Inspiring Business Quotes: हर उद्यमी के लिए जरुरी है रतन टाटा की कही यह तीन बातें, बदल कर रख देगी काम करने का तरीका

उद्योगपति रतन टाटा (Photo Credits: Instagram)

भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आशाएं, आशाएं और उम्मीदें बढ़ रही हैं. विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के संभावित उद्यमियों का एक बड़ा समूह है, जो अपना खुद का उद्यम स्थापित करना चाहते हैं और जीवन में प्रगति करना चाहते हैं. ऐसे उद्यमी पूरे देश में मौजूद हैं. उनके पास उद्यम को लेकर कई तरह के विचार हैं, जिनके आधार पर वे अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं. Inspirational Business Quotes: महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को बूस्ट करेगी पावरफुल महिलाओं की ये 7 बातें

दुनिया के सुविख्यात उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा न केवल सफल कारोबारी है बल्कि असंख्य लोगों के प्रेरणा स्रोत भी है. साल 2000 में पद्म भूषण एवं 2008 में पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विश्वविख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने ऐसी कई अनमोल बातें कही है, जो उद्यमियों को हर मुसीबत से लड़ने की ताकत और साहस देती है. आगे हम इस दिग्गज एवं महान उद्योगपति की सफलता के कुछ ऐसे ही मूल मंत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपके रोम-रोम को प्रेरित और प्रभावित करेगी.

  • आम जीवन के साथ ही बिजनेस में भी विश्वास एक अनमोल संपत्ति होती है, हम जिनके साथ काम करते हैं, उन पर विश्वास करना बहुत आवश्यक है. इसी तरह व्यवसाय किसी भी चीज का हो, ग्राहकों का विश्वास हासिल करना ही आपकी पहली सफलता होती है, तभी आप उसके करीब पहुंच सकेंगे.
  • रतन टाटा का कहना है कि आपको अपनी शक्ति का मूल्यांकन खुद करना होगा, तभी आप मिलने वाले अवसरों और चुनौतियों का सामना कर सकेंगे. आप स्वयं के लिए सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश हैं, आपको आप ही बेहतर ढंग से जान सकते हैं.
  • रतन टाटा का पहला जॉब कोयला और चूना-पत्थर बनाना था. यह आज की युवा पीढ़ी के व्यवसायियों के लिए एक बड़ी सीख है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसका पूरा आनंद लेना चाहिए और पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से उसे निभाना चाहिए.

साल 1937 में जन्में रतन टाटा टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा (जेआरडी) के ग्रेट पोते हैं और वर्तमान में सबसे प्रभावशाली कारोबारी शख्सियतों में से एक हैं. उनके मजबूत व्यवसायिक सोच, नैतिकता और परोपकारी कार्यों ने उन्हें जीते जी किंवदंती बना दिया है.

Share Now

Related Articles

Ratan Tata के Business Tips से दें अपने बिज़नेस को ऊँची उड़ान

कोई ऐसे ही नहीं बन जाता रतन टाटा, उनके जन्मदिन पर विशेष!

Inspirational Business Quotes: आपके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी सफल उद्योगपतियों द्वारा कही ये 6 बातें

Inspiring Business Quotes: हर उद्यमी के लिए जरुरी है रतन टाटा की कही यह तीन बातें, बदल कर रख देगी काम करने का तरीका

Inspirational Business Quotes: महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को बूस्ट करेगी पावरफुल महिलाओं की ये 7 बातें

Ratan Tata Inspiring Business Quotes: विश्वविख्यात उद्योगपति रतन टाटा के वो 6 अनमोल टिप्स, जो आपको देगी हर मुसीबत से लड़ने की ताकत

रतन टाटा के 10 अनमोल विचार, जो देंगे सफल होने की प्रेरणा

सर रतन टाटा को भारत रत्न दिलाने की मुहिम ने फिर पकड़ा जोर, ट्विटर में ट्रैंड होने लगे रतन टाटा से जुडे हैशटैग

Share Now