जीवन में कामयाबी चाहते हैं, तो दिमाग से निकाल दें ये चीजें

Remove these things from the mind to succeed in life.

आप अपने आसपास जितने भी असफल लोगों को देखते हैं, उन सभी के दिमाग में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें फॉलो करने के कारण वे कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। इसके विपरीत सभी सफल लोग इन चीजों को कभी भी अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देते। सफल लोग शुरुआत से इन बुरी आदतों को अपने से दूर रखते हैं।

क्या आप भी खुद को भविष्य में सफल इंसान के रूप में देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके पास पैसा, प्रसिद्धि सब कुछ हो, तो इन चीजों को या तो अपने से आज ही दूर कर दें या इनका सही तरीके से इस्तेमाल शुरू कर दें-

मूड नहीं होना :

आप कभी किसी को कोई काम करने को कहते हैं और वह उसे पूरा नहीं कर पाता। उनसे पूछने पर वे कहते हैं कि काम करने का मूड नहीं था। यह एक बुरी और नेगेटिव आदत होती है। यदि आप सभी सफल लोगों के जीवन को एनालाइज़ करें, तो पाएंगे कि उन लोगों ने कभी भी किसी भी मूड में अपना काम करना नहीं छोड़ा। एक बार सरदार पटेल किसी केस के सिलसिले में अदालत में जिरह कर रहे थे, तभी कोई आकर उन्हें एक चिट्ठी देता है। सरदार पटेल वो चिट्ठी पढ़कर रख लेते हैं और पूरा केस ख़त्म करते हैं। उस चिट्ठी में उनकी पत्नी की मौत की खबर थी। अगर वे चाहते, तो कह सकते थे कि उनका मूड ख़राब हो गया है, इसलिए वह केस आगे नहीं लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, यही कारण है कि वे सफल बने।

आत्मविश्वास ना होना :

जब भी लोग कोई नया काम शुरू करते हैं, तो उसकी सफलता उनके आत्मविश्वास पर भी निर्भर करती है। असफल लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है। वे कोई नया काम इसलिए शुरू नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे इस काम को नहीं कर पाएंगे। इसी आत्मविश्वास की कमी के कारण वे अपना स्टार्टअप या अपना नया काम शुरू नहीं कर पाते।

परिणाम की चिंता करना :

असफल लोग किसी भी काम को करने से पहले उसके परिणाम को सोचने लगते हैं और उसी में उलझकर रह जाते हैं। इसके विपरीत हमें किसी भी काम को पूरी लगन और मेहनत से करना चाहिए। श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि हमारे हाथ में सिर्फ कड़ी मेहनत है, उसके परिणाम की चिंता हमें नहीं करनी चाहिए।

डर का सामना करना :

क्या आपने कभी तैरने की कोशिश की है? जब भी आप तैरना सीखते हैं, तो शुरू-शुरू में हमें डर लगता है कि कहीं हम डूब ना जाएँ, अगर हम नहीं तैर पाए तो क्या होगा। लेकिन जब हम इस डर का सामना करने की हिम्मत कर लेते हैं, तो कुछ समय बाद प्रैक्टिस करते-करते हम तैरना सीख जाते हैं। अगर हमें कोई स्टार्टअप या बिज़नेस शुरू करने से पहले असफल होने का डर लगता है, तो भी हमें वो काम शुरू कर देना चाहिए। लगातार मेहनत करते-करते हमारा डर भी खत्म हो जाएगा और हम सफल भी होंगे।

जितने भी कामयाब लोग हैं, उन सभी ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में ही इन आदतों को छोड़ दिया था और यही कारण है कि आज वे लगातार सफलता की सीढियां चढ़ रहे हैं।


आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से कौन सी आदत को आप जल्द ही छोड़ना चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।

Share Now
Share Now