Success Story: अपने तीसरे प्रयास में इशिता किशोर बनीं UPSC 2022 की टॉपर, जानें उनकी प्रेरक कहानी

Success Story: Journey of Ishita Kishore's life from childhood to UPSC 2022 topper.

हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन उनमें केवल कुछ स्टूडेंट ही परीक्षा को पास कर सेलेक्ट हो पाते हैं। यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसे पास करना किसी चुनौती से कम नहीं होती है। शायद इसलिए अफसर बनते ही हर किसी का उस व्यक्ति के प्रति नज़रिया बदल जाता है। अभी हाल ही में सिविल सेवा 2022 का रिजल्ट आया है जिसमें इशिता किशोर ने अपने तीसरे प्रयास में न केवल इस कठिन परीक्षा को पास किया है बल्कि टॉपर बनकर सफलता की नई कहानी लिखी है।

इशिता स्कूल के समय से ही पढ़ाई में काफी तेज थी और इसकी झलक यूपीएससी की परीक्षा में भी देखने को मिली है। हालांकि इशिता को ये सफलता ऐसे ही नहीं मिल गई, इसके लिए उन्होंने दो बार असफलता भी देखी है। उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी गलतियों से सीखते हुए उन्होंने फिर से तैयारी की और आज वे टॉपर बन गई हैं।

इशिता किशोर के बचपन से UPSC 2022 टॉपर तक का सफर

आइए जानते हैं कैसा रहा हैं इशिता किशोर के जीवन का यह प्रेरक सफर

बचपन से ही पढ़ाई में थी तेज

मूल रूप से बिहार की रहने वाली इशिता किशोरी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही की। वे बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी। उनके पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे, इसलिए उन्होंने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की है। इशिता को बचपन से ही खेल का बहुत शौक था। वे फुटबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल गई। उन्होंने 2 साल तक नौकरी की जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने की ठानी।

पिता की मौत के बाद मां ने निभाई जिम्मेदारी

इशिता जब छोटी थी तभी हार्ट अटैक के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनकी मां के कंधो पर आ गई। इशिता की मां ने अपने बच्चों के पालन-पोषण में कोई कमी नहीं छोड़ी। इशिता ने जब अपने घर में बताया कि वे नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं तो उस समय उनकी मां ने उनका भरपूर साथ दिया।

पहले दो अटेम्प्ट में हो गई थी फेल

इशिता ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की पढ़ाई करने की ठानी। लेकिन शुरुआती दो प्रयास में वे प्रिलिम्स एग्जाम भी नहीं निकल पाई। ये वो समय था जब उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा था, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वक्त उनके लिए बहुत मुश्किल था। लेकिन हार मानने की बजाय उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और फिर से तैयारी शुरू की। इस कड़ी में उनका साथ उनके परिवार और दोस्तों ने खूब दिया और उन्हें एहसास दिलाया कि वे यूपीएससी क्रैक कर सकती हैं। इशिता ने शुरू से ही टारगेट सेट कर रखा था कि वे पहली रैंक ही लेकर आएंगी। इस कड़ी में वे लगातार तैयारी करती रहीं।

कड़ी मेहनत के बाद बनी टॉपर

इशिता दिन में 8 से 10 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी। उनकी मेहनत रंग लाई और वे अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की टॉपर बन गईं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह परीक्षा पास की। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए इशिता कहती हैं कि आजकल जरूरत से ज्यादा सूचनाएं उपलब्ध हैं इसलिए एस्पिरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने हिसाब से चुनें कि उनके लिए क्या बेहतर है। यूपीएससी की तैयारी करने वालों को खुद के मजबूत पक्ष और कमजोरी को समझना चाहिए, उसी हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। हम नौकरी करने जाते हैं, तब भी हफ्ते में करीब 45 घंटे काम करते हैं। पढ़ाई को लेकर भी इतना ही संजीदा होना जरूरी है।

इंटरव्यू में दिया हर सवाल का सटीक जवाब

इंटरव्यू में इशिता से कई कठिन सवाल भी पूछे गए जिनका उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब दिया। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए इशिता कहती हैं कि UPSC की तैयारी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, ये लिस्ट बनते-बनते बढ़ती रहती है। हर किसी को अपने हिसाब से ये लिस्ट बनानी चाहिए। आमतौर पर धारणा होती है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखते हैं लेकिन उन्होंने इसका प्रयोग अपनी ज़रूरत के अनुसार ही किया। साथ ही वे कहती हैं कि ज़िंदगी में बैलेंस होना बहुत ज़रूरी है।

इशिता किशोर ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है। आज वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। उन्होंने अपने जीवन में हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ती गई। आज यूपीएससी की टॉपर बनकर उन्होंने इतिहास रचा है।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now