What motivate You to work more: इन तरीकों से मिलती है ज्यादा काम करने की प्रेरणा,जानें ऑफिस में मोटिवेशन के साथ काम करने के शानदार टिप्स
हर व्यक्ति सुबह उठकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत किसी न किसी काम के साथ करता है. लेकिन किसी भी काम को करने के लिए प्रेरणा यानि कि मोटिवेशन (Motivation for Work) की दरकार हर किसी को होती है. काम को शुरू करने से पहले मोटिवेशन पाने के तरीके हर इंसान के अलग हो सकते हैं. हो सकता है, कोई व्यक्ति अपने कार्य का श्रीगणेश करने से पहले कुछ पल गहन अध्ययन करना चाहता है तो वही दूसरा शख़्स अपने काम की शुरुआत से पहले संगीत की कुछ धुनों को सुन कर या फिर गा कर खुद को मोटिवेट करने पर यकीन रखता हो. लेकिन आज हम बात ऑफिस में जाने वाले उस एम्पलॉयी की करने वाले हैं जो अपने जीवन के बेशकिमती समय को हर रोज़ एक कुर्सी पर बैठकर एक ही काम को करने में बीताता है. आखिर ऐसी कौन-सी बातें होती हैं, जो एम्पलॉयी (Employee Motivation) को ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करती हैं. साथ ही जानेंगे कि कैसे एम्पलॉयी ऑफिस में खुद को मोटिवेट कर अपनी प्रोडक्टिविटी को बेहतर बना सकता है.
- मनी (Money): अपनी पसंद के लाइफस्टाईल के साथ जीने का सपना हर शख्स देखता है और उस सपने को पूरा करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता होती है और पैसा कमाने के लिए हर इंसान को काम करने की जरूरत होती है. इसलिए पैसा कमाने का उद्देश्य हर व्यक्ति को ज्यादा और मेहनत से काम करने की प्रेरणा देता है. हर व्यक्ति को अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, इसलिए पैसा एक ऐसा फेक्टर है, जो हर एम्पलॉयी को ज्यादा काम करने की प्रेरणा देता है.
- पैशन: हर इंसान में किसी न किसी काम को लेकर एक खास दिलचस्पी होती है, एक जुनून होता है. जिसे करने के लिए वह अपनी सभी सीमाओं को लांघ सकता है. अगर किसी एम्पलॉयी में अपने काम को पूरा करने का जुनून है और यह वही काम है जिसे वह वास्तव में करना चाहता है, तो उस काम को वह एम्पलॉयी बड़ी मेहनत के साथ पूरा करता है. अब क्योंकि यह काम उस एम्पलॉयी का पैशन है, तो इसे करने के लिए वह हमेशा ही प्रेरित रहता है और यहीं बातें उसे करियर में बहुत आगे लेकर जाती है.
- ऑफिस एंवायरमेंट (Office Environment): हम सभी ने एक बात अपने बुजुर्गों से सुनी है कि संगत का असर जरूर होता है. यानि कि जिस भी तरह के लोगों से आप घिरे होते हैं या जिन लोगों के बीच आप अपना सबसे ज्यादा समय बीताते हैं उनके कुछ गुणों और विचारों से आप भी प्रभावित होते हैं. अब क्योंकि ऑफिस में आप अपने दिन का सबसे ज्यादा समय बीताते हैं तो जाहिर है कि ऑफिस या टीम के सदस्यों का प्रभाव आप पर भी जरूर होगा. अगर ऑफिस में हर एम्पलॉयी मेहनत और लग्नता के साथ काम करते हैं तो इसका असर साथी एम्पलॉयी पर भी जरूर होता है और यहीं से दूसरे एम्पलॉयी को भी ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिलती है.
एम्पलॉयी को मोटिवेट करने के तरीकें:
ऑफिस में एम्पलॉयी को मोटिवेट करने के लिए वैसे तो कई तरह की एक्टविटी का आयोजन समय-समय पर ऑफिस में किया जाता है, लेकिन कुछ खास बातें होती है, जो हर एम्पलॉयी को मेहनत के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती हैं. जैसे कि एक अच्छी लीडरशिप, ऑफिस का खुशहाल माहौल, एम्पलॉयी के प्रति दिखाया जाने वाला भरोसा इत्यादि हर एम्पलॉयी को किसी भी कंपनी के लिए ईमानदार बनाने के साथ ही उसे ज्यादा काम करने के लिए भी प्रेरित भी करता है.
अगर आप एक व्यापारी हैं और आपको बिज़नेस से जुड़ी किसी भी परेशानी का हल पाना है तो आप Problem Solving Course को ज्वाइन कर सकते हैं. दिए गए लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें.