आज हर व्यक्ति शेयर मार्केट में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। हर व्यक्ति यही सोच कर मार्केट में निवेश करता है उसे जल्दी से जल्दी अच्छा रिटर्न मिल सके। लेकिन शेयर मार्केट में जल्दी करने वाले अक्सर जोखिम का शिकार होते हैं और उन्हें काफी नुकसान भी होता है। शेयर मार्केट में सही निवेश की पहली सीढ़ी है ऐसे शेयर्स का चुनाव जो लंबे समय के दौरान अच्छा मुनाफा देने की संभावना रखते हों। यदि आप सही शेयर चुनते हैं तो आपको फायदा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अक्सर लोग एक-दूसरे की देखा-देखी शेयर मार्केट में निवेश कर देते हैं जिससे उन्हें घाटा ही घाटा होता है। सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि शेयर मार्केट कोई खज़ाना नहीं है जिसे आप हाथ लगाते ही ले लेंगे। इसमें आपको धैर्य रखना होगा। शॉर्ट टर्म की बजाय लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना सही होगा। राधाकृष्ण दमानी, राकेश झुनझुनवाला जैसे शेयर मार्केट के दिग्गजों ने भी अपने बिज़नेस (Business) करियर की शुरूआत कम रूपये और लॉन्ग टर्म प्लान के साथ की थी और आज वो करोड़ों रूपये इस मार्केट से कमा चुके हैं। अगर आप भी कम से कम जोखिम में बाजार से बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे जिनका ध्यान रख आप शेयर मार्केट में निवेश करने की योजना बना सकते हैं और अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
1. कम कीमत और अच्छी क्वॉलिटी के शेयर में करें निवेश
शेयर मार्केट में अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि हाल के वर्षों में किस शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है। निवेश की सुरक्षा के लिहाज से कम से कम 500 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी पर ध्यान देना एक अच्छी रणनीति साबित हो सकती है। इसके अलावा शेयर का प्राइस अर्निंग टू ग्रो यानी PEG रेश्यो एक से कम होना चाहिए। इससे कंपनी के शेयर की सही वैल्यूएशन का पता चलता है। आप इसका भी ध्यान रख सकते हैं। अगर कंपनी हर लिहाज से बेहतर भविष्य वाली नज़र आ रही है फिर भी उसके शेयर अपनी बुक वैल्यू के मुकाबले कम कीमत पर मिल रहे हैं, तो उसमें आगे चलकर अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। ऐसे शेयर में यह भी जरूर देखना चाहिए कि उसका डेट-इक्विटी रेश्यो 1.5 से कम हो और हाल के सालों में रिटर्न ऑन नेट वर्थ 10 फीसदी से अधिक रहा हो। आप इन शेयर्स पर पैसा लगा सकते हैं।
2. नियमित निवेश करते रहें
अगर आप शेयर मार्केट से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बाजार में नियमित निवेश करते रहें। मार्केट में कब तेजी होगी या कब गिरावट इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। आप नियमित निवेश या एसआईपी करते हैं। चाहें वो शेयर हो या म्यूचुअल फंड। इस तरह आपकी शेयर प्राइज एवरेज होकर सही रेट पर आ जाएगी। आप किसी एक शेयर में पूरा पैसा न लगाएं। बल्कि कोशिश करें अलग अलग सेक्टर की मजबूत कंपनियों को पकड़ें। जैसे ऑटो, बैंक, आईटी सेक्टर के अच्छे शेयरों में अपना पैसा इनवेस्ट करें। एक ही शेयर या म्यूचुअल फंड में पूरा पैसा न लगाएं। इससे जोखिम का खतरा कम हो जाएगा। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सही से जानकारी जुटाना जरूरी है। शेयर मार्केट के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये विडियो देख सकते है।
3. स्टॉक चुनने का आधार देंखे
हर कंपनी में निवेश के पहले यह देखना होता है कि वह निवेश के लायक कंपनी है या नहीं। हर निवेशक को अपने हिसाब से अपने पसंदीदा शर्तें बनानी होती हैं जिनके आधार पर वह निवेश करेगा। जो कंपनी आपके निवेश की शर्तों को पूरा करती है उसमें निवेश किया जा सकता है। हर निवेशक अपने अनुभव के आधार पर यह शर्तें तय करता है। लेकिन यह ध्यान देना चाहिए कि यह शर्तें किसी तर्क पर आधारित हों। निवेश के लिए बेहतर शेयर के चुनाव की एक और कसौटी अच्छा डिविडेंड भी हो सकता है। डिविडेंड यानी मुनाफे का वो हिस्सा जो कंपनी अपने शेयरधारकों में बांटती है। लगातार डिविडेंड से न सिर्फ शेयरधारक को सीधे-सीधे निवेश पर रिटर्न मिलता है, बल्कि इससे कंपनी की अच्छी वित्तीय सेहत का भी पता चलता है। निवेश से पहले कंपनी के पिछले 5 साल का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड देखना चाहिए। तभी आपकी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सकती है। कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि इंसान हताश-परेशान हो जाता है और कई बार डिप्रेशन का शिकार भी हो जाता है। ऐसे में आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) से संपर्क करना चाहिए क्योंकि मोटिवेशनल स्पीकर अपने तजुर्बे के आधार पर आपकी मदद कर सकता है। शेयर मार्केट में कुछ नुकसान होने पर डिमोटिवेट होना स्वभाविक है।
इन तमाम कसौटियों पर खरा उतरने वाला शेयर आने वाले दिनों में कम जोखिम में अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है। आप इन बातों का ध्यान रख सही जगह निवेश कर सकते हैं। जिससे मार्केट के गिरने का असर आप पर नहीं पढ़ेगा और आपका रिटर्न बढ़ता जाएगा। इनके अलावा शेयर से जुड़ी खबरों पर आप हमेशा नजर बनाएं रखें और सोच समझ कर ही निवेश करें।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।