पढ़ाकू बेटे AXAR PATEL को पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, लेकिन बेटा बन गया स्पिन मास्टर

अक्षर राजेशभाई पटेल, जिन्हें अक्षर पटेल भी कहा जाता है, एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

क्रिकेटर AXAR PATEL के पिता चाहते थे कि वे इंजीनियर बनें क्योंकि अक्षर शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे लेकिन अक्षर क्रिकेट की पिच पर अपनी स्पिन का जादू बिखेरना चाहते थे। इसलिए उन्होंने परिवार के विरूद्ध जाकर क्रिकेट को चुना।

AXAR PATEL के लिए किक्रेट की दुनिया में खास पहचान बनाने का सफर आसान नहीं था। तो आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रेरक सफर के बारे में।

बचपन से ही पढ़ाई में थे तेज

अहमदाबाद से 60 किलोमीटर दूर नादियाड़ में एक छोटे से बंगले 'राजकिरण' में एक सामान्य परिवार में जन्में अक्षर पटेल शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो पढ़-लिख कर इंजीनियर बनें।

अक्षर जब 12 साल के थे तो उनके सामने खेल या पढ़ाई में से एक को चुनने का विकल्प था, उस समय उन्होंने खेल को चुना। साल 1996-2015 तक खेड़ा जिला क्रिकेट के सचिव और सहसचिव संजयभाई पटेल ने अक्षर के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और उनके पिता को मनाया कि वह उन्हें क्रिकेटर बनने दें।

14 साल की उम्र में शुरू की कोचिंग

संजयभाई पटेल ने AXAR PATEL को 14 साल की उम्र से ही कोचिंग देना शुरू कर दिया था। 'शुरुआत में, जूनियर स्तर पर वह एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज थे। आमतौर पर जब उनकी टीम मैच जीतती थी, तो वह मजे लेने के लिए लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते थे। वह दुबले थे, अपनी उम्र के लिहाज से लंबे थे। उनकी सटीकता के कारण उन्हें विकेट मिलने लगे।

अक्षर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्हें बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का पुरस्कार मिला था। तभी अक्षर ने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया था।

ऐसे किया किक्रेट में आगाज़

अक्षर जब 17-18 साल के थे, तब उन्होंने बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 21-दिवसीय कैम्प में हिस्सा लिया था। अक्षर पटेल पहले व्यक्ति थे जो अपने राज्य से इस कैम्प में गए थे।

साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने गुजरात के लिए पदार्पण किया। यहां उन्होंने अपने स्पिन का जादू दिखाया।

जून 2014 में उन्होंने ढाका में भारत के लिए क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जुलाई 2015 में टी-20 में डेब्यू किया था। अक्षर पटेल डेब्यू टेस्ट मैच में ही पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर बन गए थे।

अक्षर पटेल अभी आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं और वे मौजूदा आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की कहानी लिखी है। आज वे लाखों युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

Share Now

Related Articles

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

जयंती कनानी: 6000 की जॉब करने से लेकर भारत के पहले क्रिप्टो अरबपति बनने तक की सफलता की कहानी

Share Now