हर इंसान अपनी इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर इन्वेस्टमेंट करना चाहता है, लेकिन उसके बारे में उसे सही से जानकारी नहीं होती है। हमारे देश में ऐसी एजुकेशन नहीं मिलती, जहाँ लोगों को इन्वेस्टमेंट और उससे जुड़े रिस्क के बारे में जानकारी हो। इन्वेस्टमेंट चाहे जो भी हो, शेयर, म्यूच्यूअल फंड, गोल्ड, प्रॉपर्टी या कुछ और, उसके पहले उसके  हर पहलु का बारीकी से निरीक्षण करना बेहद आवश्यक होता है।

यदि आप भी अपनी इनकम में से कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसमें ज्यादा नुकसान ना हो, तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं –

इन्वेस्टमेंट को समझने का प्रयास करें :

कभी भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले हमें उसे समझने का प्रयास करना चाहिए। हम किसी भी जगह इन्वेस्ट क्यों करना चाहते हैं, इन्वेस्टमेंट से हमें टैक्सेज आदि में क्या फायदा हो सकता है, इन सब चीजों को सीखने का प्रयास करना चाहिए। जब हम यह सब सीखते हैं, तो हम अच्छे से निर्णय ले पाते हैं और हमारे इन्वेस्टमेंट के सिक्योर होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं।

इमरजेंसी फंड बनाइये :

कभी भी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले हमारे पास एक इमरजेंसी फंड ज़रूर होना चाहिए, ताकि कोई इमरजेंसी आने पर हम इस फंड का इस्तेमाल कर सकें। भविष्य में क्या होगा, इसका कोई पता नहीं होता, आपका काम कैसे चलेगा, नौकरी कितने दिन रहेगी, घर में किसका स्वास्थ्य कब खराब हो जाएगा। ऐसे में पैसों की ज़रूरत आपको कब पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता। इसलिए इमरजेंसी फंड ज़रूर तैयार रखें। ताकि आपको किसी पर निर्भर न रहना पड़े। भविष्‍य में होने वाले किसी अप्रत्‍याशित खर्च के लिए अलग से पर्याप्‍त फंड ज़रूर रखना चाहिए।

हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस करवाएं :

कहा जाता है - पहला सुख निरोगी काया। हमें भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए अपनी फैमिली का हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। जब हेल्थ इंश्योरेंस होगा, तो किसी बीमारी के समय आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसके आलावा ईश्वर ना करे अगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाए, तो आपके बाद आपके परिवार वालों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हमें टर्म इंश्योरेंस भी करवा लेना चाहिए। हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस होने से आपका परिवार बिमारियों से और किसी अनहोनी से सुरक्षित रह सकता है।

अलग अलग चीजों में इन्वेस्ट करिये :

जब कोई इंसान इन्वेस्टमेंट शुरू करता है, तो वह एक गलती करता है कि वह सिर्फ एक ही जगह सारा इन्वेस्टमेंट कर देता है। इसकी बजाय अलग-अलग जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। इसके लिए आपको अलग-अलग शेयर्स में, म्यूच्यूअल फंड में, गोल्ड और अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट  करना चाहिए। ताकि अगर किसी एक जगह नुकसान हो, तो आपका सारा पैसा नुकसान में नहीं होगा।

इन्वेस्टमेंट टिप्स पर सोच समझकर ध्यान दें :

इन्वेस्टमेंट करने से पहले हम सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि इंटरनेट पर मौजूद इन्वेस्टिंग टिप्स को सुनकर अपने फैसले करते हैं। कम्पनियां अधिकतर अपने फैवर में बात करने के लिए पैसा खर्च करती हैं। लोग इन कम्पनियों से पैसा लेकर इनके बारे में आर्टिकल्स, पोस्ट और वीडियो बनाते हैं। ऐसे में कभी भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स को देखकर या किसी की इन्वेस्टिंग टिप्स के आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए।

आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों, यदि आपकी कोई इनकम है या आपके पास कुछ सेविंग्स हैं, तो उसे आपको इन्वेस्ट ज़रूर करना चाहिए। लेकिन इन्वेस्टमेंट करने से पहले यदि इन टिप्स को आप ध्यान में रख लेते हैं, तो आपके नुकसान की सम्भावना कम हो जाती है।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और इनमें से आप कौन सी टिप्स तुरंत अपनाएंगे, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।