कैसे खोजें अपने बिज़नेस के लिए अच्छा बिज़नेस कोच
वर्तमान समय में भारत में कई नए-नए स्टार्टअप्स शुरू हो रहे हैं, जिनमें से कई बड़े स्तर पर सफल भी हो रहे हैं। कई स्टार्टअप्स और उद्यमी अपने शुरुआती स्तर पर सफल नहीं हो पाते और कुछ परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे स्टार्टअप्स और उद्यमियों को बिज़नेस कोच की ज़रूरत होती है।
अब प्रश्न यह आता है कि अपने बिज़नेस के लिए एक योग्य कोच कैसे खोजें? बिज़नेस के लिए हम जिस कोच की खोज कर रहे हैं, उनमें क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा उनके सहयोग से हम कैसे अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं?
यदि आपके मन में भी ये सवाल घूम रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके इन सभी सवालों का जवाब देगा तथा आप जान पाएंगे कि बिज़नेस के लिए योग्य कोच में क्या विशेषताएं होनी चाहिए।
अनुभवी और विभिन्न स्किल्स से भरपूर
अपने लिए एक अच्छा बिज़नेस कोच ढूंढने से पहले अलग अलग बिज़नेस कोचेस के प्रोफाइल देखिये तथा उसमें से ऐसे व्यक्ति को चुनिए जो सबसे ज्यादा अनुभवी हो।
इसके साथ ही बिज़नेस कोच के पास अलग अलग स्किल्स और फ़ील्ड्स के बारे में नॉलेज भी होना चाहिए, ताकि वो आपके बिज़नेस को समझकर ह्यूमन रिज़ोर्स, ऑपरेशन्स, फाइनेंस, इनोवेशंस आदि के बारे में आपको उचित सलाह दे सके।
सभी प्रकार के बिज़नेस की समझ
आपका बिज़नेस स्माल हो, मीडियम हो या बड़ा बिज़नेस, बिज़नेस कोच को सभी प्रकार के बिज़नेस की समझ होनी चाहिए। इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति को अपॉइंट करना चाहिए जिसने कई मैनेजरियल पोज़िशन पर काम किया हो।
जब तक बिज़नेस कोच में ये क्वालिटी ना हो, तब तक वह आपको आपकी परेशानियों का हल ढूंढने में हेल्प नहीं कर सकता।
एनालिटिकल स्किल्स
हमारी बिज़नेस कोच से यही अपेक्षा होती है कि वो हमारे बिज़नेस को समझकर उसकी परेशानियों को दूर करने में या उसे और अच्छा बनाने में हमारी मदद करे। इसीलिए एक अच्छे बिज़नेस कोच में एनालिटिकल स्किल होना भी ज़रूरी है।
एनालिटिकल स्किल्स वे होती हैं, जिनमें आप डाटा और फैक्ट्स को देखकर उसे एनालाइज़ कर सकें तथा उनके बेस पर अपना डिसीज़न ले सकें। एनालिटिकल स्किल्स होने पर ही बिज़नेस कोच विभिन्न डाटा और फैक्ट्स को समझकर हमारे बिज़नेस को इम्प्रूव करने के तरीके बता सकता है।
एथिकल होना
एक बिज़नेस और उसके कोच के बीच में बिज़नेस से जुड़े बहुत सारी इंफॉर्मेशंस और डाटा शेयर होता है। आपका कोच आपकी इन इंफॉर्मेशंस को कॉन्फिडेंशियल रखे, इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपका बिज़नेस कोच ईमानदार और अच्छे सिद्धांतों वाला व्यक्ति हो।
पॉजिटिव एटीट्यूड
किसी भी बिज़नेस को अच्छा बनाने के लिए उसके कोच का अच्छा स्पीकर और हम्बल और दृढ निश्चयी होना ज़रूरी है, ताकि वह अपनी इन स्किल्स का यूज़ करते हुए आपके कर्मचारियों को मोटीवेट कर सके। एक अच्छा बिज़नेस कोच गुड लिसनर भी होता है, जो आपके नजरिये और आपकी समस्याओं को ध्यान से सुनकर आपकी समस्याओं का समाधान कर सके।
जब भी आप अपने बिज़नेस के लिए बिज़नेस कोच तलाश करें, पहले आप अपने सीए, फाइनेंशियल प्लानर, बैंकर जैसे विभिन्न ट्रस्टेड सोर्सेज़ से सलाह लेकर पोटेंशियल कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार करें। उसके बाद सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेकर उनमें से सही बिज़नेस कोच का चयन करें। ऊपर दी गयी क्वालिटीज़ को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छे बिज़नेस कोच का चयन कर सकते हैं।