नई दिल्ली: आर्थिक सुस्ती और कोरोना वायरस महामारी को पीछे छोड़ते हुए केंद्र सरकार के ई-मार्केट प्‍लेस मंच जीईएम (Government e-Marketplace) पर रजिस्टर्ड स्टार्टअप कंपनियों की संख्या एक साल में दोगुना से अधिक हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गवर्नमेंट ई-मार्केट प्‍लेस यानि जीईएम (https://gem.gov.in) पर मौजूद स्टार्टअप को सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से भी ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं.

अधिकारिक बयान के मुताबिक जीईएम पर रजिस्टर्ड स्टार्टअप की संख्या दोगुना होकर 7,438 हो गई है. जबकि स्टार्टअप ने मार्केटप्लेस के माध्यम से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर पूरे किए हैं. जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तल्लीन कुमार ने पीटीआई से कहा ‘‘अब हमारे पोर्टल पर 48,038 खरीदार, 7.42 लाख विक्रेता, 2.42 लाख सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम (Micro and Small Enterprises), 7438 स्टार्टअप, 10,252 उत्पाद श्रेणियां, 173 सेवा श्रेणियां है. एक साल पहले खरीदारों की संख्या 40,275, विक्रेताओं की संख्या 2.98 लाख, एमएसएमई की संख्या 59,536 और स्टार्टअप की संख्या 3,509 थी.’’ उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और एमएसएमई जैसे विक्रेता समूहों को बाजार पहुंच के जरिये हम मेक इन इंडिया पहल को भी प्रोत्साहन दे रहे हैं.

गवर्नमेंट ई-मार्केट प्‍लेस यानी जीईएम राष्‍ट्रीय सार्वजनिक खरीददारी पोर्टल है जो केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों, स्‍वायत्त संस्‍थानों और स्‍थानीय निकायों की सभी खरीददारी जरूरतों के समस्‍त समाधान उपलब्‍ध कराता है. केंद्र सरकार के मंत्रालयों तथा विभागों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम की शुरुआत पायलट योजना के तौर पर 9 अगस्त 2016 में की गई थी. जीईएम ने प्रौद्योगिकी के उपयोग और खरीददारी को संपर्क रहित, कागज रहित और कैशलेस बनाकर सार्वजनिक खरीदारी का स्‍वरूप बदल दिया है.