Qualities for Good Employee: हर बॉस अपने एम्प्लॉई में चाहता है ये सभी गुण
कई बार देखा जाता है कि एम्प्लॉई और बॉस के बीच बनती नहीं है. दरअसल बॉस अपने एम्प्लॉई (Office Employee) में कुछ यूनिक चीज ढूढ़ने की कोशिश करते है. ताकि उनके प्रोडक्ट्स मार्केट में सबसे अलग दिख सके. कुछ एम्प्लॉई ऐसे भी होते है, जिन्हें बॉस द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिलता है. क्योंकि उनमें कुछ ऐसे गुण होते हैं, जिससे बॉस उन्हें अधिक अहमियत देते है. किसी भी कंपनी को ऐसे एम्प्लॉई की जरुरत होती है, जो उनके कारोबार (Business) को बड़ा करे और प्रॉफिट बढ़ाये.
बॉस और एम्प्लॉई के बीच आपसी समझ होनी चाहिए और दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती इसलिए बॉस और एम्प्लॉई दोनों को ही आपस में मिल-जुलकर काम करना चाहिए, जिससे काम अच्छा हो. तो आइए जानते है अच्छे एम्प्लॉई के वो गुण जो बॉस को हमेशा पसंद आते हैं.
एम्प्लॉई की कम्युनिकेशन स्किल:
आज के समय में ज्यादातर कंपनियां अपने एम्प्लॉई की कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) देखती है. किसी के सामने बिना डरे अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से रखना आज के समय में बेहद ही जरुरी होता है. इसके अलावा वर्बल कम्युनिकेशन (Verbal Communication) के जरिए आप अपनी बातों को काफी बेहतर तरीके से अपने सीनियर के समक्ष रख पाते है. अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो बॉस की नज़र आप पर हमेशा बनी रहेगी.
टीम वर्क:
आज-कल सभी कंपनियां चाहती है कि उनके एम्प्लॉई एक टीम (Team Work) की तरह काम करें. क्योंकि पूरे टीम के साथ मिलकर काम करने से रिजल्ट काफी अच्छा प्राप्त होता है. टीम वर्क के कई फायदे होते है, जैसे एक टीम में कई तरह के लोग होते हैं और हर व्यक्ति में अलग-अलग प्रकार की खूबियां होती हैं. ऐसे में टीम के सदस्यों को एक-दुसरे से काफी कुछ सीखने का मौका मिल जाता है. इसलिए बॉस को वैसे लोग काफी ज्यादा पसंद आते है, जो टीम के साथ मिलकर काम करते हैं.
प्लानिंग करें:
एक एम्प्लॉई में सबसे पहले किसी भी चीज़ की प्लानिंग (Work Planning) करने की क्षमता होनी चाहिए. किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक रोडमैप तैयार करें, ताकि काम करने में आसानी हो सके और बेस्ट रिजल्ट मिल सके. बॉस ऐसे एम्प्लॉई को जादा तवज्जो देते है, जो योजना बनाने में माहिर होता है और अच्छी प्लानिंग करने की काबिलियत होती है. इस स्किल के जरिये हर कोई अपने बॉस का फेवरेट बन सकता है.