Indian Economy to Bounce Back: भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने बड़ी भविष्यवाणी की है. एजेंसी ने कहा है कि G-20 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में चीन, भारत और इंडोनेशिया ऐसे देश हैं जो 2020 की दूसरी छमाही में GDP में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनके अनुसार इन देशों की GDP में अच्छी तेजी आएगी. बता दें कि कोरोना काल में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि एजेंसी ने भारत की आर्थिक वृद्धि में 2020 में 3.1 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान को बरकरार रखा है. मूडीज ने वैश्विक परिदृश्य 2020-21 पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘‘विकसित देशों के मुकाबले उभरते बाजार वाले देशों के लिये आर्थिक परिदृश्य अधिक चुनौतीपूर्ण है. तुलनात्मक आधार पर जी-20 के उभरते देशों में चीन, भारत और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक जीडीपी में तेजी आएगी.’’

बता दें कि अगले साल यानी 2021 के लिये मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है. वैसे भारत का ग्रोथ रेट 2019-20 में 4.2 प्रतिशत रहा था. ये पिछले 11 साल का न्यूनतम स्तर है. मूडीज ने कहा कि आर्थिक पुनरूद्धार जारी है लेकिन इसका बना रहना वायरस को काबू किये जाने पर निर्भर करेगा.

रिपोर्ट में G-20 देशों की अर्थव्यवस्था के लिये 2020 में वृद्धि दर में 4.6 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. वहीं 2021 में इसमें 5.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया गया है. मूडीज ने कहा कि इस साल चीन को छोड़कर जी-20 के सभी देशों में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आएगी.

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषण की थी.