यश जैन Success Story : 10 साल के इस बच्चे ने शुरू किया खुद का बिज़नेस, कहानी पढ़कर रह जायेंगे दंग!

Success Story: 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले चेन्नई के यश जैन ने अपने छोटे कद के साथ - साथ बड़ी बुद्धि का परिचय दिया है. छोटी सी उम्र में उन्होंने IBC (Independent Business Consultant) के जरिये डॉ विवेक बिंद्रा के साथ जुड़कर अपने त्रीव बुद्धि का परिचय दिया है। दरअसल कामयाबी उम्र और कद की मोहताज़ नहीं होती, निःसन्देह मात्र 10 साल की उम्र में इस बच्चे ने बिज़नेस करने की ठान ली है, ये अटल निश्चय और ये जज़्बा उसे कामयाबी के शिखर तक जरूर पहुंचाएगा।

यश कहते है कि मैं डॉ विवेक बिंद्रा जी को काफी लम्बे समय से फॉलो करता आ रहा हूं, मैंने उनके काफी सारे videos देखें हैं, जैसे: Business From Scratch, Job And Business abroad opportunities,Youtube Case Study, गंजे को कंघी कैसे बेचें, इत्यादि यश जैन ने बताया ऐसे कई videos मैंने देखे। इसके बाद यश कहते है कि मैंने हाल ही में Ibc भी ज्वाइन किया, मैं Everything About Entrepreneurship कोर्स ज्वाइन करना चाहता था, इसलिए मैंने अपनी मां को बताया मुझे डॉ विवेक का EAE कोर्स ज्वाइन करना है। इसके बाद मेरी मां ने बिंद्रा जी के ऑफिस में कॉल भी लगाया, लेकिन तब पता चला कि 12 साल से छोटी उम्र वाले लोग इस कोर्स को ज्वाइन नहीं कर सकते है।

इसके बाद मैंने डॉ विवेक बिंद्रा जी के videos को देखना शुरू किया, फिर मैंने एक दिन अचानक एक पोस्ट देखा जिसमें 10 साल के बच्चे पीयूष ने IBC ज्वाइन किया है। उस वक्त मैंने सोचा मैं भी 10 साल का हूं, अगर वो कर सकता है तो फिर मैं क्यों नहीं कर सकता। इसके बाद मैंने अपनी मां को इस पोस्ट के बारे में बताया और फिर मैंने अपनी मां के नाम से IBC ज्वाइन किया।

यश जैन बताते है कि IBC ज्वाइन करने के पीछे मेरा एक ही मकसद है और वो है मैं ज्यादा से ज्यादा डॉ विवेक बिंद्रा जी से बिज़नेस के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकूं। मैं चाहता हूं कि भारत में जितने भी solopreneur और युवा पीढ़ी है वो आगे बढ़े और अपनी मंज़िल को प्राप्त कर सकें। यश कहते है कि भारत के लोगों में काम करने की काबिलियत और जज़्बा तो बहुत है, लेकिन उन्हें सही राह दिखाने वाले की जरूरत है। इसलिए मैं एक अच्छा लीडर बनकर लोगों को उनके मंज़िल तक पहुंचना चाहता हूं।

यश बताते है कि मुझे EAE के कोर्स से काफी कुछ सीखने को मिला है, जैसे किसी भी प्रोडक्ट को लॉन्च कैसे किया जाए, कस्टमर की समस्याओं का कैसे समाधान निकाला जाएं इत्यादि। इस प्रकार की सभी लर्निंग को आप आसानी से EAE कोर्स के माध्यम से सीख सकते हैं। इसके अलावा IBC बनकर बड़ा बिज़नेस के बड़े बड़े बिज़नेसमैन प्रोफेसर्स से काफी कुछ सीखने को मुझे मिला।

ऐसे में कहा जा सकता है कि डॉ विवेक बिंद्रा जी ने आर्थिक व्यापार की दृस्टि कोण से भारत वर्ष को एक नया आयाम दिया है, जिसमें किसी वर्ग के लोग,किसी जाती या किसी उम्र के बंदिश में नहीं है। जिसके पास थोड़ा भी बिज़नेस करने का आईडिया तथा हिम्मत है उसको डॉ विवेक बिंद्रा जी एक नई राह दिखाते हैं। यह वो नींव है, जो देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए तत्त्पर है। चुकीं बच्चे और युवक देश के आधार हैं, इसलिए बिंद्रा जी इनपर खास ध्यान देते है और इनका मार्गदर्शन करते हैं।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now