छोटे खान सर के नाम से मशहूर है ये बच्चा, जानिये 9 साल के टीचर बॉबी राज की प्रेरणादायक कहानी

This child is famous by the name of Chhote Khan Sir, know the inspirational story of 9 year old teacher Bobby Raj.

हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था में बच्चे हमेशा सिर्फ अपनी क्लास का सिलेबस ही पढ़ते हैं। लेकिन बहुत कम बच्चे होते हैं, जो अपनी कक्षा से आगे की पढ़ाई करते हैं। ऐसा ही एक बच्चा है बिहार के पटना का 9 साल का बॉबी राज, जिसे उनके स्टूडेंट्स "छोटे खान सर" भी कहते हैं।

बॉबी के माता पिता दोनों ग्रेजुएट हैं और गाँव में ही बच्चों के लिए स्कूल चलाते हैं। बॉबी भी उसी स्कूल में अपने से बड़ी क्लास के बच्चों को पढ़ाते हैं।

जानिए कैसे हुई इनकी शुरुआत और कैसे तीसरी कक्षा में होने के बावजूद वे 10वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा पाते हैं –

जन्म: 2014, पटना, बिहार
पिता: राजकुमार
माता: चन्द्रप्रभा
शिक्षा: चौथी कक्षा

कौन है छोटे खान सर?

पटना वाले खान सर का नाम तो सबने सुना है, लेकिन उसी पटना के चपोर गाँव के रहने वाले बॉबी राज को छोटे खान सर के नाम से जाना जाता है। बॉबी राज का जन्म 2014 में बिहार के पटना के चपोर गाँव में हुआ था। उनके पिता राजकुमार दिव्यांग हैं और ग्रेजुएट होने के साथ ही शिक्षक भी हैं, इनकी माँ चंद्रप्रभा भी ग्रेजुएट हैं।

लॉकडाउन के बाद उन्होंने अपने घर में ही स्कूल की शुरुआत की थी। 5 कमरों के इस स्कूल में 10वीं तक की कक्षाएं चलती हैं। बॉबी को बचपन से ही गणित में रूचि थी इसलिए वे अपने से आगे की कक्षाओं का गणित भी हल किया करते थे।

कैसे बने छोटे खान सर?

बॉबी को बचपन से ही बीजगणित का शौक था। वे अभी तीसरी कक्षा में हैं, लेकिन उन्हें 10वीं की कक्षा के गणित के 200 से अधिक फॉर्मूले याद हैं। बॉबी अपने पिता के ही स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाते हैं। यहीं पर छात्र इन्हें "छोटे खान सर" कहते हैं। बॉबी खुद भी पटना के प्रसिद्ध खान सर को अपना आदर्श मानते हैं। जब वे The Bada Bharat Show में डॉ. विवेक बिंद्रा से मिले तो उन्होंने खान सर से बात भी की थी।

सेलिब्रिटी हुए इनसे प्रभावित

कुछ समय पहले सोनू सूद एक कार्यक्रम के लिए पटना पहुंचे थे, वहां पर बॉबी ने कविता पढ़ के सुनाई थी, तब सोनू सूद इनसे प्रभावित हुए थे। The Bada Bharat Show में खान सर से लाइव फ़ोन पर बात करने पर खान सर भी छोटे खान सर से प्रभावित हुए और उनसे मिलने का आश्वासन दिया।


तीसरी कक्षा में पढ़ रहे "छोटे खान सर" बॉबी राज बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और देश के लिए आधुनिक मिसाइल बनाना चाहते हैं। जब वे The Bada Bharat Show में आये थे, तब डॉ. विवेक बिंद्रा ने इनके समर्थन में #SupportBobbyRaj और #RequestByDrVivekBindra हैशटैग्स के साथ एक कैंपेन भी चलाया था।

डॉ. विवेक बिंद्रा चाहते हैं कि बॉबी राज से प्रेरणा लेकर देश के बच्चे खूब पढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now