फैज़ल खान Success Story: ये हैं इटरनेट पर फेमस होने वाले खान सर, अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के कारण आज हर कोई है इनका फैन

खान सर अपनी एक वीडियो में कहते हैं,  लड़कियां अक्‍सर गुस्‍सा हो जाती हैं तो नस काट लेती हैं। नस क्‍यों काटती हो, कचकचा कर सीधे धमनी काटो, फिर समझ आएगा।' वह कहते हैं, 'अगर आपको कोई ब्‍लैकमेल करे कि हाथ काट लूंगी तो आप कहिएगा कि धमनी काट धमनी। वे नहीं काटेंगी, बहुत होशियार होती हैं। इस तरह की लाइने बोलकर यदि आपको कोई साइंस का पाठ पढ़ाएगा तो आप साइंस से जुड़ी हर बात को जरूर याद रखेंगे। अक्सर पढ़ाई को हमेशा बोरिंग ही समझा जाता है। लेकिन खान सर के नाम से मशहूर इस शख्स ने पढ़ाई को इतना रोचक बना दिया है कि हर ओर इनके नाम के ही चर्चे हैं। आइए जानते हैं खान सर के बारे में कुछ रोचक बातें।

खान सर के नाम से मशहूर इनका असली नाम फैज़ल खान है। खान सर पटना के सबसे बड़े कोचिंग संस्थान खान GS रिसर्च सेंटर  के संस्थापक हैं। ये संसथान गवर्नमेंट जॉब्स के एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कराती हैं। पटना में ये इंस्टिट्यूट UPSC, UPPCS, BPSC, BSSC, UPSSSC, SSC, Bank, Rly, Air force  की तैयारियों के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर माना जाता है। खान सर खुद सामान्य ज्ञान (general studies) की तैयारी कराते हैं। वो अपने अनोखे अंदाज से बच्चों को शिक्षित करते हैं, जिसकी वजह से वो पटना, बिहार के साथ साथ आज पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए हैं।

खान सर ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इससे पहले वो कक्षा 12 वीं से ही IIT इंजीनियरिंग परीक्षा की तयारी करने लगे थे  पर जिस दिन परीक्षा थी वो सोते रह गए और उनका पेपर छूट गया। फिर इन्होने ग्रेजुएशन ही किया। खान सर इलाहबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन का हिस्सा थे। इसी वजह से इन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन इन्होने कभी भी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते गए। खान सर पहले ऑफलाइन ही शिक्षा देते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण छात्रों का आना कम हो गया। जिसकी वजह से उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल खोला।

खान सर काफी समय से पटना में अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट चला रहै हैं। 2019 अप्रैल में उन्होंने यूट्यूब में अपना एक चैनल खोला – जिसका नाम “Khan GS Research Center“ रखा। अब यही चैनल पूरे भारत में खान सर की लोकप्रियता का कारण बन गया है। आज इस यूट्यूब चैनल के 10 लाख सब्सक्राइबर है। खान सर  वैसे तो काफी समय से यूट्यूब पर वीडियो डाल रहै हैं। लेकिन खान सर के लोकप्रिय होने की वजह गलवान घाटी के लिए भारत और चीन के बीच बढी टेंशन की वजह वाली वीडियो है।

खान सर द्वारा कही गई बातों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस वीडियो को करीब 30 लाख बार यूट्यूब पर देखा गया था। यही से इनकी लोकप्रियता का आलम बढ़ने लगा था। इनके हर वीडियो में आप देख सकते हैं की कितने सरल भाषा में यह पुरी घटना को बताते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं काफी विस्तार से यह घटना को बताते हैं। इसी वजह से इनकी वीडियो को लोग इतना पसंद करते हैं।

खान सर की खासियत यही है कि मुश्किल से मुश्किल चीज़ को भी ये बहुत सरलता और रोचकता से समझाते हैं। आप इनके द्वारा पढ़ाए गए हर पाठ को तुंरत याद रख सकते हैं। आप चाहै जिस भी बैकग्राउंड के हों, आप इनके पढाई को बहुत जल्दी समझ सकते हैं। इनमे पढ़ाने का एक जुनून है जो इनके वीडियोस में देखने को मिलता है। खान सर बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ समाज सेवा भी करते हैं। वो गरीबों के लिए एक अनाथा आश्रम चलाते हैं और अपना काफी वक्त और ध्यान यहां लगाते हैं। इनका यूट्यूब चैनल भी फ्री है। इनके कोचिंग इंस्टिट्यूट से कोई भी पैसे के कारण निराश होकर नहीं गया है। ये छात्रों की एजुकेशन  के मामले में पूरी मदद करते हैं। पटना में इन्होने सबसे बड़ी लाइब्रेरी भी खोली है।।

खान सर का यही मानना है कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। खान सर पटना और  पूरे भारत को पढ़ने-लिखने की सलाह देते हैं। उनका मानना है की  आज की पढाई ही कल काम आएगी। खान सर के के वीडियो इसीलिए भी लोकप्रिय होते हैं क्योंकि इनमे पढ़ाने की चाह दिखती हैं। इनके वीडियोस को अनुपम खेर और शेफाली वैद्य जैसे बड़े कलाकारों ने भी सराहा है।

खान सर ने हाल ही में अपना एक mobile app भी लांच किया है। यह एक educational app है और इसके जरिए खान सर अपने कोचिंग के कोर्सेज को अपने स्टूडेंट्स तक पहुंचाने का काम करते हैं। इस ऐप में Live Classes, Free PDF Notes और Demo Class भी है। छात्र इस ऐप को डाउनलोड करके अपने ज़रूरत के कोर्स को खरीद सकते हैं और online classes ले सकते हैं। खान सर ने अपनी नई सोच और हौसलों के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। उनकी यह कहानी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspirational) है।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now