चंद्रभूषण Inspirational Story: मन की बात से मिली प्रेरणा, यूट्यूब से सीखकर करने लगे अमेरिकन केसर की खेती, लोगों के लिए बने मिसाल

इंसान अगर कुछ करना या सीखना चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता। कुछ सीखने या करने के लिए उसे कोई बाधा नहीं रोक सकती। ऐसा ही कारनामा करने वाले शख्स हैं कानपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान चंद्रभूषण। जिन्होंने मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर और यूट्यूब से सीखकर अमेरिकन केसर की खेती की और आज वो पूरे देश के लिए मिसाल बन चुके हैं। चंद्रभूषण ने अपने कार्य से हर किसी को अचंभित कर दिया है आज हर ओर उनके इस कार्य की सरहाना हो रही है। आइए जानते हैं कैसे चंद्रभूषण ने इस कार्य को कर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है।

चंद्रभूषण उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अति पिछड़े ग्रामीण सरवनखेड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के हिलौठी गांव के रहने वाले हैं। किसान चंद्रभूषण ने परंपरागत खेती से हटकर एक बीघे में विदेशी केसर की फसल तैयार की है। चंद्रभूषण ने अमेरिकन केसर की खेती करने का कार्य पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम से प्रभावित होकर YouTube वीडियो से सीखकर शुरू की थी। किसान चंद्रभूषण ने सोशल मीडिया के जरिए केसर की खेती करने के तरीके सीखे। जिसके बाद उन्होंने कश्मीर से ऑनलाइन केसर के बीज मंगाकर बुआई की। जिसकी वजह से उनकी खेती लहलहाने लगी। अब इस फसल को आसपास क्षेत्र के किसान भी देखने के लिए तेजी से पहुंच रहे हैं।

चंद्रभूषण के इतना प्रसिद्ध होने का एक यह भी कारण है कि जिले में पहली बार विदेशी केसर (अमेरिकी केसर) की खेती शुरू की है। चंद्रभूषण की इस कोशिश की प्रशंसा कानपुर देहात जिले के अधिकारी भी कर रहे हैं। किसान चंद्रभूषण अपनी इस खेती के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि अमेरिकन केसर की खेती से एक बीघे में दस लाख रुपये की आमदनी हो सकती है। चंद्रभूषण की इस अनोखी पहल से अन्य किसान प्रेरणा लेकर अमेरिकन केसर उगाने के काम में जुट गए हैं।

चंद्रभूषण अपने काम के बारे में कहते हैं कि उन्होंने अमेरिकन केसर की खेती करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से प्रभावित होकर यूट्यूब की मदद से शुरू किया था। किसान चंद्रभूषण ने  सोशल मीडिया से केसर की खेती करने के तरीके को पहले सीखा और फिर ऑनलाइन कोरियर सुविधा से बीज मंगाकर बुवाई का कार्य किया। जिस तरीके से यूट्यूब में जानकारी दी जा रही थी। चंद्रभूषण ने उसी तरीके से खेत को तैयार किया और फिर अमेरिकन केसर के बीजों को डालना शुरू कर दिया कितना पानी देना था और कितनी दूरी पर रखना था। यह सारी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से एकत्र की और उसी का नतीजा है कि अब खेतों में अमेरिकन केसर की फसल लहलहा रही है।

चंद्रभूषण ने जब पहली बार इस खेती की पहल की तो उनके आसपास के किसानों ने गौर नहीं किया, लेकिन जब फसल खेतों में लहलहा लगी तो अब वे किसान अमेरिकन केसर के बारे में जानकारी लेने आ रहे हैं और वो सभी को अमेरिकन केसर को लगाने की जानकारी दे रहे हैं और जल्द ही कानपुर देहात के अंदर अमेरिकन केसर की खेती बड़े रूप में लाने की योजना बना रहे हैं। किसान गोष्ठी में किसान चंद्रभूषण सम्मानित करने की भी योजनाएं बनाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा जो भी अनुदान किसानों को मिलता वह सब भी उपलब्ध कराया जाएगा।

चंद्भूषण अपनी सफलता की कहानी (Success Story) बताते हुए कहते हैं कि अगर कुछ करने की मन में ठान लिया जाए तो वह काम जरूर पूरा होकर रहता है। चंद्रभूषण आज लाखों किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) बन गए हैं। उनकी मेहनत और लगन को देख हर कोई उनसे प्रेरित (Motivate) हो रहा है। चंद्रभूषण ने देश के प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेरणा लेते हुए आत्मनिर्भर होने का सपना पूरा कर के दिखाया है। सभी किसानों से हटकर कर खेती किसानी में कुछ अलग करके समाज और सभी किसानों के लिए नजीर बनकर सामने आए हैं। यदि आप भी किसान चंद्रभूषण की तरह अपने करियर में सफल होना चाहते हैं एवं खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now