नेहा कक्कड़ Success Story: समोसा बेचने वाली की बेटी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाई अपनी पहचान, आज है मशहूर सिंगर

कहावत है मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत और जब ठान कर किसी काम में जुट जाओ तो सफलता हर हाल में मिल ही जाती है। इसी बात को सच कर दिखाया टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने, वैसे तो नेहा आए दिन किसी न किसी वजह से सुखियों में बनी रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि उन्हें इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्या कुछ झेलना पड़ा और किस -किस परिस्थिति से गुजरना पड़ा। वो कहते है कि जो लोग  बार-बार गिर कर खड़े होते हैं तो उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है, कुछ ऐसी ही कहानी है नेहा कक्कड़ की भी।

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का जन्म  उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था। नेहा का बचपन बेहद ही घोर गरीबी में गुजरा वो  कभी चंद रुपयों के लिए तरस जाती थीं। नेहा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था, वो अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाया करती थी। नेहा के परिवार वालों को घर का खर्च चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। नेहा के पिता अपने बच्चों का पालन - पोषण करने के लिए एक स्कूल के बाहर समोसा बेचा करते थे, ताकि उनके परिवार को दो वक्त की रोटी नसीब हो सके। नेहा ने पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6’ में जज की भूमिका अदा कर चुकी हैं, उन्होंने उस दौरान बताया था कि जब मेरे पिता सोनू दीदी के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे तो कॉलेज के बच्चे मेरी बहन का मज़ाक उड़ाया करते थे।

कुछ समय बाद नेहा अपनी बहन और फैमिली के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई, और यहीं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की। नेहा को स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लेने का मौका मिला। जब नेहा 11वीं क्लास में थीं तब वे बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनी थीं। लेकिन नेहा इंडियन आइडल-2 में ज्यादा आगे नहीं जा पाई थीं, उन्हें बीच में इस शो को छोड़ा पड़ा था क्योंकि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

जो बच्चों के खेलने-कूदने की उम्र होती है, उस समय नेहा गरीबी की जंजीर से घिरी हुई थी, वो अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर घंटों गाती रहती ताकि कुछ पैसे मिल जाएं। रातभर जगराता करने की वजह से नेहा कई बार स्कूल के लिए भी लेट हो जाती थी। नेहा ने सन् 2008 में खुद का एल्बल नेहा था रॉक स्टार लॉन्च किया। नेहा का पहला हिट सॉन्ग था सेकंड हैंड जवानी (कॉकटेल), लेकिन वे मशहूर हुईं यारियां फिल्म के गाने 'सनी-सनी' से। नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर लिया।

ऐसे में कहाँ जा सकता है कि कोई भी काम हमारे लिए मुश्किल नहीं होता, केवल अपनी काबिलियत को पहचाने की जरूरत होती है।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now