आशीष हेमराजानी Success Story: इस शख्स ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर खड़ी की करोड़ों की बुक माय शो कंपनी

आज के समय में हर कोई एक बड़ा बिज़नेस (Bada Business) करना चाहता है। कितने ही लोग एक बिज़नेसमैन बनने का सपना रोजाना देखते हैं लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो अपने सपने को अपनी हकीकत बना कर दम लेते हैं। अपने सपने को हकीकत बनाने वाले एक ऐसे ही शख्स हैं आशीष हेमराजानी। आशीष हेमराजानी (Ashish Hemrajani) बहुत ही फेमस वेबसाइट Book My Show के फाउंडर हैं। आशीष ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी सफलता का स्वाद चखा है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी (Success Story)-

आज के समय में भले ही युवाओं के लिए बिज़नेस के कई रास्ते खुल गए हैं लेकिन आज से 24-25 साल पहले खुद का बिज़नेस करना और उसमें सफल होना आसान नहीं था। लेकिन आशीष ने उस समय Bigtree entertainment Pvt. Ltd. के नाम से अपनी कंपनी की शुरूआत की थी। आज BookMyShow जैसी फेमस वेबसाइट इसके अंतर्गत ही आती है। आशीष (Ashish Hemrajani)   का जन्म 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी प़ढ़ाई मुंबई में ही पूरी की थी। मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद आशीष ने 1997 में एडवरटाइजिंग कंपनी हिंदुस्तान थॉमसन एसोसिएट के साथ उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की। कंपनी में काम करते समय एक बार आशीष छुट्टियां मनाने दक्षिण अफ्रीका गए।

आशीष दक्षिण अफ्रीका में एक दिन वो अपनी यात्रा के समय थोड़ा थककर एक पेड़ के नीचे आराम करते हुए रेडियो सुन रहे थे जिसमें वक्ता द्वारा किसी रग्बी गेम के टिकट प्रमोशन का प्रोग्राम चल रहा था| उसी समय उन्हें भी कुछ खुद का ऐसा बिज़नेस करने का आइडिया दिमाग में आया| बस फिर क्या था अपने इस आइडिया को वो सच करने में जुट गए। इस 24 वर्षीय युवक ने अपने आइडिया को साकार करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही फ़ैनडैंगो और टिकटमास्टर जैसी इंटरनेशनल टिकटिंग कंपनियों की वेबसाइट का पता लगाना शुरु कर दिया। वो जानकारी एकत्र करने लगे।

उन्होने 1999 में बिग ट्री एंटरटेनमेंट (Bigtree entertainment Pvt. Ltd) की स्थापना की। आशीष अब अपने प्लान को आगे बढ़ाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने बिजनेस प्लान को बताने के लिए चेज़ कैपिटल को ईमेल किया। सात दिन बाद फंडिग के साथ उन्हें जवाब मिला। बस यहीं से उनके बिज़नेस की शुरुआत हो गई।

आशीष ने जब बिज़नेस में अपने पैर जमाने शुरू किए थे, उसी समय कंप्यूटर का आगमन भारत में हुआ था। जिसके कारण कम लोगों के पास क्रेडिट कार्ड हुआ करते थे और नेट बैंकिंग से तो कोई भी वाकिफ नहीं था। आशीष के सामने अन्य परेशानी यह थी कि यहां थिएटर और सिंगल स्क्रीन्स में ई-टिकटिंग सॉफ्टवेयर का अभाव था। आशीष (Ashish Hemrajani) ने फिर टेलीफोन और इंटरनेट के जरिए मूवी के टिकट बेचने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। यह वह दौर था जब सिनेमा के टिकट बेचना अच्छा नहीं समझा जाता था। ऐसे में आशीष पहले थिएटरों से बड़ी मात्रा में टिकट खरीदते और फिर कस्टमर्स को टिकट पहुंचाते थे।

आशीष ने इस तरह से काफी चुनौतियों का सामना किया लेकिन कभी हार नहीं मानी। धीरे-धीरे करके वर्ष 2001 में आशीष की कंपनी बिग ट्री के पास 160 कर्मचारियों की टीम तैयार हो चुकी थी, लेकिन तभी डॉट कॉम का काम ठप्प पड़ गया था। इसका सामना करने के लिए आशीष ने कई सख्त कदम उठाएं। कभी हार ना मानने के जज्बे के साथ आशीष ने 2002-04 में कंपनी को सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर का दर्जा दिलाया, जो थिएटरों को ऑटोमेटेड टिकटिंग सॉफ्टवेयर प्रदान करती है।

आशीष ने 2007 में अपनी कंपनी बिग ट्री को दोबारा से बुक माय शो के नाम से रीलॉन्च किया। आशीष की मेहनत और लगन का ही ये परिणाम है कि आज बुक माय शो 1000 करोड़ के वैल्यूएशन क्लब में शामिल हो गई। आज बुक माय शो के जरिए आप आसानी से घर बैठे बस एक क्लिक पर मूवी, थियेटर एवं अन्य शो की टिकट बुक कर सकते हैं। आशीष की कंपनी ने ऑनलाइन एंटरटेनमेंट टिकटिंग का 90 फीसदी से ज्यादा बिजनेस अपने नाम कर लिया है। आज ये कंपनी भारत के अलावा विश्व के 4 और देशो में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है आज बुक माय शो (BookMyShow) की गिनती बड़ी कंपनियों में होती है।

आशीष ने अपने मेहनत और कभी हार ना मानने के जज्बे के साथ अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। आशीष की यह कहानी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। आशीष हेमराजानी की तरह यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं, एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।

Share Now
Share Now