सीमा गुरनानी Success Story: ये लड़की गूगल की नौकरी छोड़ आज बन गई जानी-मानी फूड ब्लॉगर, जानें सफलता की कहानी

कुछ लोगों के सपने इतने बड़े होते हैं जिन्हें वो जब तक पा ना ले तब तक रुकते नहीं है। इसके लिए चाहे अपनी जिंदगी में कितना ही बड़ा निर्णय क्यों ना लेना पड़े वो कभी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही किया है सीमा गुरनानी ने। जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी अच्छी खासी मोटी सैलरी वाली जॉब को भी अलविदा कहने में देरी नहीं लगाई और आज अपने सपनों को पूरा करते हुए एक मशहूर फूड ब्लॉगर बन गई है। आइए जानते हैं सीमा की जिंदगी का यह सफर।

सपनों का गला घोंटकर रोज दफ़्तर में 9 घंटे बिताना आसान नहीं होता। अक्सर हम खुद से ही यह पूछ बैठते हैं कि क्या ये काम करना चाहिए या नहीं?  उठो! हिम्मत करो और रिज़ाइन कर दो। ऐसा करने से पहले ही हाथ फ्रिज़ हो जाते हैं जब रेसिजनेशन मेल (Resignation Mail) की सेंड बटन दबानी होती है। लेकिन सीमा गुरनानी (Seema Gurnani) उन्हीं लोगों में से एक हैं जिनके सपनों को पूरा करने के सामने अच्छी नौकरी और अच्छी लाईफ नहीं आई।

सीमा गुरनानी का जन्मआंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। चौबीस साल की सीमा गुरनानी गूगल (Google) में काम करती थीं। उन्हें अच्छी खासी सैलरी मिलती थीं। लेकिन फिर भी वो अपने काम से खुश नहीं थी। क्योंकि वो अपना काम तो करती थी लेकिन उन्हें अपने काम से प्यार नहीं था और जहां अपने काम से प्यार ना हो वहां काम करना सही नहीं होता। सीमा का असली प्यार खाने से था। जिसे पाने के लिए सीमा ने गूगल जैसी बड़ी कंपनी में भी रिज़ाइन देने में देरी नहीं दिखाई और अपने सपने के करियर को पाने के लिए निकल पड़ी।

सीमा ने अपने खाने के प्यार को ही अपनी करियर बना डाला। सीमा अलग-अलग जगहों पर जाती हैं और वहां के सबसे बेहतरीन खानपान के स्वाद को चैक करती है और अपने ब्लॉग के माध्यम से उन्हें सभी तक पहुंचाती हैं। सीमा ने लगभग एक साल तक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम किया। फिर उन्होंने यात्राएं करनी शुरू कर दी। बचपन से ही सीमा अलग-अलग स्थानों पर जाती रही हैं। इसी वजह से उनकी रुचि ट्रेवलिंग की ओर हुई और उन्होंने इसे अपना करियर बना डाला। इसके बाद सीमा ने 'पांडा रीव्यूज' के नाम से अपना ब्लॉग प्रारम्भ किया जिसमें वो उन स्थानों के बारे में लिखती थी जहां वो जाती थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी यात्राओं को विस्तार दिया। सीमी आज होलिडिफी एक्सप्लोरर अवार्ड्स की दो श्रेणियों में अवार्ड्स जीत चुकी हैं। इनमें एक टॉप वीमेन ट्रेवल इन्फ्लुएंसर और दूसरा टॉप फ़ूड एंड ट्रेवल इन्फ्लुएंसर श्रेणी में उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया है।

 

सीमा अपने फूड ब्लॉगिंग के जरिए विभिन्न जगहों पर जाती हैं और वहां के बेतरीन खानपान और रहन सहन के बारे में विस्तार से बताती हैं। वो वहां की परंपराओं के अलावा शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट, यात्रा में आवश्यक सावधानियां, यात्रा के बारे में सलाहें, वहां कैसे पहुंचे?, कौन सी फ्लाइट ठीक रहेगी? किराए पर कौन सी कार या बाइक लें? आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए देती हैं। सीमा विभिन्न जगहों पर जाती है और वहां की परंपराओं के अलावा, वहां पर उपलब्ध बेहतरीन फूड, उनके रहन- सहन, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट, यात्रा में आवश्यक सावधानियां खर्च, यात्रा के बारे में सलाह, वहां कैसे पहुंचे?, कौन सी फ्लाइट ठीक रहेगी? किराए पर लेने के लिए बाइक या कार क्या सही रहेगा? इत्यादि की पूरी जानकारी देती हैं। जो लोगों को काफी पंसद आता है।

 

सीमा की सफलता का ये आलम है कि आज उनके एक-एक ब्लॉग को तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा लोग देखते और पढ़ते हैं। सीमा अपने इसी व्यू के जरिए अपनी आमदनी करती हैं। सीमा होटल और रेस्टेरेंट के साथ पार्टनरशिप में भी ब्लॉग लिखती हैं। फिलहाल सीमा विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित होटलों में से एक के साथ काम भी कर रही हैं। सीमा अपने आय के अन्य स्त्रोत के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि जैसे-जैसे मेरे ब्लॉग पर पढ़ने वालों की संख्या बढ़ रही है, मेरे ब्लॉग पर चल रहे विज्ञापन के जरिए ही मेरी इन्कम हो जाती है। कुल मिलाकर इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

सीमा आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर देश की प्रतिष्ठित फूड ब्लॉगर बनी हैं। उनकी सफलता की कहानी (Success Story) उन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है जो जिंदगी में आगे बढ़ने की चाह में अपने सपनों को पीछे छोड़ आते हैं। सपनों को पूरा करना और उन्हें अपना करियर बनाने की प्रेरणा (Motivation) सीमा बखूबी देती हैं।

यदि आप भी सीमा गुरनानी की तरह अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।

Share Now
Share Now