खरीदनी होंग, इसमें 2 हैवी ड्यूटी मशीन होनी चाहिए। इन मशीनों पर आपका लगभग 90,000 रूपये का खर्च आता है। इसमें आपको रॉ मैटिरियल के साथ लोन भी मिल जाता है। इस बिज़नेस में आप कम लागत के साथ ज्यादा प्रोफिट कमा सकते हैं।
3. मसालों का बिज़नेस
एमएसएमई बिज़नेस आइडिया में से एक मसालों का बिज़नेस है। मसालों के बिना हर भारतीय रसोई अधूरी है और यह रोज़ इस्तेमाल में आने वाली चीज है। इस वजह से बाजार में मसालों की मांग काफी ज्यादा है और इस लिहाज से देखा जाए तो इस क्षेत्र में काफी अच्छी संभावना है। इस बिज़नेस के लिए आपको सिर्फ रॉ मटेरियल की जरूरत होती है जो कि काली मिर्च, हल्दी, सूखी मिर्ची, जीरा, धनिया इत्यादि है। इस व्यापार के लिए कुछ विशेष मशीनों की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से मसाले की क्वालिटी मेंटेन की जा सकती है। मसालों के व्यापार को शुरू करने के लिए बीस हजार से पचास हजार रूपए तक खर्च करने होंगे। इसके लिए आपको एमएसएमई की ओर से लोन भी आसानी से मिल जाता है। बस आपको मसाले सुखाने के लिए, पीसने के लिए और पैकेजिंग के लिए सही जगह का चुनाव करना है। इस बिज़नेस में प्रोफिट की अपार संभावनाएं हैं।
यह तीन एमएसएमई बिज़नेस आइडिया आपके लिए एक बेहतर बिज़नेस विकल्प साबित हो सकते हैं। इसकी मदद से आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।