आज के समय में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है. अपनी एक खास पहचान बनाना चाहता है. खुद को एक अच्छे लीडर के रूप में दूसरों के सामने प्रस्तुत करना चाहता है. लेकिन कोई भी व्यक्ति कैसे एक अच्छा लीडर बन सकता है इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं. एक अच्छा लीडर बनने के लिये क्या-क्या स्किल होनी चाहिए? बहुत से लोग इस बात से अंजान होते हैं. घर हो या बाहर हर जगह एक अच्छे लीडर की जरूरत पड़ती है. देश चलाने से लेकर घर चलाने तक यदि लीडर अच्छा होता है तो सभी लोग सही दिशा में काम करते हैं. क्रिकेट के मैदान में भी उसी टीम को जीत हासिल होती है जिसका लीडर अच्छा होता है. एक अच्छा लीडर leadership speakers in india हारी हुई बाजी को भी जीताने का दम रखता है. लेकिन अच्छा लीडर बनने के लिए आपको कुछ गुणों को अपने अंदर विकसित करना होगा. कोई भी व्यक्ति पैदाइशी लीडर नहीं होता लेकिन समय के साथ वो अपने अंदर कुछ खास गुण विकसित कर लेता है जिसकी मदद से वो एक महान लीडर बन जाता है. आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे गुण बताएंगे जिनकी मदद से आप एक बेहतरीन लीडर बन सकते हैं और दुनिया की भीड़ में भी अपनी खास पहचान बना सकते हैं.

1. ईमानदारी(Honesty)

कोई भी व्यक्ति तभी एक सफल लीडर बन सकता है जब वो अपने अंदर ईमानदारी का गुण विकसित करें. हर आदमी या हर कंपनी की कोई न कोई एक अलग क्वालिटी होती है किन्तु ईमानदारी जिसके पास होती है, उसके व्यवहार और काम में दिखती है उसकी अपनी एक अलग ही पहचान होती है. इसीलिए एक बढ़िया लीडर बनने के लिये ईमानदारी को अपना हथियार बनाये. जब आप ईमानदारी को अपना हथियार बनाते हैं तो आप एक जिम्मेदार इंसान बन जाते हैं. आपको ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी भी निभानी आनी चाहिए.

2. आत्मविश्वास(Self Confidence)

किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा लीडर बनने में आत्मविश्वास की बहुत बड़ी भूमिका होती है. अगर आप एक लीडर हैं और आपके पास आत्मविश्वास नहीं है तो आप कभी भी अपनी बातो को कह नहीं पाएंगे. आप कोई भी कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे. ध्यान रहे आत्मविश्वास और अति-आत्मविश्वास में बहुत बारीक लाइन होती है. आप इसे कभी भी पार न करे. अति-आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. पूरे आत्मविश्वास के साथ किया गया कोई भी कार्य कभी असफल नहीं होता. इसलिए हमेशा अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखें. आपको देखकर आपकी टीम में भी आत्मविश्वास आएगा और वो भी आगे बढ़ने के लिए प्रयास करेगी. एक लीडर बनने के लिये अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो आप फिर एक अच्छे लीडर नहीं बन सकते है. अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस, अपने आत्मविश्वास को बढ़ाये और अच्छा लीडर बनकर अपनी अलग पहचान बनाएं.

3. कम्यूनिकेशन(Communication)

यदि आपको एक अच्छा लीडर बनना है तो अपनी कम्युनिकेशन पर अच्छे से ध्यान देने की जरूरत है आपको कब, कहां, क्या और कौन से शब्दों का कैसे प्रयोग करना है, आपको इसका ज्ञान होना चाहिए. बोलते समय शब्दों का सही चुनाव कैसे करें. ये एक अपने आप में बड़ी बात है अगर आप ये ढूंढ लेते हैं कि आपको कैसे अपनी बात सही तरीके से रखनी है तो आपको एक अच्छा लीडर बनने से कोई नहीं रोक सकता. अगर आप एक बढ़िया लीडर बनना चाहते है तो आपको लोगो के साथ नम्रता से से बात करनी चाहिए और उनके बीच समय बीताना चाहिए. कम्यूनिकेशन स्किल केवल अपनी बात कहने की कला ही नहीं होती, इसमें दूसरों की बात सुनने का गुण भी शामिल होता है. इसलिए बतौर टीम लीडर अच्छे ढंग से बात कहने और टीम मेंबर्स की बातों को सही अर्थों में समझने में महारत हासिल करें. आपकी बातें ही आपके स्वभाव को भी इंगित करती हैं. इसलिए हमेशा अपने कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाएं रखें.

4. क्रिएटीविटी(Creativity)

एक अच्छे लीडर का क्रिएटीव होना बहुत जरूरी है. आप रोज अपने नए आइडिया, नए तरीकों से लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं. रोजाना एक नई बात करें, किसी काम के बारे में कुछ अलग तरह से सोचे. किसी भी काम को करने के बहुत सारे तरीके होते है जो तरीका बहुत सारे लोग पहले से उपयोग कर रहे है आप वैसा न करें कुछ अलग सोचें और अपने तरीके से करें. शुरूआत में थोड़ी सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है किन्तु बाद में ये आपकी आदत बन जायेगी. अलग-अलग बैकग्राउंड, क्वालिटी और स्वभाव के लोगों को एक सूत्र में पिरोने के लिए टीम के हर सदस्य से उसकी योग्यता के अनुरूप काम लेने के लिए और कंपनी को तरक्की की ओर ले जाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाने के लिए अपने काम में दक्ष होने के साथ-साथ क्रिएटीव होने की भी जरूरत होती है. लोग रोजाना एक ही चीज़ को देखकर जल्दी ऊब जाते हैं. इसलिए समय-समय पर कुछ नया करते रहें.

5. निर्णय लेने की क्षमता(Decision Making Ability)

एक अच्छा लीडर वही होता है जो कड़े फैसले लेने में माहिर हो. यदि आप किसी बात का निर्णय ही नहीं कर पाएंगे कि आपको या आपकी टीम को क्या चाहिए तो आप काम कैसे कर पाएंगे. नेतृत्व के लिए सबसे जरूरी गुण निर्णय लेने की क्षमता होती है इसलिए जल्दी और उचित निर्णय लेने में निपुणता हासिल करें, क्योंकि आपके निर्णयों पर ही टीम की परफॉरमेंस निर्भर करती है सफल टीम लीडर्स दूसरों की भावनाओं पर काबू पाना भी जानते हैं इसलिए इमोशनल इंटेलिजेंस का गुण विकसित करें और सही निर्णय लें. आपके बिज़नेस या अन्य कार्य के लिए क्या करना सही होगा इस बात को भलीभांति समझ लें और अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें.

एक अच्छा लीडर वही होता हैं जो अकेला आगे नहीं बढ़ता बल्कि अपनी टीम को साथ लेकर आगे बढ़ता है. जो खुद से पहले अपने लोगों के बारे में सोचता है वही एक ग्रेट लीडर बनता हैं. आप इन 5 गुणों को अपने अंदर विकसित करके एक अच्छा लीडर बन सकते हैं और पूरी दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP Bada Business (Business Coaching Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.