अपने बिज़नेस आइडिया से 6000 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करने वाली नमिता थापर से सीखें यह 5 Business Lessons

Learn these 5 business lessons from Namita Thapar, who built a Rs 6000 crore company from her business idea

आज पूरे भारत में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की धूम है। इसमें बिज़नेस के दिग्गज नए स्टार्टअप और आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए उनकी मदद करते हैं। आज हम बात करने वाले हैं इसी शो में एक ऐसी जज की जिन्होंने मिडिल क्लास परिवार से होने के बावजूद अपनी खास पहचान बनाई और बिज़नेस की दुनिया में गहरी छाप छोड़ रही हैं। इनका नाम हैं नमिता थापर, जो भारत में एक कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर हैं। लेकिन मीडिल क्लास परिवार से उठ कर यहां तक का सफर तय करना इतना आसान नहीं था।

कौन है नमिता थापर?

शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक के रूप में देखे जाने वाली नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ। नमिता को शुरु से ही अपने माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला। उनके पेरेंट्स ने उन्हें अच्छी शिक्षा दी। उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र के एक स्कूल से स्नातक किया है। फिर उन्होंने आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की।

अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वो एमबीए करने ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुकुया स्कूल ऑफ बिज़नेस गई। नमिता का सपना था कि वे एक बड़ी बिज़नेस वुमन बनें। उन्होंने अपना बिज़नेस करने के लिए बहुत रिसर्च की और सीखने की ललक के चलते सभी बारीकियां सीखती रहीं। इस बीच उनकी शादी भी हो गई। उनके पति का नाम विकास थापर है और उनके दो बच्चे वीर थापर और जय थापर भी हुए। परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए भी उन्होंने अपने बिज़नेस आइडिया से आज 6000 करोड़ की कंपना खड़ी कर दी है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको नमिता थापर के कुछ बिज़नेस लेसन बताएंगे जिनकी मदद से आप भी बिज़नेस की दुनिया में गहरी छाप छोड़ सकते हैं।

  • सीखना कभी न छोड़ें:

    शार्क टैंक की प्रसिद्ध जज नमिता थापर ने अपने जीवन में कभी भी सीखना नहीं छोड़ा। उनका मानना है कि हमें आगे बढ़ने के लिए लगातार सीखते रहना चाहिए। उन्होंने आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में भी काम किया है। नमिता थापर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका का रुख किया। नमिता ने संयुक्त राज्य अमेरिका में गाइडेंट कॉर्पोरेशन में वित्त और विपणन में मुख्य पदों पर रहते हुए 6 साल काम भी किया। उन्होंने इस कॉर्पोरेशन में अलग-अलग पदों पर काम किया। कुछ सालों में बिज़नेस की दुनिया में शानदार अनुभव लेकर नमिता भारत लौट आईं और अपने अनुभव से सीखते हुए वो भारत में वैश्विक दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स से जुड़ीं। आज वो इसमें एग्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं। आज यह कंपनी 4 हजार करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर रही है।

  • मेहनत करने से कभी न हटें पीछे:

    नमिता थापर शुरू से मेहनत करने पर विश्वास रखती हैं। साल 2007 में जब उन्होंने एमक्योर ज्वाइन किया था तभी से वो इस कंपनी को आगे ले जाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। तभी से उन्होंने इसमें फाइनेंस, घरेलू विपणन और मानव संसाधन जैसे बहु-कार्यात्मक पोर्टफोलियो का प्रबंधन किया। आज यह कंपनी हर साल 1000 करोड़ से भी ज़्यादा को रेवेन्यु कर रही है।

  • सही जगह करें निवेश:

    नमिता थापर से सही जगह निवेश करने का तरीका सीखना चाहिए। वो अपने शो शार्क टैंक से भी यही बताती है कि बिना सही जानकारी के बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। कभी-कभी कुछ चीज़ों में निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना लगती है, लेकिन उस बारे में हमारी जानकारी कम होती है। ऐसे में बिना जानकारी के किसी भी चीज़ में निवेश से बचना चाहिए। नमिता थापर हमेशा उन्हीं बिज़नेस आइडिया में निवेश करती हैं जिनमें उन्हें सच में प्रोफिट की संभावना नज़र आती है। कई बार इस शो में देखा गया कि उन्होंने इस कारण निवेश करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी मांगी गई रकम उनके कारोबार की तुलना में ज्यादा थी। ऐसे में इस तरह के कारोबार में आगे निवेश करने पर कोई लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए कभी भी निवेश सोच-समझ कर सही जगह ही करें।

  • दूसरों को देखकर निर्णय न लें:

    नमिता थापर हमेशा कहती हैं कि हमें दूसरों को देखकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। हमेशा निवेश करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दूसरों को देखकर निवेश न करें। न ही दूसरों को देखकर अपना बिज़नेस शुरू करें। आपको जिस चीज़़ में रूचि हो आपको वही करना चाहिए। बिना किसी जानकारी और रूचि के दूसरों को देखकर बिज़नेस करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। नमिता थापर शुरू से ही बिज़नेस करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने बिज़नेस को ही अपना करियर बनाया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने नौकरी भी की। लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने सपने को ही पूरा किया। इसलिए सोच-समझ कर ही निर्णय लें।

  • अवसर को पहचानें:

    नमिता थापर हमेशा से ही अवसर की पहचान करने में विश्वास रखती हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब टॉक शो शुरू किया, जिसका नाम था अनकंडिशन यॉरसेल्फ विथ् नमिता। इस शो को काफी पसंद किया गया था। नमिता को उनकी इसी काबिलियत के लिए कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। जैसे इकोनॉमिक टाइम्स अंडर 40 अवॉर्ड, बार्कले हुरून नेक्स्ट जेन लीडर अवॉर्ड, इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वुमन अहेड अवॉर्ड इत्यादि। एक बिज़नेसमैन के रूप में आपको अपने अवसर को पहचानना चाहिए। तभी आप सही बिज़नेस कर सकते हैं। एक बिज़नेसमैन हमेशा अवसर की तलाश में रहता है, उसे हाथ से जाने नहीं देता।

नमिता थापर से आप यह 5 बिज़नेस के गुण सीख सकते हैं। वो हमेशा कहती हैं कि 'दुनिया के लिए खुद को मत बदलिए, आप जैसे भी हैं खुद से प्यार करिए'। नमिता कहती हैं कि उनमें हमेशा से आत्म विश्वास नहीं था। कभी ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें स्कूल में चिढ़ाया जाता था। लेकिन उन्होंने अपनी कमियों को न देखते हुए खूबियों को पहचाना और अपनी खास पहचान बनाई। आप भी उनसे यह सीख लेकर अपनी खास पहचान बना सकते हैं और सफलता पा सकते हैं।


आशा है कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इसके बारे में अपने विचार हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now
Share Now