प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट Success Story: इन दो दोस्तों ने कभी 30 हजार रुपये में शुरू किया था बिज़नेस, आज खड़ी कर दी 200 करोड़ की कंपनी

विख्यात नाटककार शेक्सपियर ने कहा था कि 'नाम में क्या रखा है’। लेकिन कुछ नाम ही लोगों की पहचान बन जाते हैं। उन्हें उनके काम की पहचान उनके नाम से ही मिलती है। कुछ इसी तरह अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियत हैं प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट (Prabhkiran Singh और Siddharth Munot) की। जो Bewakoof.com के संस्थापक है। उन्होंने अपनी कंपनी को एक ऐसा नाम दिया है जिसे शायद ही कोई भूल सकता है। 2012 में शुरू की गई उनकी यह कंपनी आज देश की बड़ी रिसेलिंग और ई-कॉमर्स कंपनी में से एक बन चुकी है। बेवकुफ डॉट कॉम (Bewakoof.com) के इन दो संस्थापकों प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इस कंपनी की सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। आइए जानते हैं उनका यह सफर।

प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट Bewakoof.com के फाउंडर है। उन्होंने इस कंपनी के को ऐसा नाम दिया, कि इस नाम कोई एक बार पढ़ता है तो उसे एक बार में ही नाम याद रह जाता है। इन दोनों दोस्तों ने इसकी शुरूआत  IIT करने के दौरान की थी। दोनों दोस्तों को Entrepreneurs में बहुत दिलचस्पी थी।  वह अपने कॉलेज के समय में कई बिज़नेस किया करते थे। बिज़नेस से जुड़ी जानकारियां एकत्र करना इन्हें काफी पंसद था। यह दोनों कई तरह के छोटे बिज़नेस किया करते थे जिनमें से एक T-shirt Printing का बिजनेस भी था।

यह दोनों दोस्त आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान ही 2010 में इन दोनों ने अपने डोमेन नेम की खोज शुरू कर दी थी। आखिरकार इनके दिमाग में जो नाम आया वो था Bewakoof.com। यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि अप्रैल के महीने में सब एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे थे। सब एक-दूसरे से मजाक कर रहे थे बस यहीं से उन्हें कुछ नया करने का आइडिया मिल गया। IIT बॉम्बे से स्नातक होने के बाद, दोनों दोस्तों ने अपने करियर की शुरूआत अलग-अलग की। प्राभकिरण ने अपने कॉलेज के बाहर अपने लस्सी बिज़नेस किया और इसे ‘खड़के ग्लासी’ नाम दिया। लेकिन यह बिज़नेस ठीक से नहीं चल पाया और जल्द ही बंद हो गया। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ने एक शैक्षिक स्टार्टअप के साथ काम करना शुरू कर दिया था लेकिन अंत में दोनों दोस्तों ने मिलकर टी-शर्ट प्रिंटिंग का अपना बिज़नेस शुरू करने का फैसला किया।

जनवरी 2012 के अंत में इन्होंने अपनी वेबसाइट को भी लॉन्च कर दिया। Bewakoof.com एक ई– कॉमर्स वेबसाइट हैं। लोगों को इनका काम और नाम दोनों पंसद आने लगा। जिसके बाद इन्होंने अपने इस बिज़नेस में कई Innovation करके इसे ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया। लेकिन यह सब करना इन दोनों के लिए इतना आसान नहीं था। इन दोनों ने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत की। यह रोज़ नए आइडिया को ढूंढते थे। इसी दौरान इन्हें एक ऐसा Idea मिला जिन्होंने फैसला किया कि जो चीज ट्रेंडिंग में चलेगी यह उसे ही टीशर्ट पर प्रिंट करके बेचेंगे। उनके इस आइडिया को काफी पंसद किया गया।

प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट का यह बिज़नेस मॉडल था निकल पड़ा। अपनी रणनीतियों और स्किल्स से कम समय में बहुत ज्यादा फंड जमा कर लिया। ये दोनों दोस्तों हर ट्रेंडिग चीज़ को फैशन में बदल देते थे। जिससे इनके बिज़नेस की कपड़ों के फैशन बाजार (Fashion Clothes Market)  में काफी जल्दी सेल होने लगी। धीरे-धीरे इन्होंने अपने काम को सोशल मीडिया के तहत फैलाना शुरू कर दिया। इन्होंने सोशल मीडिया से लोगों में इतनी अच्छी जगह बना ली, कि कस्टमर खुद इनका विज्ञापन करने लगा। इनके कस्टमर सोशल मीडिया के जरिए आते हैं और खरीदी करने की बाद वो इसका प्रोमोशन भी करते थे। इनकी टीशर्ट और उसकी प्रिटिंग इतनी अच्छी होती थी कि हर कोई उसे अपने दोस्त और जानकारों में बताता ही इनका नाम लोगों की जुंबान पर आसानी से याद रह जाता था।

Bewakoof.com की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक टी-शर्ट प्रिटिंग करने वाली कंपनी ने अपने अलग अंदाज और लगन के दम पर आज खुद को बड़ी कंपनियों के रूप में स्थापित कर लिया है। कभी इस बिज़नेस की शुरुआत 30 हजार रूपये से हुई थी और आज Bewakoof.com 200 करोड़ से भी अधिक का रेवेन्यु प्राप्त कर रही है। इस स्टार्टअप में 400 सदस्यों की एक टीम हैं, और 2 मिलियन से अधिक प्रोडक्ट अब तक इसमें बिक चुके हैं. प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट ने अपनी मेहनत और नई सोच के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। उनकी यह कहानी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है।

यदि आप भी प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट की तरह कुछ अलग करना चाहते हैं, यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।

Share Now

Related Articles

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

पीपुल्स ऑफिसर स्मिता सभरवाल, जो 22 साल की उम्र में बनीं आईएएस अधिकारी

संघर्ष के दिनों में झोपड़ी में रहकर किया था वॉचमैन का काम, अब हैं IIM में प्रोफेसर, जानें रंजीत रामचंद्रन के जीवन की प्रेरक कहानी

Success Story: अपने तीसरे प्रयास में इशिता किशोर बनीं UPSC 2022 की टॉपर, जानें उनकी प्रेरक कहानी

Success Story: आतंक प्रभावित जिले अनंतनाग के वसीम भट्ट ने 7वीं रैंक के साथ पास की UPSC परीक्षा

घर चलाने के लिए कभी ठेले पर बेची चाय,अब हैं आईएएस अधिकारी, जानें हिमांशु गुप्ता की प्रेरक कहानी

परी बिश्नोई ने जिया साधुओं सा जीवन, तब कहीं जाकर बनी IAS अधिकारी

Success Story: प्रेगनेंसी लीव पर की थी UPSC की तैयारी, अपने पहले ही प्रयास में IPS ऑफिसर बनने वाली शहनाज इलियास की प्रेरक कहानी

Share Now