Watch Live #IamOxygenMan: कौन है ऑक्सीजन मैन, और आप कैसे बन सकते हैं ऑक्सीजन मैन

#IamOxygenMan

कोरोना के इस कहर के बीच हर तरफ से बुरी घटनाएं ही सामने रही है. हर व्यक्ति अपने चाहने वालों और करीबियों को हमेशा के लिए खो रहा है. इसी समय में कुछ लोग ऐसे भी है जो मदद के लिए आगे आकर अपनी हिम्मत से कहीं ज्यादा काम कर रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक हैशटैक के साथ एक नाम भी लगातार यूजर्स पढ़ रहे हैं. #IamOxygenMan दरअसल यह हैशटैग लगातार इंटरनेट पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं और आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं.

Watch Live Streaming of Fundraiser Campaign #IamOxygenMan:

दरअसल आई एम ऑक्सीजन मैन एक इवेंट है, जिसे मोटीवेश्नल स्पीकर और बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट का हिस्सा बॉलीवुड से लेकर बिज़नेस इंडस्ट्री के बड़े-बड़े टाईकून भी होंगे. इस इवेंट के आयोजन का एक प्रमुख मकसद है. दरअसल डॉ विवेक बिंद्रा ने इस्कॉन के साथ मिल कर द्वारका (दिल्ली) में एक फ्री कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की थी. जिसमें 200 ऑक्सीजन बेड है, जिन पर फ्री में कोविड के मरीज़ों का इलाज़ किया जा रहा है, लेकिन कोविड की रफ्तार और उसके कहर को देखते हुए इस अस्पताल के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया गया है. विचार है कि इस अस्पताल में 200 बेड की संख्या को 2000 बेड तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसीलिए एक फंड रेसिंग इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम #IamOxygenMan है. इस इवेंट को होस्ट डॉ विवेक बिंद्रा करेंगे और इसे को-होस्ट बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय करेंगे.

इस इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट 16 मई रविवार 2021, शाम 4 बजे डॉ विवेक बिंद्रा के YouTube चैनल और Facebook पर किया जाएगा. इस फंड रेजिंग इवेंट में बहुचर्चित हस्तियाँ शामिल होने जा रही है, जो देश में उत्पन्न ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए काम करने वाली है. दरअसल ऑक्सीजन मैन हर वह नागरिक है जो सामने आकर लोगों की मदद कर रहा है और कोई भी व्यक्ति इस काम को कैसे कर पाएगा इस बारे में विस्तार से प्रोग्राम में बताया जाएगा.

इस इवेंट में संगीतकार कैलाथ खेर, सोनू निगम, दलेर मेंहदी, शंकर महादेवन, मिका सिंह, सुनील ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव, आचार्य बालाकृष्ण, हेमा मालिनी, रवीना टंडन, एच एच गोपाल कृष्ण गोस्वामी, मनोज मुनतशेर, माधव, रॉनी स्क्रूवाला, आशीष चौहान, बोमन ईरानी, राजेश मेहता, अल्फ्रेड फॉर्ड, प्रहलाद कक्कड़, आर एस सोढ़ी, रितेश अग्रवाल और संजीव कपूर  जैसी और भी कई बड़ी हस्तियाँ शामिल होंगी. आप सभी को इस प्रोग्राम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए और जानना चाहिए कि आप किस तरह से ऑक्सीजन मैन बनकर इस महामारी के दौर में मानवता के लिए काम कर सकते हैं.

Share Now
Share Now