कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप व लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के चलते उद्योग जगत का बुरा हाल हुआ है. इस बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के आतिथ्य और ट्रेवल इंडस्ट्री को सहारा देने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है. Business Tips: क्या आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं? सफल होने के लिए फॉलो करें यह 5 टिप्स

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि महामारी के समय में आतिथ्य और पर्यटन उद्योग को मजबूत बनाने के अपने प्रयास के तहत पर्यटन मंत्रालय ने ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों क्लीयरट्रिप (Cleartrip) और ईज माई ट्रिप (Ease My Trip) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इसका प्राथमिक उद्देश्य उन आवास इकाइयों को व्यापक दृश्यता उपलब्ध कराना है जो ओटीए प्लैटफार्म पर मौजूद साथी एप (सिस्टम फॉर एसेसमेंट, अवेयरनेस एंड ट्रेनिंग फॉर दि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री) पर खुद को स्वप्रमाणित कर चुकी हैं.

समझौता पत्र में दोनों पक्षों को इन इकाइयों को निधि एप पर और उसके साथ ही साथी एप पर पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय पर्यटन उद्योग को कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में भी निर्देश हैं.

इसका उद्देश्य यह भी है कि आवास इकाइयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जाए ताकि कार्रवाई योग्य अंतरदृष्टि हासिल की जा सके और संरचनागत प्रमाणों के आधार पर तथा लक्षित नीतिगत उपाय कर सुरक्षित, सम्मानजनक और टिकाऊ पर्यटन सुनिश्चित किया जा सके.

बयान के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय और ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियां पर्यटन क्षेत्र में रणनीतिक और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करने और विकसित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगीं ताकि चिन्हित क्षेत्रों में समुचित लाभ प्राप्त किए जा सकें.